वयस्कों में पीलिया के लक्षण (Symptoms of Jaundice in adult)
कई बार व्यक्ति में पीलिया के लक्षण बिल्कुल भी नजर नहीं आते हैं और अचानक ही इस बीमारी का पता चलता है। इसके लक्षण मूल रूप से इस बात पर निर्भर करते हैं कि पीलिया किस वजह से हुआ है और कितनी तेजी से बढ़ रहा है। अगर व्यस्कों में पीलिया किसी इंफेक्शन की वजह से हुआ है, तो आपको निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे-
- बुखार (Fever)
- ठंड लगना
- पेट में दर्द (Stomach pain)
- सामान्य बुखार की तरह लक्षण
- चमड़ी का रंग बदलना
- पेशाब का गाढ़ा रंग और मल का हल्का रंग होना
और पढ़ें : Albumin Test : एल्बुमिन टेस्ट क्या है?
अगर पीलिया किसी संक्रमण की वजह से नहीं हुआ है तो आपमें कुछ अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं-
जैसे वजन कम होना, शरीर में तेज खुजली होना जिसे अत्यधिक खुजली भी कहते हैं। अगर पीलिया आंत या बाइल डक्ट के कैंसर की वजह से हुआ है तो इसका सबसे प्रमुख लक्षण है पेट का दर्द। इसके अलावा लिवर की बीमारियों की वजह से भी पीलिया हो सकता है, जिन्हें वयस्कों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जैसे-
- हैपेटाइटिस की गंभीर अवस्था या लिवर में घाव होना
- Pyoderma gangrenosum नामक स्किन की बीमारी
- Polyarthralgias जोड़ों की बीमारी
पीलिया के लक्षण दिखने पर डॉक्टर को कब दिखाएं
बच्चों की बात की जाए, तो उनमें पीलिया की ग्रसित होना आम बात है। लेकिन चिंता की बात है बच्चा अपनी परेशानी कहकर हीं बता सकता, तो ऐसे में आपको पीलिया के लक्षण (Symptoms of Jaundice) पहचान उसे सही मेडिकल हेल्प दिलाने की कोशिश करनी होगी। ऐसे में बच्चों में अगर पीलिया ये लक्षण देखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं:
- अगर बच्चे की स्किन (Skin) ज्यादा पीली दिखाई दें, तो समझ लें कि यह पीलिया का लक्षण हो सकता है।
- बच्चे की स्किन के साथ-साथ हाथ और पैर के नाखून भी पीले दिखने लगे, तो यह भी पीलिया के लक्षण (Symptoms of Jaundice) ही हो सकता है।
- पीलिया का एक लक्षण यह भी होता है कि बच्चा अचानक से कमजोर दिखने लगता है।
- बच्चे की भूख में कमी आना और साथ ही वह खाना या दूध (Milk) पीना बंद कर दे, जिसके कारण उसका वजन तेजी से कम हो।
वहीं, वयस्कों में त्वचा का पीला पड़ना लिवर की बीमारी का सीधा संकेत होता है। हालांकि, हर व्यक्ति का शरीर ऐसे मामलों में अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देता है, अगर आपको ऐसी कोई भी परेशानी है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।