
यह तो थे लो इंपेक्ट कार्डियो एक्सरसाइजेज (Low Impact Cardio Exercises) के कुछ उदाहरण। अब जानिए कि कुछ अन्य व्यायामों के बारे में, जिन्हें आप इस श्रेणी में शामिल कर सकते हैं। कई अन्य लो इंपेक्ट कार्डियो एक्सरसाइजेज (Low Impact Cardio Exercises) भी हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं। अगर आप एक ही तरह के व्यायाम से तंग आ गए हैं, तो कुछ अन्य वर्कआउट आपके काम आ सकते हैं, जैसे:
साइकिलिंग/बाइक राइडिंग (Cycling/bike riding)
साइकिलिंग/बाइक राइडिंग नॉन वेट बेअरिंग व्यायाम है, जो हाय इंटेंसिटी इंटरवेल ट्रेनिंग वर्कआउट (High Intensity Interval training workout) प्रोवाइड कर सकते हैं।
रोलरब्लेडिंग (Rollerblading)
मिनिमम जॉइंट जारिंग (Minimum joint jarring) के साथ स्केट्स आपकी टांगों की टोनिंग के लिए बेहतरीन हैं। इसके साथ ही यह सच में मजेदार भी होते हैं। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो दोनों में इसे शामिल किया जा सकता है।
स्विमिंग (Swimming)
स्विमिंग से भी पूरे शरीर का व्यायाम होता है और इसके साथ ही यह भी बेहद मजेदार वर्कआउट है। अब जानिए कि लो इंपेक्ट कार्डियो एक्सरसाइजेज (Low Impact Cardio Exercises) के लिए किन चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है?
और पढ़ें: कार्डियो किकबॉक्सिंग: वजन कम करने का आसान और इफेक्टिव उपाय है यह एक्सरसाइज
लो इंपेक्ट कार्डियो एक्सरसाइजेज को करते हुए इन चीजों का रखें ख्याल
लो इंपेक्ट कार्डियो एक्सरसाइजेज (Low Impact Cardio Exercises) को करना बेहद आसान है, लेकिन फिर भी इन्हें करते हुए कुछ खास चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जैसे:
और पढ़ें: मस्कुलर स्ट्रेंथ एक्सरसाइजेज: मसल्स स्ट्रेंथ में यह व्यायाम निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका
Quiz : फिटनेस के बारे में कितना जानते हैं, इस क्विज को खेलें और जानें।
यह तो थी लो इंपेक्ट कार्डियो एक्सरसाइजेज (Low Impact Cardio Exercises) के बारे में जानकारी। लो इंपेक्ट कार्डियो एक्सरसाइजेज (Low Impact Cardio Exercises) को सप्ताह में कई बार किया जा सकता है। ताकि, आपके कार्डियोवैस्कुलर एंड्यूरेंस (cardiovascular Endurance) और स्ट्रेंथ में सुधार हो। इसके साथ ही इन्हें करते हुए आप अपने शरीर की सुनें। अगर आपको लगता है कि कुछ किसी एक्सरसाइज को करते हुए आपको दर्द या अन्य समस्या हो रही है, तो तुरंत उसे करना छोड़ दें और डॉक्टर की सलाह लें। इसके साथ ही इस व्यायाम को करने से पहले भी डॉक्टर या किसी एक्सपर्ट की सलाह और मार्गदर्शन जरूरी है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।