मानसून हार्वेस्ट ओट्स क्लस्टर्स एंड रागी फ्लेक्स (Monsoon Harvest Oats Clusters & Raagi Flakes)
अगर आप अपने बच्चों के लिए हेल्दी सिरिअल (Healthy Cereal for Kids) खोज रहे हैं तो रागी, ओट्स और फ्लेक्स सीड से बने यह सिरिअल उन के लिए बेहतरीन हो सकते हैं। यह कई दिलचस्प फ्लेवर्स में भी उपलब्ध है जैसे स्ट्रॉबेरी। इसे बच्चों के स्वाद के अनुसार बनाया गया है। यह सिरिअल फायबर से भरपूर हैं। इनमें कोई आर्टिफिशियल रंग, स्वीटनर या प्रिजर्वेटिव्स नहीं है। यही नहीं यह एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन व मिनरल का भी एक अच्छा स्त्रोत है। इन्हें आप अपने बच्चे को ठंडे दूध में डाल कर और फलों व मेवों से सजा कर दें। यह नाश्ता पूरी तरह से वीगन और ग्लूटेन फ्री है। ऑनलाइन इस सिरिअल का एक किलोग्राम का पैकेट आपको ऑनलाइन लगभग 600 रुपये में मिलेगा। लेकिन, इन्हें अपने बच्चे को देने से पहले डॉक्टर से अवश्य राय ले लें।
और पढ़ें : बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं बेस्ट बेबी फूड ब्रांड्स, तो ये आर्टिकल कर सकता है मदद
केलॉग ‘स कॉर्न फ्लेक्स ओरिजिनल (Kellogg’s Corn Flakes Original)
बच्चों के लिए हेल्दी सिरिअल (Healthy Cereal for Kids) में आप इसे भी शामिल कर सकते हैं। यह सिरिअल आयरन,विटामिन सी और फोलेट में भरपूर हैं। यही नहीं, यह प्राकृतिक रूप से कोलेस्ट्रॉल फ्री है। इसमें फैट भी बहुत कम मात्रा में है। इसे कॉर्न से बनाया गया है। यह आपके बच्चे के सुबह के नाश्ते के लिए आसान और क्विक विकल्प है जो बहुत जल्दी बन जाता है। ऑनलाइन आपको यह 1.2 kg का पैकेट 420 रुपये में मिलेगा। लेकिन, अपने बच्चे को कोई भी चीज बिना डॉक्टर की सलाह के न दें।
नेस्ले सेरेग्रो ग्रोइंग अप मल्टीग्रेन (Cereal Nestle Ceregrow Growing Up Multigrain)
यह न्यूट्रिएंट्स से भरा सिरिअल मल्टीग्रेन, मिल्क और फलों के गुणों से भरपूर है। इस सिरिअल को दो से पांच साल के बच्चे के लिए बेहतरीन माना गया है। नेस्ले का यह प्रोडक्ट आयरन से भरपूर है और इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और मिनरल्स भी पर्याप्त मात्रा है। यह सब बच्चों कि ग्रोथ और विकास के लिए मददगार हैं। प्रिजर्वेटिव्स और फ्लेवर्स से फ्री होने के कारण यह बच्चों के लिए हेल्दी सिरिअल (Healthy Cereal for Kids) का अच्छा विकल्प है। इसका 300g का पैकेट आपको लगभग 280 रुपये का पड़ेगा। डॉक्टर की राय के बिना इन्हें अपने बच्चों को देने से बचें।
और पढ़ें : 3 साल के बच्चे को बिजी रखने के आसान टिप्स
स्लर्प फार्म ऑर्गनिक बेबी सिरिअल (Slurrp Farm Organic Baby cereal)
बच्चों के लिए हेल्दी सिरिअल (Healthy Cereal for Kids) में आप स्लर्प फार्म ऑर्गनिक बेबी सिरिअल को भी शामिल कर सकते हैं ।यह सिरिअल रागी से बना है और रागी में कैल्शियम भरपूर मात्रा म पाया जाता है। इस उम्र में बच्चों की हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए उनका कैल्शियम का सेवन करना बहुत आवश्यक है। इसमें आयरन भी मात्रा में है। इसमें मैदा, ट्रांसफैट या प्रिजर्वेटिव्स के ना होने से यह पूरी तरह से बच्चों के लिए सुरक्षित है। इनमें आर्टिफिशियल रंग या फ्लेवर भी नहीं है। यह सिरिअल पूरी तरह से ऑर्गनिक है। ऑनलाइन इसके 200 ग्राम का पैकेट लगभग तीन सौ रुपये का है।
और पढ़ें : टोडलर ग्रोथ स्पर्ट्स : बच्चे की ग्रोथ के महत्वपूर्ण चरण, जानिए विस्तार से!
ज़िन्गावीटा मल्टी मिलेट म्यूस्ली (Zingavita Multi Millet Muesli)
माता-पिता ले किए बच्चों के आहार के लिए चिंतित होना स्वाभाविक है। खासतौर पर अगर आपका बच्चा खाने-पीने में नखरे करता है। बच्चों के लिए न्यूट्रिशियस और टेस्टी ब्रेकफास्ट में इन सिरिअल्स को भी आप शामिल कर सकते हैं। यह सिरिअल साबुत अनाज जैसे रागी, ओट्स, ब्राउन राइस से बने हैं। यही नहीं, इसमें मेवे और सीड्स आदि भी शामिल हैं। यही नहीं यह सिरिअल न्यूट्रिएंट्स से भी भरपूर है जैसे प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स आदि। ऑनलाइन इसका 375g पैक लगभग 260 रुपये का है।