यदि आपसे कहा जाए कि किसी व्यक्ति के सीने में दिल नहीं पंप है। तो आप इसे मजाक समझेंगे लेकिन, कोलकाता के संतोष डूगर को आज यह बात मजाक नहीं लगती। जी हां, डूगर वह व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी के दस साल इस सच के साथ गुजारे हैं। कोलकाता के बालीगंज निवासी डूगर भारत के पहले व्यक्ति हैं, जो दस साल से आर्टिफिशियल हार्ट के सहारे जिंदा हैं। आज हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करेंगे। जानेंगे कि कैसे इतने सारे लोग आर्टिफिशिल हार्ट की मदद से जिंदा हैं। साथ ही ये भी जानेंगे कि ये आर्टिफिशिल हार्ट किस तरह काम करता है।