बचपन में असफलत का डर
कई बार असफलता का डर हमें बचपन की वजह से होता है। कुछ बच्चों को बचपन में ही सफल होने या अच्छे मार्क्स लाने के लिए इतना प्रेशर डाला जाता है और सजा का डर दिया जाता है कि, उन्हें यह डर बड़े होकर भी उनके मन में बसा रहता है और उनके दिमाग का विकास उसी तरह होता है। वह बड़े होकर भी असफलता मिलने पर होने वाले नुकसान के बारे में ज्यादा चिंता करते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या है मानसिक बीमारी और व्यक्तित्व विकार? जानें इसके कारण

परफेक्शन की वजह से असफलता का डर
कुछ लोग कई चीजों में परफेक्ट होते हैं और एक समय के बाद वह परफेक्ट ही रहना चाहते हैं। लेकिन, यह परफेक्शन उन्हें मानसिक रूप से कमजोर बनाता है और असफलता का डर का शिकार बना देता है। उन्हें लगता है कि अब अगर किसी काम को करने पर मुझे असफलता प्राप्त होती है, तो समाज में जो मेरी परफेक्शन वाली छवि बन गई है, वो खत्म हो जाएगी और वह इसी छवि को बनाए रखने के प्रेशर में उन्हें असफलता का डर लगने लगता है।
अहंकार की वजह से असफलता का डर
कुछ लोगों में अहंकार सभी चीजों का नाश कर देता है, जैसे- उनकी खुशी, सम्मान, दोस्ती, रिश्ते और भविष्य। इसी अहंकार के साथ उन्हें असफलता का डर से सामना करना होता है। अहंकार की वजह से वह किसी से या किसी भी चीज में हारना नहीं चाहते हैं। वह भूल जाते हैं कि सफलता और असफलता कोशिश करने के दो नतीजे हैं, जो कि बराबर चलते हैं और अस्थाई होते हैं। इसी वजह से वह कुछ भी नया करने से पहले बहुत चिंता लेते हैं।
अति आत्मविश्वास या आत्म विश्वास की कमी के कारण असफलता का डर
कुछ लोगों में अति आत्मविश्वास होता है, जिसे ओवर कॉन्फिडेंस कहते हैं और इसकी वजह से उन्हें लगता है कि उन्हें सिर्फ सफलता प्राप्त होनी चाहिए। लेकिन, जब स्थिति उनके हाथ से निकलने लगती है या उनका डाउन टाइम आता है, तो उन्हें असफलता का डर लगने लगता है। इसी तरह कुछ लोगों का आत्मविश्वास बहुत कम होता है और उन्हें लगता है कि वह किसी भी चीज में असफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं और एक और चीज में असफलता पाने के बाद वह समाज में और भी बदनाम हो जाएंगे।
और पढ़ें: पार्किंसंस रोग के लिए फायदेमंद है डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (DBS)
असफलता का डर दूर करने के तरीके
असफलता का डर दूर करने के लिए आप कुछ टिप्स या तरीकों की मदद ले सकते हैं। जिससे आपको इस डर को भगाने में थोड़ी मदद मिलेगी और आप भी अपने जीवन में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।
- असफलता का डर भगाने के लिए आप सबसे पहले किसी मनोचिकित्सक की मदद ले सकते हैं। मनोचिकित्सक आपके इस डर के पीछे के कारणों को जानकर उससे उबरने या उसके समाधान में आपकी मदद कर सकता है।
- असफलता के डर से होने वाली चिंता और डिप्रेशन को ठीक करने के लिए आप कुछ दवाइयों की मदद भी ले सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको किसी डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
- अपनी लाइफस्टाइल में योगा, एक्सरसाइज और ब्रीदिंग एक्सरसाइज की मदद से आप असफलता के डर के कारण होने वाले मानसिक समस्याओं से राहत पा सकते हैं। योगा, एक्सरसाइज करने से आपके शरीर में ब्लड फ्लो सुधरता है, जिससे दिमाग की सेल्स को पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त होता है और आपका मूड खुशनुमा रहता है।
यह भी पढ़ें: बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना और उनकी मेंटल हेल्थ में है कनेक्शन
कुछ अन्य टिप्स
- सबसे पहले जानें कि आपका लक्ष्य क्या है। लक्ष्य की पहचान और अपने जीवन में उसकी महत्वता जानने के बाद आपके सामने असफलता का डर छोटा पड़ जाएगा और आपके बेहतर तरीके से कोशिश कर पाएंगे।
- अपने डर को स्वीकार करें। आप ऐसा न सोचें कि डरना कोई बुरी बात है या कमजोरी है। हर किसी को किसी न किसी चीज से डर लगता है और यह सामान्य बात है। इसको लेकर खुलकर बात करें और मदद मांगें। डर सबको लगता है, लेकिन डर को पार करना ही सच्ची ताकत है।
- इसके अलावा आप असफलता का डर भगाने के लिए सकारात्मक सोचें। सकारात्मक सोच आपके डर को काबू करने और सफलता प्राप्त करने में मदद करेगी। आप बेहतर कोशिश कर पाएंगे और खुश रह पाएंगे।
।
और पढ़ें:-
न्यू ईयर हेल्थ रेजोल्यूशन क्यों होते हैं फेल? जानिए इसके कारण
न्यू मॉम के लिए टाइम मैनेजमेंट टिप्स, आ सकती हैं काम
हेल्दी स्माइल पानें के आसान नुस्खे, क्योंकि मुस्कुराते चेहरे सबको होते हैं पसंद
पेसिफायर की आदत कहीं छीन न ले बच्चों की मुस्कान की खुबसूरती