एयर एंबुलेंस को विभिन्न इमरजेंसी स्थितियों में कई फायदे प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आइए, एयर एंबुलेंस के फायदे जानते हैं।
ट्रैफिक और भीड़भाड़ से छुटकारा

भारत सरकार ने सभी नागरिकों को सलाह दे रखी है कि अगर सड़क पर कभी भी किसी एंबुलेंस को इमरजेंसी स्थिति में देखें, तो सबसे पहले उसे रास्ता दें और यह सभी नागरिकों की सामाजिक जिम्मेदारी भी है। लेकिन, जैसा कि आप जानते हैं कि भारत के किसी भी राज्य या शहर में ट्रैफिक की बहुत समस्या होती ही है। जिसकी वजह से एंबुलेंस को भी समय पर पहुंचने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, कई बार स्थिति इतनी गंभीर होती है कि मरीज के लिए एक-एक सेकेंड कीमती होता है। ऐसी स्थिति में सड़क पर होने वाले ट्रैफिक और भीड़भाड़ से एयर एंबुलेंस छुटकारा देती है।
मल्टीपल कैजुअलिटी की स्थिति में
कई बार एक्सीडेंट या आगजनी जैसी दुर्घटनाओं में मल्टीपल कैजुअलिटी हो जाती हैं, जिसमें कई लोगों को एकसाथ अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी होता है। ऐसी स्थिति में एयर एंबुलेंस काफी मददगार साबित हो सकती है। जिसमें एक साथ कई मरीजों को अस्पताल तक लेकर जाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Poison First Aid : अगर कोई जहर खा ले तो क्या करना चाहिए?
ऑर्गन ट्रांसपोर्टेशन (organ transportation)

ऑर्गन ट्रांसपोर्टेशन में एयर एंबुलेंस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। क्योंकि, अगर किसी व्यक्ति का कोई ऑर्गन काम करना बंद कर दिया है, तो उसे बहुत ही कम समय में डोनेट किया गया ऑर्गन लगाना होता है। ऑर्गन ट्रांसप्लांट बेहद जटिल प्रक्रिया होती है और डोनेटेड ऑर्गन को ज्यादा देर तक शरीर के बाहर नहीं छोड़ा जा सकता, वरना वो भी बेकार या डैमेज होने लगता है। ऐसी स्थिति में एयर एंबुलेंस सही समय पर और सही स्थिति में डोनेटेड ऑर्गन को मरीज तक पहुंचाकर उसकी जान बचाती है।
और पढ़ें: चरम सुख के साथ ऑर्गेज्म के शारीरिक और मानसिक फायदे