कुछ जेनेटिक फैक्टर्स भी विडोमेकर हार्ट अटैक (Widowmaker Heart Attack) के जोखिम में शामिल हैं। कुछ खास स्थितियां जो एक ही जीन से गुजरती हैं हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ा सकती है। कुछ मामलों में मल्टीप्ल जीन वैरिएंट्स भी इसका कारण बन सकते हैं। जानिए कैसे होता है विडोमेकर हार्ट अटैक (Widowmaker Heart Attack) का उपचार?
और पढ़ें: हार्ट अटैक से बचा सकता है कैल्शियम स्कोरिंग टेस्ट (Calcium scoring test), जानिए कैसे

विडोमेकर हार्ट अटैक का ट्रीटमेंट (Treatment of Widowmaker Heart Attack)
विडोमेकर हार्ट अटैक (Widowmaker Heart Attack) की स्थिति से रोगी सर्वाइव कर सकता है, अगर डॉक्टर रोगी का तुरंत इलाज करें। इसमें डॉक्टर हार्ट अटैक के 90 मिनट्स के अंदर रोगी की मुख्य या लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग (Left anterior descending) आर्टरी को अनब्लॉक करने की कोशिश करते हैं। ब्लड फ्लो को रिस्टोर कर के भी हार्ट के उन स्कार्स से छुटकारा पाया जा सकता है, जो परमानेंट डैमेज करते हैं। इस स्थिति में रोगी का उपचार इस तरह से किया जा सकता है:
विडोमेकर हार्ट अटैक का आपातकालीन ट्रीटमेंट (Emergency Treatment)
अगर आपको लगता है कि आपको हार्ट अटैक आ रहा है तो सबसे पहले इसके लक्षणों को पहचानें और उन्हें नजरअंदाज न करें। तुरंत मेडिकल मेडिकल हेल्प लें। किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक की स्थिति में सबसे पहले आपातकालीन ट्रीटमेंट जरूरी है, जब तक आपको मेडिकल हेल्प नहीं मिल जाती। इस स्थिति में आपातकालीन ट्रीटमेंट इस प्रकार किया जा सकता है:
- एमरजेंसी हेल्प के लिए इंतजार करते हुए प्रभावित व्यक्ति को एक एस्पिरिन (Aspirin) चबाने या निगलने के लिए दें। यह दवाई ब्लड क्लॉट बनने से रोकने में मदद करती है और हार्ट डैमेज का जोखिम भी कम हो सकता है।
- अगर रोगी को इससे एलर्जी है तो उसे इस दवा को न दें। डॉक्टर की सलाह के अनुसार नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin) को भी लिया जा सकता है।
- अगर व्यक्ति बेहोश हो रहा हो। सांस न ले पा रहा हो या उसकी पल्स न मिल रही हो तो कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (Cardiopulmonary Resuscitation) शुरू करें।
- अगर आपके नजदीक ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर्स (Automated external defibrillator) मौजूद हो तो उसका प्रयोग करें। इस स्थिति में जल्दी से जल्दी मेडिकल हेल्प मिलना जरुरी है।
दवाईयां (Medicines)
अगर आपको लगता है कि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया है, तो उस स्थिति में तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी जरूरी है। हार्ट को हुए डैमेज को कम करने और हार्ट अटैक को पूरी तरह से रोकने के लिए जल्दी उपचार जरूरी है। इस स्थिति में इन दवाईयों की सलाह डॉक्टर दे सकते हैं:
- एस्पिरिन (Aspirin) और ब्लड थिनर थेरिपी (Blood thinner therapy) ताकि ब्लड क्लॉट्स को बनने से रोका जा सके
- ऑक्सिजन थेरिपी (Oxygen therapy)
- नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin) ताकि ब्लड फ्लो को सुधारा जा सके
- थ्रोम्बोलाइटिक दवाईयों का प्रयोग (Thrombolytic medicines) ताकि कोरोनरी आर्टरीज में ब्लड क्लॉट्स (Blood Clots) को डिसॉल्व किया जा सके।