शावर की मदद लें
शावर से भी प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट पेन और टेंडरनेस (Breast Pain and Tenderness During Pregnancy) में राहत मिल सकती है। अगर आपको ठंडे पानी से नहीं नहाना है, तो गर्म पानी से शावर लेने से आपको दर्द से आराम मिलेगा।
और पढ़ें: Stretch Marks During and after Pregnancy: जानिए प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के उपाय!
लूज क्लॉथ पहनें
सही फिट वाली ब्रा या कपड़ों से आपकी ब्रेस्ट्स में तकलीफ हो सकती है और यह अधिक दर्द का कारण बन सकते हैं। इसलिए हमेशा लूज यानी ढीले कपड़ों का चुनाव करें।
ओवर-द-काउंटर रिलीफ का सहारा लें
अगर होम रेमेडीज से आपको लाभ न हो रहा हो, तो इस समस्या से राहत पाने के लिए अपने डॉक्टर से आप ओवर-द-काउंटर पेन रिलीवर के लिए कह सकते हैं। यह ओवर-द-काउंटर मेडिकेशन्स इस प्रकार हैं:
और पढ़ें: Shoulder Dystocia: प्रेग्नेंसी के दौरान शोल्डर डिस्टोशिया क्यों बन जाती है परेशानी का कारण?
ओवर-द-काउंटर मेडिकेशन्स (OTC Medication)
प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट पेन और टेंडरनेस (Breast Pain and Tenderness During Pregnancy) की स्थिति में कुछ दवाइयों जैसे एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) और नॉनस्टेरॉइडल एंटीइंफ्लेमटरी ड्रग्स (Nonsteroidal anti-inflammatory drugs) जैसे एस्पिरिन, आइबूप्रोफेन आदि से भी राहत मिल सकती है। यह नॉन- प्रिस्क्रिप्शन मेडिकेशन्स हैं, लेकिन इन्हें लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। क्योंकि, अपनी मर्जी से दवा लेना हानिकारक हो सकता है। प्रेग्नेंसी में हमारा शरीर कई परिवर्तनों से गुजरता है। ऐसे में याद रखें कि तनाव, दर्द और अधिक शारीरिक परिश्रम से बचें और परिजनों से मदद मांगने में कोई झिझक न करें।
और पढ़ें: Exercises to Avoid During Pregnancy: जानिए प्रेग्नेंसी में नहीं किये जाने वाले वर्कआउट!
यह तो थी प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट पेन और टेंडरनेस (Breast Pain and Tenderness During Pregnancy) के बारे में जानकारी। अधिकतर प्रेग्नेंट महिलाएं, प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट पेन और टेंडरनेस (Breast Pain and Tenderness During Pregnancy) का अनुभव करती ही हैं। लेकिन, थोड़ी सी प्लानिंग और सावधानी बरतने से आप इन समस्याओं से राहत पा सकती हैं और डिस्कम्फर्ट को कम कर सकती हैं। यही नहीं, एक सही फिट की ब्रा और ब्रेस्ट पैड से भी आपको लाभ हो सकता है। अगर इस दौरान आपको ब्रेस्ट्स में कोई भी समस्या न हो रही हो, तो भी चिंता न करें। क्योंकि, हर गर्भावस्था अलग होती है।
ऐसे में सभी महिलाएं अलग लक्षणों का अनुभव भी कर सकती हैं। किंतु, ब्रेस्ट में कोई भी बदलाव होने का यह मतलब नहीं है कि आपकी प्रेग्नेंसी में कुछ समस्या है। अगर इस दौरान आपको कुछ ऐसे लक्षणों का अनुभव हों, जो चिंताजनक हों तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। यही नहीं, आपके मन में इसके बारे में अगर कोई भी सवाल है, तो उसे भी अपने डॉक्टर से अवश्य पूछें।