इन कारणों से भी डायास्टोलिक हार्ट फेलियर (Diastolic Heart Failure) का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए अगर आप हाय ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या मोटापे की समस्या से परेशान हैं, तो इन बीमारियों के प्रति लापरवाही ना बरतें। आपकी जरा सी लापरवाही किसी अन्य गंभीर तकलीफ को दावत दे सकती है। आर्टिकल में आगे जानेंगे कि डायास्टोलिक हार्ट फेलियर का निदान कैसे किया जाता है।
और पढ़ें : कार्डियोवैस्क्युलर सिस्टम में खराबी कैसे पहुंचाती है शरीर को नुकसान?
डायास्टोलिक हार्ट फेलियर का डायग्नोसिस कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Diastolic Heart Failure)
डायास्टोलिक हार्ट फेलियर की समस्या होने पर डॉक्टर इलाज से पहले कुछ आवश्यक टेस्ट यानि शारीरिक जांच करवाने की सलाह देते हैं, जो इस प्रकार है-
ब्लड टेस्ट (Blood tests)- डायास्टोलिक हार्ट फेलियर के डायग्नोसिस के दौरान किये जाने वाले ब्लड टेस्ट से ब्लड में विशेष प्रकार मॉलिक्यूल की जानकारी मिलती है, जिसके बढ़ने से हार्ट फेलियर (Heart failure) की संभावना बढ़ जाती है। वहीं ब्लड टेस्ट से लिवर (Liver) और किडनी (Kidney) फंक्शन की भी जानकारी मिलती है कि वे ठीक तरह से अपना काम कर पा रहें हैं या नहीं।
इकोकार्डियोग्राफी (Echocardiography)- इकोकार्डियोग्राफी एक तरह का अल्ट्रासाउंड है, जो हृदय के लिए किया जाता है। इस टेस्ट से हृदय गति और हृदय ठीक तरह अपना कर पा रहा है या नहीं इसकी जानकारी मिलती है।
इन दो टेस्ट के अलावा अन्य टेस्ट करवाने की भी सलाह दी जाती है। जैसे सीटी स्कैन (CT scan), एमआरआई (MRI), न्यूक्लियर हार्ट स्कैन (Nuclear heart scan), इलेक्ट्रिकल टेस्ट (Electrical tests), इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (Electrocardiography), हॉल्टर (Holter) एवं स्ट्रेस टेस्ट (Stress tests)।
डायास्टोलिक हार्ट फेलियर के निदान के लिए इन ऊपर बताये गए टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है। हालांकि अगर पेशेंट किसी अन्य हेल्थ कंडिशन से पीड़ित है, तो अन्य टेस्ट (Test) करवाने की भी सलाह दी जा सकती है और फिर डायास्टोलिक हार्ट फेलियर का इलाज शुरू किया जाता है।
और पढ़ें : Congestive heart failure : कंजेस्टिव हार्ट फेलियर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
स्वस्थ्य रखने के लिए अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करें। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और योगा एक्सपर्ट से जानिए योग करने का सही तरीका और इसे आप कैसे अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
और पढ़ें : ओर्टिक वॉल्व इंसफिशिएंसी (Aortic valve insufficiency) : जानिए इस कंडिशन के बारे में सबकुछ
डायास्टोलिक हार्ट फेलियर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Diastolic Heart Failure)
डायास्टोलिक हार्ट फेलियर के इलाज के दौरान निम्नलिखित बातों को ध्यान रखने की सलाह देते हैं। जैसे:
इन बातों को ध्यान रखने से डायास्टोलिक हार्ट फेलियर की संभावना को कम करने में मदद मिल सकती है। वहीं पेशेंट की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर दवाएं भी प्रिस्क्राइब की जाती है।
डायास्टोलिक हार्ट फेलियर (Diastolic Heart Failure) है, तो ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, क्योंकि इसका इलाज किया जा सकता है। अगर आप डायास्टोलिक हार्ट फेलियर के इलाज से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब देंगे। हालांकि अगर आपको डायास्टोलिक हार्ट फेलियर (Diastolic Heart Failure) की समस्या है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में पेशेंट की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में मेडिकेशन या सर्जरी का निर्णय लेते हैं।
आप अपने दिल (Heart) के बारे में कितनी जानकारी रखते हैं सही? नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और जानिए अपना स्कोर।