हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
एल्बुमिन टेस्ट, खून की जांच के लिए एक टेस्ट होता है। जिसके जरिए लीवर की बीमारी का इलाज करने के लिए खून में प्रोटीन एल्बुमिन की मात्रा की जांच की जाती है।
एल्बुमिन एक प्रोटीन होता है (जिसे प्रोटीन भी कहा जाता है) जो लीवर में बनता है। एल्बुमिन शरीर में कुल प्रोटीन का 60% हिस्सा होता है। खून में एल्बुमिन का मुख्य उपयोग कोलाइडल आसमाटिक दबाव को बनाए रखना होता है, जो ब्लड वेज़ल पड़े पानी को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा, एल्बुमिन शरीर के चारों ओर खून में महत्वपूर्ण घटक, जैसे दवाएं, हार्मोन और एंजाइम के प्रवाह को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है।
एल्बुमिन को लीवर में इक्ठ्ठा होता है, इसलिए यह लीवर के कार्य करने का आकलन बताता है। जब कोई बीमारी लीवर की कोशिकाओं को प्रभावित करती है, तो लीवर की कोशिकाएं एल्बुमिन को इक्ठ्ठा करने की क्षमता खो देती हैं। जिसके कारण खून में एल्बुमिन का स्तर बहुत कम हो जाता है। फिर भी लीवर से एल्बुमिन की मात्रा कम घटने में 12 से 18 दिनों का समय लगता है। इसके शुरूआती चरण में लीवर पर नुकसानदेह प्रभाव देखा जा सकता है।
और पढ़ें : HCG Blood Test: जानें क्या है एचसीजी ब्लड टेस्ट?
जब आप अस्पताल में भर्ती होते हैं तो खून में एल्बुमिन प्रोटीन की मात्रा की नियमित जांच कराना जरूरी होता है।
लीवर में किसी बीमारी होने के अलावा, अगर आप कुपोषित हैं, खासकर किसी सर्जरी के बाद तो प्लाज्मा एल्बुमिन का स्तर खून में काफी कम हो जाता है। स्वास्थ्य की स्थिति जैसे जलन, आंतों के रोग और मूत्र प्रोटीन के कारण होने वाले रोग भी खून में एल्बुमिन का स्तर कम कर सकते हैं, भले ही आप पर्याप्त प्रोटीन का सेवन करते हों।
निम्नलिखित कारक प्रोटीन एल्बुमिन टेस्ट के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं:
यह महत्वपूर्ण है कि यह सर्जरी कराने से पहले इससे जुड़ी सभी चेतावनियों और सावधानियों को समझ लें। अगर आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया अधिक जानकारी और निर्देशों के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
प्रोटीन एल्बुमिन का परीक्षण करने से पहले, डॉक्टर आपके स्वास्थ्य की जांच करेंगे। जिसके लिए आप अपने डॉक्टर से पूछ सकते हैं कि इस टेस्ट के लिए आपको कैसी तैयारी करनी चाहिए।
ऊपर बताई गई कुछ दवाएं हैं जो टेस्ट के परिणामों को प्रभावित कर सकती हैं। इसस समस्या से बचने के लिए अपने चिकित्सक को उन सभी दवाओं के बारे में बताएं जिनका आप सेवन करते हैं।
टेस्ट कराते समय आपको छोटी आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए ताकि नर्स आसानी से आपकी बांह से खून का नमूना ले सके।
इस टेस्ट को करने के लिए, डॉक्टर करेंगे:
मूत्र परीक्षण के लिए, आपको यह निर्देश दिए जा सकते हैं:
इंजेक्शन लगाते समय आपको दर्द महसूस नहीं होगा। हालांकि, कुछ लोगों को सुई चुभने का एहसास हो सकता है। लेकिन जब सुई नस में होती है और खून लेती है, तब अधिकांश लोगों को दर्द महसूस नहीं होता है। डॉक्टर या नर्स टेस्ट के लिए खून लेंगे। इस दौरान आपको दर्द का एहसास होगा या नहीं यह आपकी संवेदनशीलता और डॉक्टर या नर्स के काम पर निर्भर करती है।
खून लेने के बाद, सुई लगाए गए स्थान से खून के बहाव को रोकने के लिए उस जगह पर थोड़ा दवाब बनाना होगा जिससे खून बहना बंद हो जाए। जिसके बाद आप घर जा सकते हैं।
अगर एल्बुमिन के बारे में आपका कोई प्रश्न हैं, तो अपने निर्देशों को बेहतर ढंग से समझने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
वयस्क/बुजुर्ग:
बच्चे:
कुल प्रोटीन एल्बुमिन
यह भी पढ़ें :
उच्च एल्बुमिन के परिणाम
खून में उच्च एल्बुमिन के कारण हो सकता है:
और पढ़ें : Blood Culture Test : ब्लड कल्चर टेस्ट क्या है?
कम एल्बुमिन के परिणाम
खून में कम एल्बुमिन के कारण हो सकता है:
जिस भी लैब या अस्पताल से आप यह टेस्ट कराते हैं उसके आधार पर, एल्बुमिन की सामान्य सीमा भिन्न हो सकती है। अगर टेस्ट के परिणामों से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया अपने चिकित्सक से चर्चा करें।
उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से जरूर जानकारी लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Albumin test
https://www.medicalnewstoday.com/articles/322403#:~:text=The%20serum%20albumin%20test%20looks,proteins%20found%20in%20the%20blood. Assessed July 23, 2016.
Albumin test https://medlineplus.gov/lab-tests/albumin-blood-test/Assessed July 23, 2016.
Albumin test https://www.urmc.rochester.edu/encyclopedia/content.aspx?contenttypeid=167&contentid=albumin_blood Assessed July 23, 2016.
https://www.niddk.nih.gov/health-information/kidney-disease/chronic-kidney-disease-ckd/tests-diagnosis/albuminuria-albumin-urine Assessed July 23, 2016.