और पढ़ें : अपने करीबी की हायपरटेंशन कम करने में मदद कैसे करेंगे?
हायपरटेंशन में कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स: फेलोडीपीन (Felodipine)
हायपरटेंशन में कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (Calcium channel blockers in Hypertension) में अगली दवा यानी फेलोडीपीन (Felodipine) को ब्रांड नेम प्लेंडल (Plendil) से भी जाना जाता है। फेलोडीपीन (Felodipine) का प्रयोग हायपरटेंशन के साथ ही अन्य कई समस्याओं के उपचार में भी किया जाता है। यह ड्रग कैल्शियम को ब्लॉक करती हैं, ताकि ब्लड वेसल रिलेक्स व चौड़े हो सकें और खून को बहने में आसानी हो। डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा को नहीं लेना चाहिए। अगर डॉक्टर ने आपको इस दवा को लेने की सलाह दी है, तो इसका नियमित रूप से सेवन करें ताकि आपका इनका पूरा लाभ आपको मिल सके। फेलोडीपीन (Felodipine) की 10 टेबलेट्स 85 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध है।
इस ड्रग को लेते हुए ग्रेपफ्रूट या ग्रेपफ्रूट जूस को न लेने की सलाह भी दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दवा को लेते हुए अगर कोई ग्रेपफ्रूट का सेवन करता है, तो उसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इस दवा को लेने से होने वाले सामान्य दुष्प्रभावों में बाजू, हाथ, टांगों या पैरों में सूजन होना, सिरदर्द, छाती में दर्द, सांस लेने में समस्या आदि शामिल है।
और पढ़ें : हाय ब्लड प्रेशर के कारण हो सकती है ये हेल्थ कंडीशन, इन बातों का रखें ध्यान
इजरेडपिन (Isradipine)
हायपरटेंशन में कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (Calcium channel blockers in Hypertension) में इजरेडपिन (Isradipine) भी शामिल है। जिसे डायनासर्क (Dynacirc) या डायनासर्क सीआर (Dynacirc CR) जैसे ब्रांड नेम्स से जाना जाता है। इस दवा को भी अन्य हाय ब्लड प्रेशर के उपचार में प्रयोग होने वाली दवाइयों के साथ प्रयोग किया जा सकता है। हायपरटेंशन में इस दवा का प्रयोग करने से ब्लड प्रेशर लो हो जाता है जिससे मरीज कई गंभीर स्थितियों से बच सकता है जैसे स्ट्रोक और हार्ट अटैक। इस दवा की मदद से ब्लड वेसल्स को रिलैक्स किया जा सकता है, ताकि खून अधिक आसानी से फ्लो कर सके। लेकिन, कभी भी अपनी मर्जी से इस दवा को न लें क्योंकि इसे लेने से आप कुछ साइड इफेक्ट्स का अनुभव भी कर सकते हैं जैसे हार्टबीट के तेज होना,थकावट, सिरदर्द, सूजन, पेट का ख़राब होना आदि।

और पढ़ें : हायपरटेंशन के लिए डैश डायट लेकर करें बीमारी को दूर
निकार्डिपिन (Nicardipine)
हायपरटेंशन में कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (Calcium channel blockers in Hypertension) में से एक निकार्डिपिन (Nicardipine) बाजार में कई ब्रांड नेम्स से उपलब्ध है जैसे कार्डिन IV (Cardene IV), कार्डिन SR (Cardene SR) या कार्डिन (Cardene)। यह वो कैल्शियम चैनल ब्लॉकर मेडिसिन है जो ब्लड वेसल को आराम पहुंचाने का काम करती है। ताकि ब्लड आराम से फ़्लो कर सके। इससे ब्लड प्रेशर को लो होने में मदद मिलती है और मरीज को कई हार्ट समस्याओं से भी राहत मिल सकती है। रोजाना इस दवाइयों का सेवन करना बेहद प्रभावी सिद्ध हो सकता है। लेकिन, कुछ लोग इन दवाइयों के कारण दुष्प्रभावों का अनुभव भी कर सकते हैं चक्कर आना, हार्टबीट का तेज होना, गंभीर छाती में दर्द, सिरदर्द, पैरों में सूजन, जी मचलना आदि। निकार्डिपिन (Nicardipine) 10 टेबलेट्स 15 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध है।
और पढ़ें : हायपरटेंशन की दवा के फायदे और साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
नायजोल्डपिन (Nisoldipine)
हायपरटेंशन में कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (Calcium channel blockers in Hypertension) के अगली ड्रग है नायजोल्डपिन (Nisoldipine), जिसका ब्रांड नेम सलार (Sular) है। वयस्कों में हायपरटेंशन यानी हाय ब्लड प्रेशर के उपचार के लिए इस मेडिसिन का प्रयोग किया जाता है। अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है, आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं या आपको एलर्जी है, तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को इन सब चीजों के बारे में बता दें। अगर आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं, तब भी डॉक्टर से इस बारे में बात करना जरूरी है। बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा को लेने से बचें। ऐसे में यह दवा आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। इसके साइड इफेक्ट्स में सिरदर्द, सूजन, चक्कर आना, हार्टबीट का तेज होना आदि शामिल है। नायजोल्डपिन (Nisoldipine) की 10 टेबलेट्स आपको लगभग 155 रुपये में मिलेंगी।
और पढ़ें : पोर्टल हायपरटेंशन : कहीं इस हाय ब्लड प्रेशर का कारण लिवर की समस्याएं तो नहीं?
हायपरटेंशन में कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स: डिल्टियाजम (Diltiazem)