क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
निकोटिनामाइड एक तरह का विटामिन बी3 है जो आपके ब्लड में गुड कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) को बढ़ाने और ट्राइग्लिसराइड लेवल को कम करने में इस्तेमाल होता है।
इसे ओरल रूप में लेने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए;
निकोटिनामाइड को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। निकोटिनामाइड को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में निकोटिनामाइड के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी निकोटिनामाइड खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के इस दवा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
निकोटिनामाइड को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को बताएं अगर आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं;
यह भी पढ़ें : ढूंढ रहे हैं डिलिवरी रूम के लिए एलर्जी फ्री फूल? ये हैं बढ़िया विकल्प
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा के इस्तेमाल को लेकर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं हैं। इस स्थिति में निकोटिनामाइड इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदों और नुकसान को जानने के लिए आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
इस दवा के साथ दूसरी दवाइयां लेने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स कभी-कभी होते हैं और इनके इलाज की जरूरत नहीं होती है। इस दवा को लेने के बाद अगर आपको किसी तरह की दिक्कत आती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
कुछ साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं;
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। यहां पर सारे साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। अगर आपको कोई भी साइड इफेक्ट्स महसूस हो तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें : एम्पीसिलिन और सलबैक्टम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो निकोटिनामाइड उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं की लिस्ट रखें जो डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी गई हों या ना लिखी गई हों या हर्बल प्रोडक्ट्स हो और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित दवाइयों के साथ इस दवा का इंटरेक्शन हो सकता है;
निकोटिनामाइड भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ निकोटिनामाइड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर सलाह लें।
निकोटिनामाइड आपके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए बेहतर यह है कि आप अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं जैसे; एंजाइना (सीने में दर्द) या लो ब्लड प्रेशर, गाल ब्लैडर या लिवर की बीमारी की हिस्ट्री, अल्सर, गठिया या पीलिया (आंखों और त्वचा का पीला होना)।
यह भी पढ़ें- सानिया मिर्जा का पोस्ट डिलिवरी वर्कआउट प्लान कर सकता है आपका फैट कम
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
निकोटिनामाइड निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
कैप्सूल (capsule) 250mg, 500mg, 1000mg.
यह भी पढ़ें : क्या आप एनीमिया के प्रकार के बारे में जानते हैं?
इस स्थिति में आप अपने लोकल इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
अगर आप इस दवा की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- अगर आपके परिवार में है किसी को ब्रेस्ट कैंसर है, तो आपको है इस हद तक खतरा
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Nicotinamide Accessed on 25/09/2016
Nicotinamide Accessed on 25/09/2016
Nicotinamide Accessed on 25/09/2016
Nicotinamide Accessed on 25/09/2016
Nicotinamide Riboside: Benefits, Side Effects and Dosage Accessed on 05/12/2019
NCI Dictionary of Cancer Terms Accessed on 05/12/2019
Nicotinamide adenine dinucleotide Accessed on 05/12/2019
Nicotinamide adenine dinucleotide Accessed on 05/12/2019
Nicotinamide Accessed on 05/12/2019