इस सिंपल से होममेड लिप बाम के लिए आपको एक बड़ा चम्मच मोम, एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट या आलमंड ऑयल, शहद, विटामिन ई के दो कैप्सूल एक कंटेनर की जरूरत पड़ेगी। एक बॉयलर में मोम को पिघलाएं यह जब लगभग आधा बॉइल हो जाए, तो इसमें नारियल तेल और शहद डालें। सभी इंग्रीडेंट्स को एक साथ अच्छे से ब्लेंड करें। अब इसमें विटामिन ई ऑयल के दो कैप्सूल डालें। ठंडा होने पर इसे किसी पुराने लिप बाम कंटेनर में डालें। लीजिए आपका हनी लिप बाम तैयार है। जब भी आपके होंठ ड्राई महसूस हों, इसे लगा लें।
यह भी पढ़ें : क्या है पतली आईब्रो को माइक्रोब्लेडिंग कर मोटा करने की प्रक्रिया, जाने पूरी जानकारी
होममेड चॉकलेट लिप बाम
बात लिप बाम की हो रही तो आप चॉकलेट लिप बाम को कैसे भूल सकते हैं। यह तो आपका फेवरेट होगा। तो क्यों न अपने फेवरेट लिप बाम को घर पर ही बना लिया जाए। आप सोच रहे होंगे कि घर पर लिप बाम कैसे बनाएं? इसके लिए आपको बस दो चम्मच वाइट बीवैक्स (beewax), एक चम्मच कोको पाउडर, दो चम्मच स्वीट आलमंड ऑयल की जरूरत पड़ेगी। माइक्रोवेव या स्टोव में, डबल बॉयलर का उपयोग करके बीवैक्स को पिघलाना शुरू करें। इसमें कोको पाउडर डालकर हिलाएं जब तक यह आसानी से ब्लेंड न हो जाए। अब स्वीट आलमंड तेल को मिलाएं। एक बार जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे स्टोर करने के लिए छोटे कंटेनर में डालें। जब भी आपको लिप्स को हायड्रेट करने की आवश्यकता हो तो इस DIY लिप बाम को लगाएं।
यह भी पढ़ें : चेहरे से जुड़ी अनेक परेशानियों का इलाज हायल्यूरॉनिक एसिड डर्मल फिलर, जानें कैसे करता है काम
होममेड शीया बटर (Shea butter) लिप बाम बनाने का आसान तरीका

शीया बटर रूखे होंठों के लिए बेस्ट है घर पर इस लिप बाम को बनाना भी आसान है। इसके लिए आपको चाहिए एक बड़ा चम्मच शिया बटर, एक बड़ा चम्मच बीवैक्स, एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच शहद, लेमन एसेंशियल ऑयल और स्टोर करने के लिए कंटेनर। एक डबल बॉयलर में शीया बटर, वैक्स और कोकोनट ऑयल को मिलाकर गर्म करें। जब ये पिघल जाएं तो इसमें शहद और एसेंशियल ऑयल की तीन से चार ड्रॉप्स डालें। इसे ठंडा होने के बाद कंटेनर में स्टोर करें। जब भी होंठों को कुछ मॉइस्चराइजिंग की आवश्यकता है, इसे अप्लाई करे। साथ ही इस DIY लिप बाम का इस्तेमाल कोल्ड सोर (cold sores) के लिए भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : माथे की झुर्रियां कैसे करें कम? जानिए इस आर्टिकल में
DIY लिप बाम को बनाने, स्टोर और इस्तेमाल करने के टिप्स