ह्रदय संबंधित समस्याओं में हर व्यक्ति को खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। जब तकलीफ हार्ट से जुड़ी हो, तो यह व्यक्ति की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। खास तौर पर जब समस्या हार्ट फेलियर की हो, तो यह व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित होती है। आज हम बात करने जा रहे हैं दाईं ओर हार्ट फेलियर (Right-sided heart failure) की। दाईं ओर हार्ट फेलियर (Right-sided heart failure) की समस्या आपको क्यों होती है और ऐसी स्थिति में आपको क्या लक्षण दिखाई देते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में।