रिमोट एरिया के लिए उचित (Remote Area)
हॉस्पिटल आमतौर पर रिमोट एरिया से दूर स्थित होते हैं और उनतक सड़क मार्ग से जाना काफी मुश्किल और समय लेने वाला काम है। इसके अलावा, पहाड़ों जैसी जगह पर भूस्खलन या बर्फबारी आदि समस्याओं की वजह से सड़क मार्ग बाधित हो जाता है, जिसमें सड़क परिवहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में भी एयर एंबुलेंस काम आती है।
चिकित्सा उपकरण के लिए
एयर एंबुलेंस सिर्फ मरीजों के लिए ही इस्तेमाल नहीं की जाती है। बल्कि, इसे किसी मरीज के लिए इलाज जरूरी चिकित्सा उपकरण को किसी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें- परिवार की देखभाल के लिए मेडिसिन किट में रखें ये दवाएं
एयर एंबुलेंस के अंदर क्या-क्या होता है?

एयर एंबुलेंस के अंदर किसी भी इमरजेंसी स्थिति में इस्तेमाल किए जाने वाले या मरीज की स्थिति का आंकलन करने के लिए जरूरी उपकरण होते हैं। इन उपकरणों में ब्रीदिंग एप्रेटस, मॉनिटरिंग सिस्टम, पेसमेकर आदि होते हैं। इसके अलावा एयर एंबुलेंस में एड्रेनलीन, प्रोपोफोल, बीटा ब्लॉकर्स, खून पतला करने वाली मेडिसिन भी शामिल होती हैं। इसके अलावा, मरीज या स्थिति की गंभीरता को परखते हुए कुछ अतिरिक्त उपकरणों को भी जोड़ा जा सकता है।
एयर एंबुलेंस को बुक करने का किराया कितना है?
विभिन्न बड़े अस्पताल और कंपनियां एयर एंबुलेंस की सर्विस प्रोवाइड करवाती हैं और विभिन्न एयर एंबुलेंस सर्विस का किराया अलग-अलग हो सकता है। लेकिन, अगर आप औसतन किराया की बात करें, तो एक बड़े भारतीय अस्पताल के मुताबिक एयर एंबुलेंस की सर्विस का किराया 1.6 लाख रुपए से 2 लाख रुपए प्रति घंटा तक हो सकता है।
एयर एंबुलेंस को कैसे बुक कर सकते हैं (How to book Air Ambulance) ?
एयर एंबुलेंस को बुक करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपना सकते हैं। जैसे-
- सबसे पहले एयर एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइड करवाने वाले अस्पताल या कंपनी के आपातकालीन नंबर पर कॉल करें।
- इसके बाद कस्टमर केयर प्रतिनिधि को मरीज या स्थिति की गंभीरता के बारे में विस्तार से बताएं, ताकि वह गंभीरता को समझते हुए आपको जल्द से जल्द सेवा प्रदान करवा सकें।
- ऐसी सर्विस प्रदान करने वाले अस्पताल या कंपनी की एक यूनिट होती है, जो आपके द्वारा दी गई स्थिति का आंकलन करेगी और आपको सेवा के किराए और कुछ जरूरी फर्स्ट एड के बारे में भी बताएगी।
- इसके बाद वह यूनिट अपनी इमरजेंसी मैनेजमेंट यूनिट को एलर्ट भेजेगी और एयर एंबुलेंस को डिस्पैच करेगी।
- इसके बाद एयर एंबुलेंस जल्द से जल्द पहुंचकर मरीज को जरूरी अस्पताल तक स्थानांतरित करेगी।