5. मिर्गी आने पर व्यक्ति का शरीर ऐंठ जाता है
ऐसा नहीं है। यह सिर्फ मिर्गी से जुड़े मिथक हैं। दरअसल, मिर्गी का प्रभाव और प्रकार अलग-अलग व्यक्तियों में अलग-अलग हो सकते हैं। इसके अलावा, मिर्गी के दौरे के कई प्रकार के होते हैं। कुछ मामलों में रोगी की संवेदनाएं बदल जाती हैं, तो कुछ मामलों में रोगी की संवेदनाएं दोगुनी बढ़ भी सकती हैं। हालांकि मिर्गी के कई मामलों में रोगी के शरीर में ऐंठन की समस्या होनी भी काफी सामान्य स्थिति होती है। इसके अलावा, कुछ रोगियों में मिर्गी के दौरे आने के दौरान मुंह से झाग निकलता है, तो कुछ के मुंह से कोई झाग नहीं निकलता है।
6. मिर्गी से जुड़े मिथक- मिर्गी के मरीज मानसिक रूप से कमजोर होते हैं
यह भी मिर्गी से जुड़े मिथक ही हैं। मिर्गी की स्थिति किसी में भी दिमाग में असंतुलन के कारण होती है। इसकी स्थिति में ब्रेन की तंत्रिका कोशिकाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हो जाती हैं जिससे मरीज की भावना, उत्तेजना और व्यवहार में बदलाव आ सकता है। इसी के ही कारण कुछ मरीज अपने दिमाग का संतुलन भी खो सकते हैं। हालांकि, उनके दिमाग पर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा यह ब्रेन की तंत्रिकाओं को पहुंचने वाले नुकसान पर निर्भर कर सकता है। यह भी ध्यान रखें कि मेंटल रीटार्डेशन की समस्या से पीड़ित लोगों में भी मिर्गी के दौरे की समस्या हो सकती है, लेकिन मिर्गी की समस्या कभी भी मानसिक रूप से कमजोरी आने का कारण नहीं बन सकता है।
7. मिर्गी से जुड़े मिथक- मिर्गी का दौरा ऊपरी हवा या जादू टोने के कारण आता है
मिर्गी से जुड़े मिथक की ये बातें न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि, शहरी इलाकों में भी फैली हुई हैं। सबसे पहले तो यह समझ लें कि मिर्गी की समस्या एक मेडिकल समस्या है। इसे एक तरह से मानसिक रोग का प्रकार समझ सकते हैं जो दिमाग के शॉर्ट सर्किट होने के कारण होता है।
और पढ़ें : मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से पहले जान लें जुकाम और फ्लू के प्रकार
8. मिर्गी से जुड़े मिथक- मिर्गी से पीड़ित रोगी सामान्य जीवन नहीं जी सकते
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग मिर्गी से पीड़ित व्यक्ति, बच्चे या महिला के साथ सामान्य व्यवहार करने से कतराते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि मिर्गी के कारण अब वे सामान्य लोगों की तरह जीवन नहीं जी सकते हैं। जिसकी वजह से कई लोग अपने बच्चे को स्कूल भेजने या दूसरे सामान्य बच्चों के साथ खेलने-कूदने से भी मना करते हैं। यहां तक कई मामलों में मिर्गी से पीड़ित महिलाओं और पुरुषों की शादी तक भी नहीं कराई जाती है।
मिर्गी से जुड़े मिथक ऐसे हैं जो एक बार आपको कई तरह की बातों पर विचार करने के लिए मजबूर कर सकते हैं। इन मिथकों पर भरोसा न करें।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको मिर्गी से जुड़े मिथक से किसी भी तरह की समस्या हो रही है, तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।