आर्सेनिक (Arsenic)
तंबाकू के पौधे में आर्सेनिक की भी मात्रा पाई जाती है। आमतौर पर आर्सेनिक का इस्तेमाल चूहे मारने वाले जहर के तौर पर किया जाता है।
और पढ़ें : धूम्रपान (Smoking) ना कर दे दांतों को धुआं-धुआं
स्मोकिंग की आदत (Smoking habit) छुड़ाने के लिए किस तरह के उपचार मौजूद हैं?
अगर आप अपनी स्मोकिंग की आदत छुड़ाना चाहते हैं, तो आप निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरपी और होम्योपैथी दवाओं के साथ-साथ घरेलू उपचारों की भी मदद ले सकते हैं।
स्मोकिंग की आदत छुड़ाने के लिए निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरपी (Nicotine replacement therapy) या अलोपथी उपचार (Allopathy treatment) क्या है?
स्मोकिंग की लत के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार निकोटिन केमिकल ही होता है। निकोटिन के प्रभाव को कम करने और स्मोकिंग की आदत छुड़ाने के लिए निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरपी दी जाती है। निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी में निकोटिन गम्स (Nicotine Gums), निकोटिन निकोरेट-200 या 400 यानी च्यूइंग्म, निकोटिन लॉजेंज (Nicotine Lozenges) यानी मीठी गोलियां, ट्रांसडर्मल निकोटिन (Transdermal Nicotine),निकोटिन नेजल स्प्रे (Nicotine Nasal Spray) और निकोटिन इनहेलर (Nicotine Inhaler) के प्रकार शामिल होते हैं। ये आपको स्मोकिंग न करने में मदद करेंगे।
ध्यान रखें कि, निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरपी किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट की देखरेख में ही लें। इस थेरपी की मदद से आप धीरे-धीरे स्मोकिंग की आदत को कम करने लगते हैं और फिर हमेशा के लिए सिगरेट की आदत छोड़ देते हैं। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि ऐसे लोग जो कभी-कभी महीने में एक बार या साल भर में स्मोकिंग शौकिया तौर पर करते हैं, उन्हें इस तरह के थेरपी की जरूरत नहीं होती है। यह थेरपी सिर्फ उन्ही लोगों के लिए मददगार होती है जिन्हें स्मोकिंग की आदत बहुत ज्यादा होती है।
और पढ़ें : ये सिगरेट कहीं आपको नपुंसक न बना दे, जानें इससे जुड़ी हैरान करन देने वाली बातें
स्मोकिंग की आदत (Smoking habit) छुड़ाने के लिए होम्योपैथी उपचार क्या है?
जहां अलोपथी दवाओं के कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, वहीं होम्योपैथी उपचार में किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स की संभावना बहुत ही कम या न के बराबर होती है। हालांकि, फिर भी डॉक्टर की देखरेख में ही होम्योपैथी दवाओं का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है।
फॉस्फोरस (Phosphorus)
स्मोकिंग की आदत या सिगरेट पीने के बाद जब धड़कन बढ़ने लगती है या यौन शक्ति कमजोर पड़ने लगती है, तो इस समस्या को कम करने के लिए फॉस्फोरस से उपचार किया जा सकता है।
डैफ्ने इंडिका (Daphne Indica) और कैलेडियम सेग्विनम (Caladium Seguinum)
डैफ्ने इंडिका और कैलेडियम सेग्विनम तंबाकू और उससे बनी चीजों के सेवन की इच्छा खत्म करने में मदद करती है।
प्लैंटेगो मेजर (Plantago Major)
प्लैंटेगो मेजर निकोटिन केमिकल की वजह से शरीर और ब्रेन में होने वाली सुस्ती, डिप्रेशन (Depression), कब्ज, आंखों में दर्द, चिड़चिड़ापन होने और अनिद्रा की समस्या को दूर करती है।
आर्सेनिक अल्बम (Arsenic Album)
जो लोग तंबाकू चबाते हैं, उनकी इस आदत को दूर करने के लिए आर्सेनिक अल्बम के सेवन की सलाह दी जाती है।
टबैकम (Tabacum)
स्मोकिंग की आदत के कारण मतली, उल्टी, अपच, हाइपरटेंशन, भ्रम और एकाग्रता की कमी जैसी समस्याएं होने पर टबैकम का इस्तेमाल किया जाता है। स्मोकिंग के कारण शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को टबैकम खत्म करता है। इसके अलावा, ऐसे लोग जिन्हें बार-बार तंबाकू का सेवन करने की इच्छा होती है उनके लिए भी टबैकम मददगार हो सकती है।
इपिकॉक (Ipecac)
स्मोकिंग की आदत के लिए उबकाई आने या बहुत बार-बार उलटी होने की परेशानी से राहत पाने के लिए इपिकॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
और पढ़ें : ई-सिगरेट पीने से अमेरिका में सैकड़ों लोग बीमार, हुई 5 लोगों की मौत
स्मोकिंग की आदत छुड़ाने के लिए घरेलू उपाय क्या हैं? (Home remedies to avoid smoking)
आप अपनी स्मोकिंग की आदत छुड़ाने के लिए घरेलू उपायों भी मदद ले सकते हैं। जैसेः
- मुलहठी और शरपुंखा सत्व का मिश्रण बनाएं। इसे पान पर लगाकर नियमित तौर पर कुछ दिनों तक हर रोज सुबह नाश्ते के बाद चबाएं।
- 2 ग्राम फिटकरी, 3 ग्राम गोदंती भस्म और सत्व सत्यानाशी पौधे के 15 पत्ते का मिश्रण बनाएं और इसे पान के पत्ते में लपेटकर चबाएं।
ऊपर दी गई स्मोकिंग की आदत छुड़ाने की सलाह किसी भी चिकित्सा को प्रदान नहीं करती हैं। स्मोकिंग की आदत से बचाव कैसे करें और इसके उपचार के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।