के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Shruthi Shridhar
शीया (Shea Butter) एक प्रकार का बीज होता है, जो शीया पेड़ से निकलता है। इसके बीज से जो वसा निकलता है उसे शीया बटर कहते हैं। ये अफ्रीका के पूर्वी और पश्चिमी उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में पाया जाता है। इसके बीजों को पीस कर पाउडर बनाया जाता है। जिसके बाद इसे पानी में उबाला जाता है। पानी में उबालते समय शीया के अंदर का बटर पानी के ऊपर जाता है। जो बाद में ठोस (Solid) हो जाता है। इसका ज्यादातर उपयोग त्वचा के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधित सभी तरह की समस्याओं से निजात मिलती है। इसका उपयोग खाना पकाने में भी करते हैं।
शीया बटर में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है, जो कई त्वचा संबंधी रोगों, एंटी एजिंग और फ्री रेडिकल्स से स्किन को होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा, सूरज की पैराबैंगनी किरणों से भी त्वचा की रक्षा करता है।
और पढ़ेंः बच्चों में फूड एलर्जी का कारण कहीं उनका पसंदीदा पीनट बटर तो नहीं
शीया बटर ठंडक पहुंचाने का काम करता है। ये रूखी त्वचा को मुलायम और चिकना करने में मददगार है। इसमें मौजूद ओलेइक, स्टियारिक, पामिटिक, लिनोलिक फैटी एसिड और विटामिन-ए, ई, एफ पाए जाते हैं। ये तत्व त्वचा को निखारने का काम करते हैं। ये त्वचा में सूजन कम करने के काम आते हैं। एक्जिमा के कारण हुई सूजन में ये ज्यादा कारगर साबित होता है। वहीं, कॉस्मेटिक में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
और पढे़ंः बच्चों में मोलोस्कम कन्टेजियोसम बन सकता है खुजली वाले दानों की वजह
अगर आप इसका सेवन मुंह से कर रहे हैं तो ये पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन, अगर आप गर्भवती हैं या शिशु को स्तनपान कराती हैं तो इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श पर ही करें। इससे आपको एलर्जी हो सकती हैं।
शीया बटर पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन, इसकी एक निश्चित मात्रा का सेवन मुंह द्वारा करना चाहिए। वहीं, त्वचा पर भी इसे लगाना पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन, फिर भी इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह कर लें। वहीं, बच्चे को भोजन के द्वारा इसके सेवन से उनके विकास में मदद मिलती है। इसके अलावा नाक के अंदर इसे लगाना भी पूरी तरह सुरक्षित है।
और पढ़ेंः ऐसे पहचाने छोटे बच्चों में खांसी के प्रकार और करें देखभाल
अभी तक इससे किसी भी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। लेकिन, अगर इसके इस्तेमाल से आपको किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो आप इसका उपयोग बंद कर दें। इसके साथ ही अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।
अभी तक इसका प्रभाव किसी भी दवा के साथ नहीं देखा गया है। इस तरह से अभी तक वैज्ञानिक इसे पूरी तरह से सुरक्षित मानते हैं। लेकिन, फिर भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लें।
और पढे़ंः आसानी से बनाएं ये पांच हेल्दी ब्रेकफास्ट; करेगा आपकी सेहत को काफी अपलिफ्ट
शीया बटर की सही खुराक की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है। इसलिए इसका सेवन उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और अन्य स्थिति के आधार पर ही करें। इसलिए इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श पर ही करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Dr. Shruthi Shridhar