सीपीआर (CPR) क्या है?
दिल का दौरा पड़ने पर प्राथमिक उपचार के रूप में एक तकनीक को अपनाया जाता है। इसे हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड भी कहा जाता है। इसके अतिरिक्त, इसे सीपीआर (CPR) के नाम से जाना जाता है। इस तकनीक के नाम से ही पता चलता है कि यह दिल की समस्याओं से जुड़ा हुआ फर्स्ट एड है।
[mc4wp_form id=”183492″]
हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड काफी महत्वपूर्ण होता है। सीपीआर के इतर कुछ लोग इसे जीवन रक्षक तकनीक के नाम से भी बुलाते हैं। अचानक दिल का दौरा पड़ने या हार्ट अटैक में अचानक दिल की धड़कन रुक जाने पर पीढ़ित को सीपीआर दिया जाता है। यदि समय पर उसे सीपीआर दिया जाए तो उसके जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है। सही समय पर सीपीआर न मिलने पर जीवित रहने की संभावन कम हो जाती है।
और पढ़ें : घाव का प्राथमिक उपचार क्या है, जानिए फर्स्ट ऐड से जुड़ी सारी जानकारी यहां
सीपीआर कैसे दिया जाता है?
हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड (सीपीआर) देने के लिए कई चीजों का ध्यान रखा जाता है। आपकी हल्की सी चूक से पीढ़ित के बचने की संभावना को कम कर सकती है। हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड यानिकी सीपीआर देते वक्त आपको पीढ़ित के सीने के निप्पल्स से थोड़ा ऊपर दोनों चेस्ट के बीच वाली लाइन में दोनों हाथों से 5-6 सेंटीमीटर गहराई से दबाना या कंप्रेस करना है।
आसान भाषा में दोनों निप्पल्स के बीचों-बीच सीने को दोनों हाथों से दबाना है। ऐसा करते वक्त आपको काफी सावधानी बरतनी होगी। यदि आप पीढ़ित की छाती को 5-6 सेंटीमीटर से ज्यादा दबाते हैं तो उसकी पसलियां टूटने का खतरा रहता है। ऐसा होने पर पसलियां ह्रदय में घुस सकती हैं। हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड देते वक्त आपको पीढ़ित के सीने को ज्यादा गहराई में नहीं दबाना है।
और पढ़ें : कार में फर्स्ट ऐड बॉक्स रखते समय इन चीजों को रखना न भूलें
सीपीआर देते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड के रूप में सीपीआर देते वक्त आपको अपनी कोहनी (एलबो (Elbow)) मोड़ना नहीं है।
- हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड के रूप में सीपीआर देते वक्त दोनों हाथों को एकदम सीधा रखें।
- हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड के रूप में सीपीआर देते वक्त पीढ़ित को हमेशा फर्श पर पीठ के बल लेटाएं।
- हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड देते वक्त पीढ़ित को फर्श पर लेटाकर उसके दोनों हाथ और पैरों को सीधा रखें।
- हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड के रूप में सीपीआर देने के लिए उपरोक्त चरणों के बाद ही पीड़ित को सीपीआर दें।
और पढ़ें : टेनिस बॉल कमर दर्द दूर करने का आसान तरीका, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
सीपीआर कितने बार और कैसे दें?
- किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड के रूप में सीपीआर देते वक्त काफी सावधानी बर्तें। पीढ़ित को एक सेट में तीस बार कंप्रेशन (सीने को दबाना) दें। इसके साथ ही आपको मुंह से सांस देनी है।
- हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड देते वक्त ऐसा आपको पांच बार करना है।
- प्रत्येक कंप्रेशन में सीने को 30 बार दबाएं और दो बार मुंह से सांस दें।
- मुंह से सांस देने के लिए आपको पीढ़ित के मुंह से मुंह लगाना होगा।
- हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड के रूप में मुंह से सांस देते वक्त पीढ़ित की नाक को दूसरे हाथ से बंद कर दें।
और पढ़ें : पारिजात (हरसिंगार) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Night Jasmine (Harsingar)
हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड के लिए विशेष निर्देश
यदि आपके सामने किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है और आप उसे फर्स्ट ऐड देने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपातकाली नंबर पर फोन करके सहायता मांग लें। यदि आपके आसपास अन्य लोग भी मौजूद हैं तो उनसे एंबुलेंस बुलाने के लिए कहें।
सहायता पहुंचने तक आपको पीढ़ित को फर्स्ट ऐड देना है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सीपीआर चिकित्सा उपचार की जगह नहीं ले सकती है। बेहतर होगा कि आप तत्काल इसकी सूचना आपातकालीन नंबर पर दें, जिससे समय पर उस व्यक्ति की जान को बचाया जा सके।
और पढ़ें : अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)
बच्चों को हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड ऐसे दें
हार्ट अटैक या दिल का दौरा एक ऐसी समस्या है, जो बिना किसी उम्र के फासले के हर व्यक्ति को हो सकती है। कई बार शिशुओं या बच्चों का ह्रदय अचानक कार्य करना बंद कर देता हैं या उनके दिल की धड़कन रुक जाती है। हालांकि बड़ों के मुकाबले बच्चों को हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड देना एक मुश्किल कार्य है।
और पढ़ें : हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में क्या अंतर है ?
बच्चों को सीपीआर देते वक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:
- छोटे बच्चों को सीपीआर देते वक्त आपको हाथ के अंगूठों या इंडेक्स उंगलियों से चेस्ट पर 5 सेंटीमीटर की गहराई तक कंप्रेश करना है।
- एक बार में 30 कंप्रेशन दें।
- 30 बार कंप्रेशन देने के तुरंत बाद बच्चे की नाक बंद करके मुंह से दो बार सांस दें।
और पढ़ें : फर्स्ट डिग्री से थर्ड डिग्री तक जानिए जलने के प्रकार और उनके उपचार
जिन्हें सीपीआर नहीं आता हो उन्हें क्या करना है?
जिन लोगों को सीपीआर की जानकारी नहीं है, उन्हें सिर्फ चेस्ट कंप्रेशन देना है। कंप्रेशन देने से पहले तुरंत आपातकालीन नंबर पर सूचित करें। आपको एक मिनट के भीतर 100-120 बार कंप्रेशन देने हैं। कई स्थितियों में सीधे अस्पताल से फोन के जरिए कंप्रेशन कैसे देना है और कब तक देना है इसकी जानकारी दी जा सकती है।
अंत में हम यही कहेंगे सही समय पर हार्ट अटैक में फर्स्ट ऐड देने से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है। इसके लिए आपके पास फर्स्ट ऐड की सही जानकारी होना बेहद ही जरूरी है।