और पढ़ें: जानें ट्रांसवजायनल अल्ट्रासाउंड क्या है और इसकी जरूरत क्याें पड़ती है…
वजायनल सेप्टम के उच्छेदन के दौरान होने वाला प्रॉसेज
योनि सेप्टम लकीर एक ऑपरेटिंग कमरे में किया जाता है, जबकि रोगी सामान्य संज्ञाहरण के तहत होता है। मामले की जटिलता के आधार पर, प्रक्रिया में 1 से 3 घंटे तक का समय लग सकता है।
और पढ़ें: गले में परेशानी से वजायनल डिसचार्ज में वृद्धि तक, प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में बदलाव से ना हो परेशान
बाद में क्या करें
वजायनल सेप्टम रिसेक्शन आम तौर पर एक आउट पेशेंट प्रक्रिया है, जिसका अर्थ है कि मरीज एनेस्थीसिया से उबरने के बाद घर जाते हैं। प्रक्रिया के बाद, रोगी के जननांग में दर्द की शिकायत कर सकते हैं, जिसे आमतौर पर ओवर-द-काउंटर इबुप्रोफेन और एसिटामिनोफेन के साथ प्रबंधित किया जा सकता है। वे हल्के योनि रक्तस्राव का भी अनुभव कर सकते हैं। योनि में कुछ भी इंजैक्ट नहीं कराया जाना चाहिए जैसे कोई मैंस्ट्रयुअल कप, जब तक कि आपके चिकित्सक द्वारा साफ न किया जाए। अधिकांश लड़कियां 2 से 5 दिनों अपने साधारण जीवन की शुरूआत कर सकती है। इसके अलावा, यदि योनि में घाव होने का खतरा है, तो आपका डॉक्टर वजायनल स्टेंट कर सकते हैं या पोस्ट-ऑपरेटिव योनि फैलाव की सलाह दे सकते हैं।
और पढ़ें: Bacterial Vaginal Infection : बैक्टीरियल वजायनल इंफेक्शन क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
वजायनल सेप्टम के अधार पर होने वाले जोखिम
वजायल सेप्टम करेक्शन के बाद,सर्जरी के प्रकार के आधार पर लड़कियों और युवा महिलाओं को कई प्रकार के निशान का अनुभव हो सकता है:
लॉन्गिटयूडनल वजायनल सेप्टम (Vaginal speculum) : इस प्रकार के सेप्टम लकीर के साथ योनि के निशान का न्यूनतम जोखिम होता है, इसलिए पोस्ट-ऑपरेटिव योनि फैलाव की आवश्यकता नहीं होती है।
ट्रांसर्व वजायनल सेप्टम (Transverse vaginal septum): इस प्रकार के सेप्टम लकीर के साथ योनि के निशान के लिए उच्च जोखिम को देखते हुए, आमतौर पर योनि के विस्तार को बनाए रखने के लिए या योनि की क्षमता को विस्तारित करने के लिए पोस्ट-ऑपरेटिव फैलाव की सिफारिश की जाती है।
बाधित हेमी योनि: दुर्लभ मामलों में, जब योनि में अवरोधक सेप्टम उच्च स्थान पर स्थित होता है, तो निशान पड़ने का खतरा होता है।
वजायनल सेप्टम रिकरेक्शन की आवश्यकता मरीजों की विभन्न स्थिति पर निर्भर करती है। कुछ युवा महिला इसे नहीं करवाना चाहती है, तो ऐसे में डॉक्टर उन्हें मेडिकेसन पर रखने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन कई गंभीर मामलों में तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है। कई महिलाओं का मासिक धर्म बहुत ज्यादा बिगड़ जाता है। जिस कारण स्थिति और भी बिगड़ जाती है। मासिक धर्मकी समस्या होने पर अपने मन से कोई भी उपचार न करें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।