backup og meta

हार्ट कैसे काम करता है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/02/2022

    हार्ट कैसे काम करता है?

    मानव का हृदय शरीर का सबसे कठिन काम करने वाला अंग है। यह शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार काम करता है, लेकिन हार्ट कैसे काम करता है (How does the heart work?) यह सवाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा। इस आर्टिकल में इसके बारे में जानकारी आपको मिल जाएगी। बता दें कि दिल औसतन एक मिनट में 75 बार धड़कता है। जैसे-जैसे दिल धड़कता है, यह दबाव प्रदान करता है ताकि धमनियों के एक व्यापक नेटवर्क के माध्यम से आपके पूरे शरीर में ऊतकों को ऑक्सीजन और महत्वपूर्ण पोषक तत्व पहुंचाने के लिए रक्त प्रवाहित हो सके, और नसों के नेटवर्क के माध्यम से रक्त प्रवाह वापस हो सके। वास्तव में, हृदय प्रतिदिन लगातार औसतन 2,000 गैलन रक्त पंप करता है।

    दिल कहां होता है?

    आपका दिल आपके उरोस्थि (Sternum) और पसली (Ribcage) के नीचे और आपके दो फेफड़ों के बीच स्थित है। मानव हृदय लगभग एक मुट्ठी के आकार का होता है। “क्योंकि [हृदय] एक मांसपेशी है जिसमें बहुत सारे रक्त की आपूर्ति की जाती है, यह मांस की तरह लाल दिखता है। अधिक वजन वाले लोगों में दिल पीला दिखता है क्योंकि यह पीले वसा से ढका होता है। यह किस प्रकार काम करता है चलिए जान लेते हैं।

    हार्ट कैसे काम करता है? (How does the heart work?)

    हार्ट कैसे काम करता है? (How does the heart work?) यह जानने के लिए हार्ट की एनाटॉमी को जानना जरूरी है। हृदय के चार चैम्बर्स दो तरफा पंप के रूप में कार्य करते हैं, जिसमें हृदय के प्रत्येक तरफ एक ऊपरी और निरंतर निचला कक्ष होता है। हार्ट के चार चैम्बर्स निम्न प्रकार हैं:

    दाहिना आलिंद (Right atrium)

    यह चैम्बर वेनस ऑक्सिजन रहित ब्लड प्राप्त करता है जो पहले से पूरे शरीर में सर्कुलेट हो चुका है, लेकिन लंग्स में नहीं गया है। इसे दाएं वेंट्रिकल में पंप करता है।

    और पढ़ें: स्मोकिंग और हार्ट डिजीज (Smoking and Heart disease) का कनेक्शन है बहुत पुराना, बचने के लिए इन उपायों को होगा अपनाना

    दायां वेंट्रिकल (Right ventricle)

    राइट वेंट्रिकल रक्त को दायें आलिंद से फुफ्फुसीय धमनी (Pulmonary artery) में पंप करता है। फुफ्फुसीय धमनी ऑक्सीजन रहित रक्त को फेफड़ों में भेजती है, जहां यह कार्बन डाइऑक्साइड के बदले ऑक्सीजन लेती है।

    बायां आलिंद (Left atrium)

    यह कक्ष फेफड़ों की फुफ्फुसीय शिराओं से ऑक्सिजन युक्त रक्त प्राप्त करता है और इसे बाएं वेंट्रिकल में पंप करता है।

    लेफ्ट वेंट्रिकल (Left ventricle)

    सभी कक्षों के सबसे मोटे मसल मास के साथ, बायां वेंट्रिकल हृदय का सबसे कठिन पंपिंग हिस्सा है, क्योंकि यह रक्त को पंप करता है जो फेफड़ों के अलावा हृदय और शरीर के बाकी हिस्सों में प्रवाहित होता है। हृदय के दो आर्टिया दोनों हृदय के शीर्ष पर स्थित होते हैं। वे आपकी नसों से रक्त प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार हैं।

    हृदय के दो वेंट्रिकल्स हृदय के तल में स्थित होते हैं। वे आपकी धमनियों में रक्त पंप करने के लिए जिम्मेदार हैं। एटरिया और वेंट्रिकल्स आपके दिल की धड़कन बनाने और प्रत्येक कक्ष के माध्यम से रक्त पंप करने के लिए अनुबंध करते हैं। प्रत्येक धड़कन से पहले आपके हृदय कक्ष रक्त से भर जाते हैं, और संकुचन रक्त को अगले कक्ष में धकेल देता है। संकुचन इलेक्ट्रिकल पल्सेस से ट्रिगर होते हैं जो साइनस नोड से शुरू होते हैं, जिसे सिनोट्रियल नोड (Sinoatrial node) भी कहा जाता है, जो आपके दाहिने आलिंद (Right atrium) के टिशू में स्थित होता है।

    जब पल्सेस हार्ट से होते हुए एट्रियोवेंट्रिकुलर नोड तक जाती हैं, जिसे एवी नोड भी कहा जाता है जो एट्ररिया और वेंट्रिकल्स के पास हार्ट के बीच में स्थित होता है। ये इलेक्ट्रिकल इंप्लसेस ब्लड फ्लो को प्रॉपर रिदम में फ्लो करने में मदद करती हैं। इस प्रकार हम समझ सकते हैं कि हार्ट कैसे काम करता है (How does the heart work?) लेकिन अभी हार्ट का काम को ऐसे ही नहीं समझा जा सकता है। हार्ट वॉल्व्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना भी बेहद जरूरी है।

    और पढ़ें: हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर में क्या होता है अंतर, जानिए यहां

    हार्ट वॉल्व्स (Heart valves)

    हार्ट कैसे काम करता है

    हार्ट कैसे काम करता है (How does the heart work?) यह हार्ट वॉल्व्स के बारे में जाने बिना नहीं समझा जा सकता। हृदय में चार वॉल्व होते हैं, प्रत्येक चैम्बर्स के निचले सिरे पर एक-एक वॉल्व होता है, ताकि सामान्य परिस्थितियों में, रक्त पीछे की ओर प्रवाहित न हो सके, और चैम्बर्स रक्त से भर सकें और रक्त को ठीक से आगे पंप कर सकें। इन वॉल्वों को कभी-कभी मरम्मत या बदला जा सकता है यदि वे क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। हार्ट के वॉल्व्स की जानकारी निम्न प्रकार है।

    ट्रायकसपिड वॉल्व (Tricuspid valve)

    यह वॉल्व रक्त को दाएं आलिंद से दाएं वेंट्रिकल में प्रवाहित करने के लिए खुलता है।

    पल्मोनरी वॉल्व (Pulmonary valve)

    यह वॉल्व रक्त को बाएं वेंट्रिकल से फुफ्फुसीय धमनी में फेफड़ों तक जाने की अनुमति देने के लिए खुलते है, ताकि हृदय और शरीर के बाकी हिस्सों को अधिक ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।

    और पढ़ें: Heart disease and exercise: क्या एक्सरसाइज से हार्ट डिजीज को रोका या रिवर्स किया जा सकता है?

    माइट्रल (बाएं एवी) वॉल्व (Mitral valve)

    यह वॉल्व बाएं आलिंद से बाएं वेंट्रिकल में रक्त प्रवाहित करने के लिए खुलता है

    महाधमनी वॉल्व (Aortic valve)

    यह वॉल्व रक्त को बाएं वेंट्रिकल में छोड़ने के लिए खुलता है ताकि रक्त हृदय और शरीर के बाकी हिस्सों में प्रवाहित हो सके। ये तो थी हार्ट वॉल्व्स की जानकारी। हार्ट कैसे काम करता है यह जानने के लिए हार्ट के जरिए ब्लड फ्लो कैसे होता है यह जानना जरूरी है।

    और पढ़ें: इन स्थितियों में डॉक्टर आपको बोल सकते हैं हार्ट एमआरआई के लिए….

    हार्ट कैसे काम करता है: हृदय से रक्त कैसे प्रवाहित होता है?

    ठीक से काम करने पर, फेफड़ों के अलावा अन्य अंगों से वापस आने वाला ऑक्सीजन रहित रक्त, दो प्रमुख शिराओं के माध्यम से हृदय में प्रवेश करता है जिसे वेना कावा (Vena cava) कहा जाता है, और हृदय अपने वेनस ब्लड (Venous blood) को कोरोनरी साइनस (Coronary sinus) के माध्यम से अपने आप में वापस लौटा देता है।

    इन वेनस स्ट्रक्चर से, रक्त दाएं आलिंद में प्रवेश करता है और ट्राइकसपिड वाल्व से दाएं वेंट्रिकल में जाता है। रक्त फिर फुफ्फुसीय वॉल्व के माध्यम से फुफ्फुसीय धमनी ट्रंक (Pulmonary artery trunk) में बहता है, और फिर दाएं और बाएं फुफ्फुसीय धमनियों से फेफड़ों तक जाता है, जहां रक्त वायु विनिमय (Air exchange) के दौरान ऑक्सीजन प्राप्त करता है। फेफड़ों से वापस जाते समय, ऑक्सीजन युक्त रक्त दाएं और बाएं फुफ्फुसीय नसों के माध्यम से हृदय के बाएं आलिंद (Left atrium) में जाता है। रक्त फिर माइट्रल वॉल्व के माध्यम से बाएं वेंट्रिकल, हृदय के पावरहाउस कक्ष (Heart’s powerhouse chamber) में प्रवाहित होता है।

    रक्त महाधमनी वॉल्व के माध्यम से बाएं वेंट्रिकल से बाहर निकलता है, और महाधमनी में, हृदय से ऊपर की ओर फैलता है। वहां से, रक्त धमनियों के चक्रव्यूह से होते हुए फेफड़ों के अलावा शरीर की हर कोशिका तक पहुंचता है। इस प्रकार आप समझ सकते हैं कि हार्ट कैसे काम करता है और इसका सही ढंग से काम करना कितना जरूरी है। इसलिए सभी को अपने दिल का ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें और ऐसी चीजों को अवॉइड करें जो दिल के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं।

    उम्मीद करते हैं कि आपको हार्ट कैसे काम करता है (How does the heart work?) इससे संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में हार्ट कैसे काम करता है इसके बारे में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement