और पढ़ें: जानें कैसे वॉकिंग (Walking) है एक बेहतरीन एक्सरसाइज?
खाने के बाद टहलना ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है
मील लेने के बाद टहलने से कुछ हद तक ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। एक लगातार किए जाने वाले सेशन की तुलना में 10 मिनट की वॉक कई बार ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है। एनसीबीआई में छपी एक स्टडी के अनुसार सेडेंटरी व्यक्तियों में वॉकिंग प्रोग्राम शुरू करने से सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर 13% या लगभग 21 पॉइंट्स तक कम हो सकता है। अभी के डेटा के आधार पर, खाना खाने के बाद टहलना (Walking After Eating) ब्लड प्रेशर को कम करने वाला एक पावरफुल इफेक्टिव प्रोग्राम हो सकता है।
वेट लॉस (Weight loss) को बढ़ावा दे सकता है
यह सभी जानते हैं कि प्रॉपर डायट के साथ कॉम्बिनेशन में एक्सरसाइज करना वेट लॉस में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। वेट लॉस को प्रमोट करने के लिए, आपको कैलोरी को बर्न करना चाहिए, मतलब कि आप जितना लेते हैं उससे अधिक कैलोरी बर्न करते हैं। मील लेने के बाद चलना आपको कैलोरी को कम करने में हेल्प कर सकता है। हालांकि वजन घटाने के लिए खाने के बाद टहलना (Walking After Eating) कितना प्रभावी है? इसके लिए और अधिक डेटा की आवश्यकता है।
खाने के बाद टहलने से नुकसान भी हो सकता है क्या? (side effects of walking after eating)
वैसे तो खाने के बाद टहलना (Walking After Eating) हेल्थ के लिए अच्छा होता है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। खाने के बाद तुरंत टहलने से कुछ लोगों को अपच, डायरिया, जी मिचलाना, गैस और सूजन जैसे लक्षणों के साथ पेट खराब हो सकता है। इसके लिए यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो मील के बाद 10-15 मिनट बाद वॉक को शुरू करें। साथ ही वॉकिंग इंटेंसिटी को कम रखें।

वॉक का सबसे अच्छा समय (Best time to walk)
वर्तमान आंकड़ों के आधार पर, वॉक के लिए परफेक्ट समय मील के तुरंत बाद होता है। इस समय, आपका शरीर अभी भी आपके द्वारा खाए गए भोजन को पचाने के लिए काम कर रहा है, जिससे आप बेहतर पाचन और ब्लड शुगर मैनेजमेंट जैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अपने सभी मील के बाद टहलने से शरीर को ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट्स हो सकते हैं।
और पढ़ें: क्या आप जानते हैं? वॉकिंग मेडिटेशन के ये फायदे
इंटेंसिटी को कंट्रोल करें (Control intensity)
आपको लगता होगा कि अगर खाने के बाद वॉक करना बेनेफिशियल है तो मील के बाद जॉगिंग से भी फायदा होगा। खाना खाने के बाद इनिशियल डाइजेशन प्रोसेस के दौरान, यदि आप बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं, तो आपके पेट खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, आपको इंटेंसिटी को लो से मीडियम रखना चाहिए।
कुछ लोग खाने के बाद वॉकिंग के लिए अलग तरह से रिएक्ट कर सकते हैं, इसलिए यदि आप अभी तक फ्रीक्वेंट फिजिकल एक्टिविटी की हैबिट में नहीं हैं, तो लो इंटेंसिटी के साथ शुरुआत करना जरूरी है।
और पढ़ें: जानें कैसे वॉकिंग (Walking) है एक बेहतरीन एक्सरसाइज?
खाने के बाद आपको कितनी देर टहलना चाहिए? (How long should you walk after eating?)
मील लेने के बाद आपको 10 मिनट तक पैदल चलना शुरू करना चाहिए और फिर टॉलरेंस के अनुसार समय को बढ़ाना चाहिए। लगभग 10 मिनट की वॉक से आप पॉसिबल बेनेफिट्स पा सकते हैं। साथ ही, इतना समय आपके शेड्यूल को भी प्रभावित नहीं करता है। हर दिन तीन बार 10 मिनट की सैर पूरी करके, आप आसानी से दैनिक शारीरिक गतिविधि के 30 मिनट ऐड कर सकते हैं।
खाने के बाद टहलना (Walking After Eating) हेल्थ और फिटनेस के लिए अच्छा है। इसके मुख्य लाभों में बेहतर पाचन, हार्ट हेल्थ, ब्लड शुगर मैनेजमेंट, कंट्रोल्ड ब्लड प्रेशर और वेट लॉस शामिल है। मील के बाद 10 मिनट की लो मीडियम इंटेंसिटी वॉक से शुरुआत करने से आप नेगेटिव साइड इफेक्ट्स के कम रिस्क को कम करने के साथ ही इन लाभों को प्राप्त कर सकते हैं। यदि पहले से कोई कंडिशन मौजूद है, तो एक्सरसाइज प्रोग्राम शुरू करने से पहले अपने हेल्थकेयर प्रोफेशनल से बात करना जरूरी है।
उम्मीद करते हैं कि आपको खाने के बाद टहलना (Walking After Eating) क्यों जरूरी है इससे संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।