backup og meta

कैटरीना कैफ जैसी पतली कमर पानी है, तो जानें उनके ये फिटनेस सीक्रेट

कैटरीना कैफ जैसी पतली कमर पानी है, तो जानें उनके ये फिटनेस सीक्रेट

कैटरीना कैफ, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो न केवल अच्छी दिखती हैं, बल्कि उनका फिगर भी कमाल का है। उनके जैसी बॉडी पाने की इच्छा हर लड़की को रहती है। लेकिन, उनकी तरह सुंदर दिखना, पतली कमर पर टोंड बॉडी पाना कोई आसान बात नहीं है। इसके लिए कैटरीना कड़ी मेहनत करती हैं। इसमें कैटरीना और उनकी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला कोई कसर नहीं छोड़तीं। अगर आप भी कैटरीना कैफ की तरह की बॉडी और पतली कमर पाना चाहती हैं, तो आज हम आपसे कैटरीना के फिटनेस सीक्रेट शेयर करने जा रहे हैं, ताकि आपको भी मदद मिल सके।

कैटरीना अपनी फिटनेस के लिए योग, स्विमिंग, जॉगिंग और जिम सभी का सहारा लेती है। इसके साथ ही, उनका आहार भी संतुलित होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कैटरीना का वजन पहले अधिक था लेकिन, उसके बाद उन्होंने जब एक आइटम सॉन्ग के साथ कमबैक किया, तो सबको चौंका दिया। इस सॉन्ग में न केवल उन्होंने अपना वजन कम किया था बल्कि, उनके एब्स और बॉडी भी कमाल के थे। जानिए कैटरीना की पतली कमर का फिटनेस सीक्रेट।

और पढ़ें : पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बेस्ट हैं स्क्वैट्स, जानिए कैसे

1. कार्डियो

कैटरीना कैफ फिट रहने के लिए अपने व्यायाम पर पूरा ध्यान रखती है। कसरत के लिए वो पर्याप्त समय निकालती है। स्विमिंग, जॉगिंग, डांसिंग आदि भी कार्डियो के ही प्रकार है। कैटरीना कैफ जिम में अन्य कसरत करने के साथ-साथ हफ्ते में दो बार स्विमिंग करती हैं। स्विमिंग उनका पसंदीदा व्यायाम है। रोजाना सुबह जॉगिंग करना भी उनके फिटनेस सीक्रेट में शामिल है। इस बारे में उन का कहना है कि रोजाना जॉगिंग करना बॉडी शेप को बनाये रखने के लिए बेहद आवश्यक है, इसके साथ दिमाग भी फ्रेश रहता है।

और पढ़ें : ले रहे हैं मेराथॉन या लंबी दौड़ में हिस्सा? फॉलो करें डॉक्टर की ये गाइडलाइंस

2. योग

योग भी कैटरीना के फिटनेस सीक्रेट में शामिल है। अन्य तरह के व्यायाम करने या जिम जाने के साथ-साथ वो योग भी करती है। वो हफ्ते के कुछ दिन योग के लिए भी समय निकालती हैं। योग करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं और इसके साथ ही शांति भी मिलती है। पतली कमर और टांगों व बाजुओं को सुडौल बनाने में भी योग सहायक है।

और पढ़ें : लाफ लाइंस से छुटकारा दिलाएंगी ये एक्सरसाइज

3. क्रंचेस

कैटरीना की ट्रेनर यास्मीन का कहना है कि कैटरीना अपने वर्कआउट में क्रंचेस जरूर करती हैं। क्रंचेस करने से शरीर का ऊपरी हिस्सा मजबूत और सुडौल बनता है। अक्सर कैटरीना क्रंचेस करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। 

आइए जानते हैं कि क्रंचेस कैसे करें : 

बेसिक क्रंचेस- एक्सरसाइज मैट पर पीठ के बल लेट जाएं। अपने घुटनों को मोड़ ले। ध्यान रहे कि पैर जमीन पर एकदम सीधे रहें। अब अपने आर्म्स को अपनी चेस्ट के सामने क्रॉस कर लें। अब अपनी शोल्डर ब्लेड्स को एक स्मूद, कंट्रोल्ड मोशन के साथ मैट से उठा लें। एक स्लो, स्थिर मोशन के साथ खुद को पीछे की तरफ नीचे करते जाएं।

रिवर्स क्रंच- अपनी आर्म्स को साइड में रखकर, अपनी पीठ के बल लेट जाएं। अपने घुटनों को अपनी हिप्स के ऊपर लाने के लिए, अपने पैरों को 90 डिग्री एंगल तक उठाएं। अपनी हिप्स और टैलबोन को मैट से ऊपर उठाएं। अपने हिप्स को कंट्रोल्ड मोशन के साथ जमीन पर नीचे ले जाएं। रिवर्स क्रंच एक्सरसाइज आराम से करें। 

साइड क्रंच- अपने घुटनों को झुकाकर, अपनी पीठ के बल लेट जाएं। फिर, अपने लेफ्ट साइड पर अपने दोनों पैरों की नीचे लाएं। अपने हाथों को अपनी चेस्ट के ऊपर या सिर के पीछे रखें। फिर रेगुलर क्रंच की तरह ही अपने अपर बैक को मैट पर से उठाएं। अब लेफ्ट में नीचे झुके हुए पैरों के साथ में क्रंचेस करें। फिर अपने राइट साइड पर दूसरा सेट करने के लिए, इन्हीं स्टेप्स को रिपीट करें।

और पढ़ें : जिम उपकरण घर लाएं और महंगी जिम को कहें बाए-बाए

[mc4wp_form id=’183492″]

4. पिलाटे एक्सरसाइज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना पहले केवल वेट लिफ्टिंग और योग करती थीं लेकिन, बाद में उन्होंने अपने वर्कआउट में पिलाटे एक्सरसाइज को भी शामिल किया। इसके साथ ही कैटरीना पावरलिफ्टिंग और फंक्शनल ट्रेनिंग भी लेती हैं।

और पढ़ें : जानिए क्योंं जरूरी है जिम डिसिप्लिन

5. रेजिस्टैंट बैंड

रेजिस्टैंट बैंड पूरे शरीर का व्यायाम होता है, जिसे रेजिस्टैंट बैंड की मदद से किया जाता है। इससे पुशअप्स, रीचिंग रियर रो, ट्राइसेप्स रो आदि सब किया जाता है। फिटनेस के लिए कैटरीना रेजिस्टैंट बैंड का प्रयोग भी करती हैं।

6. कैटरीना कैफ का आहार

  • केवल व्यायाम या योग ही नहीं, बल्कि कैटरीना के फिटनेस सीक्रेट में उनका आहार भी है। उन का कहना है कि वो सब कुछ खाती हैं, लेकिन संतुलित मात्रा में।
  • कैटरीना अपने खानपान का खास ध्यान रखती हैं। सुबह वो ओट्स, फल, जूस आदि लेती हैं। इसके साथ ही, वो दोपहर के खाने में सलाद, चावल दाल आदि का सेवन करती हैं। उनका डिनर भी बहुत हल्का होता है। कैटरीना सोने से दो घंटे पहले अपना डिनर कर देती हैं। उनका यही कहना है कि आपको साधारण, लेकिन स्वस्थ आहार खाना चाहिए।
  • कैटरीना कैफ विटामिन और कम कार्बोहाइड्रेट से भरे आहार का सेवन अधिक करती हैं। उन्हें आहार में जैसे सलाद, दही, रोटी, हरी सब्जियां, फल आदि अवश्य होते हैं।
  • फिट रहने के लिए कैटरीना हर कुछ घंटों एक बाद उबली हुई सब्जियां खाती हैं।
  • कैटरीना अधिक नमक, चीनी ,कैफीन वाले खाद्य पदार्थों से दूर रहती हैं। इसके साथ ही, वो तला हुआ या मसालेदार खाना भी नहीं खाती।

7. हाइड्रेट रहें

कैटरीना बहुत पानी पीती हैं और जिम करने के दौरान वो केवल लिक्विड डायट पर ही रहती हैं। उनका मानना है कि शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। सुबह उठने के बाद, वह कम से कम चार गिलास पानी पीती हैं। इसके साथ ही वो जूस, सूप और अन्य चीजें भी लेती हैं।

अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कैटरीना ने कहा भी था “आपको हमेशा हाइड्रेट रहना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मैं दिन भर में काफी मात्रा में पानी पीती हूं और खुद को हाइड्रेट रखती हूं।”

कैटरीना हर रोज एक्सरसाइज करती हैं, ताकि उनका स्टैमिना बढ़े। वो बहुत ही स्ट्रॉन्ग हैं और किसी भी तरह की चुनौती लेने से पीछे नहीं हटतीं। उन्हें जो भी वर्कआउट करने को कहा जाए, वो बखूबी करती हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि कैटरीना की तरह कमर पाना आसान है, तो आप गलत हैं क्योंकि, उन्होंने इसके लिए सालों कड़ी मेहनत की है। वो अपने फैंस को भी यही सलाह देती हैं कि स्वस्थ खाएं और कसरत करें।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Katrina Kaif’s Fitness Workout Regime at 35 https://www.news18.com/news/lifestyle/katrina-kaifs-fitness-workout-regime-at-35-1814291.html Accessed 15/1/2020

5 Tips To Get Flat Waist Like Katrina Kaif http://www.lifeberrys.com/beauty/5-tips-to-get-flat-waist-like-katrina-kaif-9850.html Accessed 15/1/2020

The 5 Mantras Behind Katrina Kaif’s Fitness: Her Secrets Revealed https://food.ndtv.com/food-drinks/the-5-mantras-behind-katrina-kaifs-fitness-her-secrets-revealed-1473139 Accessed 15/1/2020

Are Crunches Effective For Building A Six-Pack?/https://www.coachmag.co.uk/exercises/stomach-exercises/2224/crunch-exercises-building-six-pack/Accessed on 15/1/2020

How to Do Crunches and Other Exercises for Toned Abs/https://www.healthline.com/health/exercise-fitness/how-to-do-crunches/Accessed on 15/1/2020

Current Version

19/03/2021

Shivani Verma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

बिजी मॉम, फिटनेस के लिए ऐसे करें तबाता वर्कआउट  

इन एक्सरसाइज से बनाएं परफेक्ट एब्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Shivani Verma द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/03/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement