बच्चों का बर्थ ऑर्डर उनके व्यवहार के बारे में बहुत कुछ बताता है। अलग बर्थ ऑर्डर या बड़े भाई बहन के बच्चों में कुछ समानताएं तो होती है। लेकिन, कुल मिलाकर ये एक दूसरे से एकदम अलग होते हैं। जैसे कि सिंगल चाइल्ड को अपनी चीजें शेयर करने में परेशानी होती है। सबसे बड़ा बच्चा बॉसी यानि की अपनी चलाने वाला होता है। वहीं, सबसे छोटे बच्चे को हमेशा वो मिलता है, जो वह चाहता है और बीच का बच्चा बीच में ही अटका रह जाता है मतलब उनमें धैर्य और शालीनता होती है। क्या ये महज धारणाएं है या बर्थ ऑर्डर में सच में बच्चों के व्यवहार पर असर पड़ता है?