शिशु और मां के बीच एक अनदेखा संबंध होता है, जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। ऐसा कोई उपकरण नहीं है जिससे मां और बच्चे के बीच के प्यार को मापा जा सके। पूराने समय से मां अपने शिशु को पैदा होने के बाद अपनी छाती से चिपकाकर सुलाती हैं। क्या आप जानते हैं एक बच्चे के लिए मां के स्पर्श (Mothers touch) यानी मां से स्किन टू स्किन टच कितना फायदेमंद होता है। बच्चे के लिए यह जीवनदायनी शक्तियां हासिल करने के समान होता है। आपने अक्सर सुना या देखा होगा कि डॉक्टर्स डिलिवरी के बाद मां को हमेशा कहते हैं कि बच्चे को खुद से चिपकाकर सुलाएं। ऐसी सलाह डॉक्टर इसलिए देते हैं क्योंकि नवजात बच्चे का मां की स्किन से संपर्क में रहना दोनों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।