आपको गुलाबी और कोमल होंठ चाहिए, तो इसके लिए आप मार्केट से ऐसे लिप बाम और लिप स्क्रब खरीद लाते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी उसपर लिखें इंग्रीडेंट्स पर नजर मारी है जिनमें तमाम तरह के केमिकल्स होते हैं। लिप बाम में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स को आप अनदेखा करते हैं क्योंकि आपको गुलाबी होंठ चाहिए। अगर आप केमिकल युक्त उत्पादों से थक चुके हैं। जो आपको कोमल और गुलाबी पाउट देने का वादा तो करते हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है, तो सुपर इफेक्टिव DIY लिप बाम बनाने के लिए ट्राई करें। ये होममेड लिप बाम आपके लिप्स को मॉस्चराइज़्ड रखने के साथ ही उन्हें हील करने में भी मददगार साबित होंगे। “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में जानते हैं कि घर पर लिप बाम बनाने का तरीका क्या है।