सेक्स की लत (Sex Addiction) क्या है?
जिन लोगों को हर समय सेक्स की क्रेविंग होती है। बार बार सेक्स के बारे में सोचना, हर वक्त दिमाग में सेक्स के ख्याल आना, किसी महिला को देखने भर से आपका उत्तेजित हो जाना सेक्स की लत कहलाता है। सेक्स एडिक्शन को प्रोगरेसिव इंटिमेसी डिसऑर्डर के रूप में वर्णित किया गया है।
एक शोध के अनुसार, जिन लोगों को सेक्स की लत होती है वो चाह कर भी खुद पर काबू नहीं कर पाते हैं। हर वक्त सेक्स के ख्याल आने से उनके काम, रिलेशनशिप और रोमर्रा के काम पर भी असर पड़ता है। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ सेक्सुअलिटी एजुकेटर, काउंसलर और थेरेपिस्ट में छपे दिशा निर्देशों के अनुसार, सेक्स एडिक्शन और पोर्न एडिक्शन जैसे साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर को डायग्नोज नहीं किया जा सकता है।
और पढ़ें : सेक्स के फायदे हैं लाजवाब, तो एक बार ध्यान दें जनाब
दूसरी किसी चीज की लत की तरह सेक्स की लत का भी परिवार के लोगों पर बुरा असर होता है। कुछ सेक्स एडिक्ट्स लोग मास्ट्रबेशन, प्रोनोग्राफी का अत्यधिक इस्तेमाल और फोन या कंप्यूटर पर सेक्स सेवाओं तक रहते हैं। कुछ लोग लत में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं, जैसे ओब्सीन फोन कॉल, चाइल्ड मोलेस्टेशन, रेप आदि।
सेक्स की लत (Sex Addiction) के लक्षण
पोर्न देखने की बार-बार इच्छा होना (Pornography)
जिन लोगों को सेक्स की लत होती है उन्हें बार-बार पोर्न देखने की इच्छा होती है। इन लोगों को कई तरह के सेक्स बिहेवियर की आदत हो जाती है।
हस्तमैथुन (Masturbation)
मास्टरबेशन करना एक नैचुरल प्रोसेस है। लेकिन जरूरत से ज्यादा मास्टरबेशन करने का मतलब है कि वो व्यक्ति सेक्स एडिक्ट हो चुका है।
और पढ़ें : तांत्रिक सेक्स क्या है? जानिए रेगुलर सेक्स और इसमें क्या अंतर है?