क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि आपकी हार्टबीट मिस हो रही है? कभी-कभी हम अपनी हार्टबीट का बहुत तेजी से बढ़ना भी महसूस कर सकते हैं। आमतौर पर इसे हम सामान्य मानते हैं। लेकिन, ऐसा एट्रियल प्रीमैच्योर कॉम्प्लेक्स (Atrial Premature Complex) के कारण भी हो सकता है। हमारे हार्ट के चार चैम्बर्स होते हैं, जिनमें से ऊपर के दो चैम्बर्स को एट्रिया कहा जाता है और नीचे के चैम्बर्स को वेंट्रिकल्स कहा जाता है। यदि, हमारे हार्ट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम एट्रिया में अर्ली या एक्स्ट्रा बीट को ट्रिगर करता है, तो इसका परिणाम एट्रियल प्रीमैच्योर कॉम्प्लेक्स हो सकता है। हालांकि, यह समस्या लोअर चैम्बर्स यानी वेंट्रिकल्स में भी शुरू हो सकती है। आइए, जानते हैं एट्रियल प्रीमैच्योर कॉम्प्लेक्स (Atrial Premature Complex) के बारे में।