मिसकैरेज ऐसा शब्द है, जिसके साथ उदासी का अनुभव जुड़ा हुआ होता है। गर्भवती महिलाओं से लेकर ऐसे में जो महिला मिसकैरेज के दौर से गुजर रही हो या गुजरी हुई हो, उनके मानसिक स्वास्थ्य का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल हो सकता है। उनका मानसिक स्वास्थ्य समय रहते ज्यादा खराब न हो, इसका उपचार करने के लिए मिसकैरेज से कैसे बाहर आएं (How to come out of miscarriage) यह जानना बेहद जरूरी हो सकता है।
आखिरी पीरियड