अपने आहार में सब्जियों को भी शामिल करें। सभी वेरायटी की वेजिटेबल्स को अपने आहार में शामिल करना जरूरी है जैसे हरी, लाल और ऑरेंज रंग की सब्जियां और स्टार्ची वेजिटेबल आदि। इसके साथ ही केंनड की जगह फ्रेश सब्जियां खरीदें।
और पढ़ें: हेल्थ इश्यू के साथ प्रेग्नेंसी को कैसे किया मैनेज, शेयर किया आंचल ने अपना अनुभव हमारे साथ
प्री-प्रेग्नेंसी डायट में फल (Fruits)
फल भी इस दौरान आपके और आपके शिशु के लिए फायदेमंद हैं। मौसम के अनुसार ताजे फलों का सेवन करें जैसे सेब, केले, अनार, मौसमी, अंगूर आदि। अगर आपको फल ऐसे पसंद नहीं हैं, तो आप इनकी स्मूथीज या जूस का मजा ले सकती हैं।
डेयरी उत्पाद (Dairy Product)
दूध और दूध से बने कई खाद्य पदार्थ शिशु और आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं। ऐसे डेयरी उत्पादों का सेवन करें, जो फैट-फ्री या लो-फैट हों लेकिन जिनमें कैल्शियम की मात्रा अधिक हो।
प्री-प्रेग्नेंसी डायट में प्रोटीन (Protein)
प्री-प्रेग्नेंसी डायट (Pre-pregnancy diet) में लीन प्रोटीन को चुनें। लो फैट, लीन मीट या पोल्ट्री आपके लिए लाभदायक होगी। आप फिश, नट्स, सीड्स, मटर और बीन्स आदि से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं। इस कंडिशन में नट ऑयल्स, ऑलिव, फिश, एवोकाडो आदि का सेवन करना भी आपके लिए लाभदायक होगा। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें। अब जानते हैं कि प्री-प्रेग्नेंसी डायट (Pre-pregnancy diet) में किन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए?

और पढ़ें: प्री-प्रेग्नेंसी में आयरन सप्लिमेंट्स: बेबी और मां दोनों के लिए हो सकते हैं फायदेमंद
प्री-प्रेग्नेंसी डायट में किन चीजों को शामिल न करें?
प्री-प्रेग्नेंसी के दौरान जहां कुछ चीजों का सेवन करना लाभदायक है, वहीं कुछ चीजों को नजरअंदाज करने में ही आपकी भलाई है। इस स्थिति में इन चीजों का सेवन करने से पूरी तरह से बचना चाहिए, जैसे:
- ऐसे आहार का सेवन करने से बचें, जिनमें हानिकारक बैक्टीरिया हों और जिन्हें स्टिल बर्थ या गर्भपात से जोड़ा जाता है, जैसे कच्चे या अधपके मीट, फिश, एग आदि।
- ऐसी फिशेज का सेवन करने से भी बचें, जिनमें मरकरी (Mercury) हो।
- कैफीन और एल्कोहॉल का सेवन करना बंद कर दें या इनका सीमित मात्रा में सेवन करें।
- ट्रांस-फैट या बैड फैट का सेवन भी कम मात्रा में करें जैसे बिस्कुट, केक आदि।
- चीनी और अधिक मीठी चीजों को भी नजरअंदाज करें।
- अपने आहार में वेजिटेबल ऑयल्स जैसे सोयाबीन ऑयल, सनफ्लावर ऑयल, ऑलिव ऑयल आदि को शामिल करें। लेकिन इनकी मात्रा कम ही रखें।
- अधिक तले-भूनें, मसालेदार आहार को लेने से भी बचें।