आर पॉजिटिव (R positive): आपको दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आरएच निगेटिव (Rh negative): आपके रक्त में आरएच एंटीबॉडी है या नहीं, यह देखने के लिए आपको एक एंटीबॉडी स्क्रीन नामक एक परीक्षण मिल सकता है। यदि आपकी आरएच निगेटिव है और आपका बच्चा आरएच पॉजिटिव है, तो आपको आरएच फैक्टर के असंतुलन नामक स्थिति होने की संभावना हो सकती है, जो खतरनाक हो सकती है।अधिकांश समय, Rh-negative होने का कोई जोखिम नहीं होता है। लेकिन गर्भावस्था के दौरान, अगर आपका बच्चा आरएच-पॉजिटिव है तो आपका आरएच-निगेटिव होना एक समस्या हो सकती है। यदि आपका रक्त और आपके बच्चे का रक्त मिल जाता है, तो आपका शरीर एंटीबॉडी बनाना शुरू हो जाएगा, जो आपके बच्चे की लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है। इसे आरएच संवेदीकरण के रूप में जाना जाता है।
आरएच संवेदीकरण आपके द्वारा ले जाने वाले पहले आरएच-पॉजिटिव बच्चे को नुकसान पहुंचाने की संभावना नहीं है। लेकिन एक बार जब आप आरएच पॉजिटिव हो जाते हैं, तो आरएच एंटीबॉडी आपके सिस्टम में बने रहते हैं। यदि आप एक और आरएच-पॉजिटिव बच्चे के साथ गर्भवती होती हैं, तो आपके आरएच एंटीबॉडी इस बच्चे के रक्त पर हमला करेंगे।आरएच रोग हेमोलिटिक एनीमिया का कारण बनता है, जो लाल रक्त कोशिकाओं को तेजी से नष्ट कर देता है जिससे शरीर उन्हें बना सकता है। यह आपके बच्चे के लिए गंभीर बीमारी या मृत्यु का कारण बन सकता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान न्यूट्रीशन की कमी से क्या बच्चे हो सकते हैं दिल से जुड़े डिफेक्ट्स?
आर.एच. की असंगतता का उपचार (RH treatment of incompatibility)
आर.एच. की असंगतता का उपचार असंगति के प्रभाव को रोकने पर केंद्रित है। नवजात शिशु का उपचार निम्नलिखित तरीकों से किया जाता हैं:
माता-पिता के आर.एच. कारकों को जानने से माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के खतरे का अनुमान लगाने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि गर्भधारण करते ही अपने चिकित्सक को नियमित जांच करवाते रहें और अपने चिकित्सक को बताएं यदि आपके और आपके साथी के बीच कोई मेडिकल असंगतता है।
और पढ़ें: ब्रेक्सटन हिक्स कॉन्ट्रैक्शंस को न समझ लें असली लेबर, जानिए क्या हैं इन दोनों में डिफरेंस?
माता-पिता के आर.एच. कारकों को जानने से माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के खतरे का अनुमान लगाने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि गर्भधारण करते ही अपने चिकित्सक को नियमित जांच करवाते रहें और अपने चिकित्सक को बताएं यदि आपके और आपके साथी के बीच कोई मेडिकल असंगतता है। आरएच फैक्टर टेस्ट और प्रेग्नेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।