चाहे करियर हो या फिटनेस, आलिया का सफर काफी इंस्पिरेशनल रहा है। जितने चर्चे उनकी फिल्मों के होते हैं, उतने ही चर्चे आलिया भट्ट की फिटनेस के भी हैं। इंडस्ट्री में आलिया की गिनती सबसे फिट एंड स्लिम हीरोइनों में होती है। हर कोई उनके फिटनेस के पीछे का राज जानना चाहता है।