यहां हम आपको कुछ प्रमुख बीटा ब्लॉकर्स (Beta-blockers) की जानकारी दे रहे हैं, लेकिन इनका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें। हमारा उद्देश्य इन ब्रांड्स का प्रचार करना नहीं ब्लकि अपने पाठकों को जानकारी देना है। अत: यहां उपलब्ध जानकारी को चिकित्सा का विकल्प ना मानें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां से आप दवा खरीदते हैं उसके अनुसार दवा की कीमतों भी अंतर हो सकता है।
और पढ़ें: Aortic Valve Replacement : एरोटिक वाल्व रिप्लेसमेंट क्या है?
1.सेकट्राल (Sectral)
सेकट्राल बीटा ब्लॉकर्स (Beta-blockers) ड्रग्स में से एक है। इसका एक्टिव इंग्रीडिएंट एसेबुटोलोल (Acebutolol) है। इस दवा का उपयोग हदृय से संबधित कंडिशन के उपचार में किया जाता है। दवा का उपयोग सिंगल या किसी अन्य दवा के साथ भी किया जा सकता है। दवा को दिन में एक बार लिया जाता है, लेकिन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए इसे दिन में दो बार भी उपयोग किया जा सकता है। यह नेरो ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करने में मदद करने के साथ ही उन्हें चौड़ा करने में मदद करती है ताकि ब्लड फ्लो आसानी से हो सके।
दवा के उपयोग से सीने में दर्द, चक्कर आना, खुजली जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। 20 टैबलेट वाली एक स्ट्रिप की ऑनलाइन कीमत 666 रुपए के लगभग है।
2.टेनोर्मिन (Tenormin)
टेर्नोमिन बीटा ब्लॉकर्स (Beta-blockers) दवाओं में शामिल है। एटेनोलोल (Atenolol) इसका एक्टिव इंग्रीडिएंट है। इसका उपयोग हाय ब्लड प्रेशर और असामान्य दिल की धड़कन के इलाज में होता है। यह दवा हार्ट रेट और कॉन्ट्रेक्शन को कम करने में मदद करती है जिससे हार्ट स्लोली और कम फोर्स के साथ पंप करता है। इस दवा के उपयोग के साथ ही डॉक्टर जीवनशैली में बदलाव करने के लिए कह सकता है। जिसमें शराब और ध्रूमपान को छोड़ना, रात की नींद को सुधारना, हेल्दी डायट को अपनाना और वजन नियंत्रण में रखना शामिल है।
इस दवा का शुरुआती साइड इफेक्ट हार्ट रेट का कम होना है। कुछ समय बाद गायब हो जाता है। अगर आपको इससे परेशानी होती है तो डॉक्टर से संपर्क करें। इसकी 14 टैबलेट वाली एक स्ट्रिप की कीमत 25 रुपए है।
3.केरलोन (Kerlone)
केरलोन भी बीटा ब्लॉकर्स (Beta-blockers) दवाओं में शामिल है। इसका एक्टिव इंग्रीडिएंट बीटक्सलोल (Betaxolol) है। यह ड्रग 10 एमजी और 20 एमजी की स्ट्रेंथ में उपलब्ध है। दवा का उपयोग हायपरटेंशन और हृदय से जुड़ी दूसरी स्थितियों के इलाज में होता है। डॉक्टर स्थिति के हिसाब से दवा को प्रिस्क्राइब करते हैं।
दवा के उपयोग से थकान, आलस, सिर में दर्द, चक्कर आना और सेक्स ड्राइव में कमी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। कुछ लक्षण कुछ दिनों में चले जाते हैं, लेकिन अगर ये बिगड़ते जाएं तो इस बारे में डॉक्टर से बात करें। इसकी ऑनलाइन कीमत उपलब्ध नहीं है।
और पढ़ें: हार्ट इन्फेक्शन में एंटीबायोटिक आईवी : इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें!
4.जेबेस्टा (Zebesta)
यह दवा बीटा ब्लॉकर्स (Beta-blockers) ग्रुप से संबंधित है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के तौर पर बिसोप्रोलोल (BISOPROLOL) पाया जाता है। दवा का उपयोग हाय ब्लड प्रेशर, हार्ट रिलेटेड चेस्ट पेन, हार्ट फेलियर आदि के इलाज में किया जाता है। यह हार्ट रेट को कम करके हार्ट पंपिंग को इम्प्रूव करने में मदद करती है। दवा का डोज डॉक्टर मरीज की स्थिति के आधार पर रिकमंड करते हैं। दवा दो घंटे में असर दिखाना शुरू कर देती है। पहले दिन दवा का उपयोग करने पर चक्कर आ सकते हैं। दवा के उचित लाभ के लिए इसे हर दिन एक ही समय पर लें।
दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में जी मिचलाना, सिर में दर्द, थकान, कब्ज, डायरिया और कोल्ड शामिल हैं। इस बारे में डॉक्टर पहले ही जानकारी दे सकते हैं। इस दवा के 10 टैबलेट वाली स्ट्रिप की कीमत 69 रुपए के लगभग है।
5.मेट एक्स एल (Met Xl)
मेट एक्स एल भी एक बीटा ब्लॉकर्स (Beta-blockers) है। इसका एक्टिव इंग्रीडिएंट मेटोप्रोलोल (Metoprolol ) है। इस दवा का उपयोग हायपरटेंशन, हाय ब्लड प्रेशर और एंजाइना के इलाज में किया जाता है। यह दवा हार्ट रेड को कम कर हार्ट की पंपिंग में मदद करती है ताकि ब्लड का पूरी बॉडी में आसानी से फ्लो हो सके।
इस दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स पेट दर्द, जी मिचलाना, सिर में दर्द, थकान, चक्कर और सांस लेने में तकलीफ हैं। 20 टैबलेट वाली स्ट्रिप की कीमत 248 रुपए के लगभग है।
उम्मीद करते हैं कि आपको बीटा ब्लॉकर्स (Beta-blockers) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।