शिशु के जन्म के बाद जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी आप अपनी मदद के लिए किसी को अपने पास रखें। बर्थ प्लान में यह योजना भी बना लें कि जब आप थकी होंगी तो आपकी मदद कौन कर सकता है। यदि आपकी सास, मां, बहन या परिवार का कोई सदस्य तैयार है, तो उनके साथ पहले से ही घर के कामकाज और रसोई की जिम्मेदारियों को लेकर योजना बना लें। अगर घर में कोई मौजूद न हों तो इन-हाउस मेड का विकल्प चुन सकती हैं।
और पढ़ें : गर्भावस्था में पालतू जानवर से हो सकता है नुकसान, बरतें ये सावधानियां
6. बर्थ प्लान में इस बात को न करें इग्नोंर
नन्हें शिशु के स्वागत के लिए केवल आप और आपके पति को ही बदलाव करने की जरुरत नहीं है, बल्कि आपके पेट्स को भी इसके लिए तैयार होना पड़ता है। यदि आपका पालतू कुत्ता या बिल्ली आपके बिस्तर पर सोता रहा है तो उनके सोने का इंतजाम घर में किसी और जगह कर दें। ताकि उन्हें कमरे से बाहर रहने की आदत हो जाए।
बर्थ प्लान प्रसव और लेबर के दौरान तथा डिलिवरी के बाद की प्राथमिकताओं का एक रिकॉर्ड होता है। जो आपके डॉक्टर या परिवार को आपकी मानसिक स्थिति और तैयारियों के बारे में अवगत कराता है।
अगर आप सिजेरियन डिलिवरी के जरिए शिशु को जन्म देने वाली हैं और आपको पहले से ही इसकी जानकारी है तो आप सी-सेक्शन बर्थ प्लान (C-section birth plan) कर सकती हैं।
और पढ़ें: हनीमून के बाद बेबीमून, इन जरूरी बातों का ध्यान रखकर इसे बनाएं यादगार
सी-सेक्शन बर्थ प्लान के दौरान कुछ बातों का रखें ध्यान (Tips for C-section birth plan)
अगर आपका सिजेरियन इलेक्टिव है तो आप सी-सेक्शन बर्थ प्लान कर सकती हैं। आपको इसके लिए हॉस्पिटल नर्स से बात करनी होगी जैसे कि-
अगर आप सबसे पहले अपने बच्चे से बात करना चाहती हैं तो इसके लिए भी सी-सेक्शन बर्थ प्लान करते वक्त तैयारी कर सकती हैं ताकि सभी डॉक्टर्स कुछ समय के लिए आवाज न करें। सर्जरी के दौरान खून की कमी होने पर खून चढ़ाने की जरूरत होती है। आप ऐसे व्यक्ति को भी अपने साथ ला सकती हैं जिसका ब्लड ग्रुप (Blood Group) आपसे मिलता हो। वैसे तो डॉक्टर अपने पास इंतजाम रखते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा कर सके तो भी ठीक है। सी-सेक्शन बर्थ प्लान करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें। हम उम्मीद करते हैं कि बर्थ प्लान पर आधारित यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। बर्थ प्लान के सबंध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए डॉक्टर से पहले ही कंसल्ट कर लें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।