शरीर को हाइड्रेटेड रखें (Keep your body hydrated )
भरपूर मात्रा में पानी पीएं। इसके लिए आप नारियल पानी और ताजा फलों के जूस का सेवन करें। आपको कौन-कौन से फलों का जूस पीना चाहिए, इसके बारे में अपने डॉक्टर की सलाह ले सकती हैं।
सफाई का रखें ध्यान (Take care of cleanliness )
अगर आप पीरियड्स के दौरान, टैम्पोन या मेंस्ट्रूअल कप्स का इस्तेमाल करती हैं, तो फिलहाल कुछ समय के लिए इनका इस्तेमाल न करें। क्योंकि, इनके इस्तेमाल से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। सिर्फ पैड्स की ही इस्तेमाल करें और चार घंटों में पैड्स बदलें। साथ ही हर 8 से 12 घंटों में अपना अंडरवीयर भी बदलें।
हेल्दी खाएं (Eat healthy )
शरीर की रिकवरी करने और जल्दी से जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए एक संतुलित आहार का सेवन करें। इस दौरान, थोड़ी शारीरिक गतिविधियां भी करते रहें, लेकिन किसी भी तरह के भारी काम-काम न करें।
और पढ़ेंः गर्भावस्था का बालों पर असर को कैसे रोकें? जाने घरेलू उपाय
मानसिक तौर पर शारीरिक तौर पर मिसकेरेज से कैसे बाहर आएं (How to come out of miscarriage mentally physically)
अगर मिसकैरेज प्रेग्नेंसी प्लानिंग के बाद होता है, तो मिसकेरेज से कैसे बाहर आएं एक बड़ी चुनौती हो सकती है। इसलिए अगर आपका रोने का मन है या गुस्सा हैं, तो उसे उसी समय जाहिर कर लें।
खुद को या किसी और को दोष न दें
मिसकैरेज के कई कारण हो सकते हैं। कई बार जहां, कुछ दवाओं के प्रभाव से, तो वहीं कई बार किसी न किसी तरह के शारीरिक गतिविधि के कारण भी हो सकता है। इसलिए ऐसा होने पर खुद को या किसी अन्य को जिम्मेदार न ठहराएं। इस बात का ध्यान रखें कि आपके साथ-साथ आपके अन्य चाहने वाले भी इससे इतना ही दुखी होते हैं जितना आप।
साथी और घरवालों से बात करें (Talk to friends and family )
अगर मिसकैरेज के बाद आप खुद को एक कमरे में बंद करके रखेंगी या किसी से बात नहीं करेंगी, तो आपको डिप्रेशन हो सकता है। इसलिए, ऐसे समय में थोड़ा हिम्मत से काम लें। अपने साथी और घरवालों से खुलकर बात करें। इस समय जितना दुखी और गुस्सा आप होंगी, उतना ही दुखी और गुस्सा आपके परिवार वाले भी हो सकते हैं। इसलिए, उनसे बात करें। ताकि, भविष्य में जितनी जल्दी हो सके आपके जीवन में सबकुछ पहले जितना सामान्य हो सके।
बार-बार इसी के बारे में बात न करें
अगर आपको अपने मिसकैरेज को लेकर किसी तरह का अंदेशा है, तो उसके बारे में उनसे बात करें। लेकिन, बार-बार इसी के विषय में बात न करें। इससे सबको बार-बार दुख होगा और वे चिड़चिड़े भी हो सकते हैं।
साथी के साथ निजी संबंधों पर ध्यान दें (Focus on personal relationship with partner )
ध्यान रखें कि आप जितनी जल्दी खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वथ्य करेंगी, उतनी ही जल्दी आप मिसकेरेज से कैसे बाहर आएं के तरीकों से सफल हो सकती हैं। जिसके बाद आप जल्द ही दोबारा से बेबी प्लानिंग कर सकती हैं और पहली बार हुई गलतियों को दोहराने से भी बच सकती हैं। हालांकि, मिसकैरेज के बाद लगभग चार से छह महीनों तक साथी के साथ शारीरिक संबंध बनाने से परहेज करें। इससे आपको इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।