जैसे ही प्रसव का समय नजदीक होता है, हमारा शरीर खुद को प्रसव के लिए तैयार करता है और कुछ अतिरिक्त फ्लूइड को शरीर से बाहर निकालता है। पसीना, लूज बॉवेल मूवमेंट और मूत्र त्याग का अधिक होना आदि प्रेग्नेंसी के अंतिम दिनों में सामान्य है। यह भी इस दौरान वजन के कम होने का कारण हो सकते हैं। इसके साथ ही होने वाली मां शिशु और नए जीवन के लिए कई तरह की तैयारियां करने में व्यस्त रहती है। जिससे आप पहले की तुलना में अधिक कैलोरी बर्न कर रही होती है। अधिक कैलोरी बर्न से भी वजन कम हो सकता है।
एमनियॉटिक फ्लूइड (Amniotic fluid)
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड (Amniotic fluid) कम होना शुरू हो जाता है। ऐसा उस स्थिति से भी पहले होता है, जब वॉटर बैग ब्रेक होता है। ऐसे में एमनियॉटिक फ्लूइड (Amniotic fluid) के कम होने का अर्थ है शरीर से वॉटर का वजन कम होना। इस दौरान आपको बार-बार बाथरूम जाने की इच्छा हो सकती है क्योंकि गर्भ में शिशु का सिर ब्लेडर को प्रेस करता है। जिससे आपको बार-बार बाथरूम जाना पड़ता है। यह भी आपके वजन कम होने की एक वजह हो सकती है।
और पढ़ें: मूड स्विंग्स केवल गर्भावस्था ही नहीं, बल्कि टाइप 1 डायबिटीज का संकेत भी हो सकता है
बदलती ईटिंग हैबिट्स (Changing eating habits)
बहुत सी गर्भवती महिलाएं थर्ड ट्रायमेस्टर के दौरान अपनी ईटिंग हैबिट्स में बदलाव महसूस करती हैं। जैसे ही भ्रूण विकसित होता है, इससे होने वाली मां का स्टमक प्रेस होता है। जिससे वो कई बार भूख में कमी या थोड़ी मात्रा में खाने के बाद ही पेट के भरे होना को महसूस करती हैं। ऐसे में अगर आप जरूरत से कम कैलोरीज का सेवन करती हैं, तो इसकी वजह से भी वजन कम हो सकता है। ऐसे मैं रोजाना स्मॉल मील्स और स्नैक्स लेकर इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका शिशु पर्याप्त पोषण प्राप्त कर रहा है।
प्रसव के समीप के दिनों में आपको बार-बार अपने डॉक्टर से मिलने और जांच की जरूरत होती है। इस दौरान आप अपने डॉक्टर से वजन कम होने के बारे में भी बात करें। आपके डॉक्टर जांच के बाद आपको यह बता सकते हैं कि इस दौरान आपका वजन कम होना सामान्य है या नहीं? अगर आपके वजन के कम होने का कारण आपकी भूख में कमी है, तो वो आपको इसके बारे मे भी कुछ खास टिप्स दे सकते हैं।
अगर आपके मन में यह सवाल है कि क्या प्रेग्नेंसी के आखिरी पड़ाव में वेट लॉस (Weight Loss at the End of Pregnancy) का प्रभाव शिशु पर पड़ सकता है? तो इसका उत्तर है नहीं। इस दौरान वजन के कम होने का आपके शिशु पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन, फिर भी अगर इस समय वजन कम होता है तो डॉक्टर से बात अवश्य करें। अब जानिए इस कंडिशन में वजन के कम होने की समस्या से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में।

और पढ़ें: गर्भावस्था के लिए आवश्यक हैं गोनाडोट्रॉपिन्स, जानिए इनके प्रकार के बारे में