निपाह वायरस संक्रमण जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला इंफेक्शन है। निपाह वायरस संक्रमण मनुष्यों के लिए अभी भी एक बड़ा जोखिम बना हुआ है, क्योंकि अभी तक इसका एंटीकोड नहीं मिला है और न ही इसके लिए किसी तरह के सफल वैक्सीन का निर्माण किया गया है। इसलिए निपाह वायरस संक्रमण से बचाव करने का सबसे सुरक्षित तरीका है इसके जोखिमों को कम करना। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ो पर गौर करें, तो निपाह वायरस संक्रमण से पीड़ित 75 फीसदी मरीजों की मृत्यु हो जाती है। साल 2018 में भारत के केरल राज्य में निपाह वायरस के कारण 17 लोगों की मृत्यु हुई थी। निपाह वायरस के शुरूआती लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ महसूस करना, खांसी, कफ ,सिरदर्द, जी मिचलाना और बुखार होना शामिल हैं। इससे जुड़ी अधिक बातों को जानने के लिए नीचे दिया गया क्विज खेंले और अपना ज्ञान बढ़ाएं।
और पढ़ें :-
हर्पीस वायरस की इस गंभीर रोग से निपटने के लिए मिल गयी है वैक्सीन
Hepatitis A Virus Test : हेपेटाइटिस-ए वायरस टेस्ट क्या है?
इबोला वायरस (Ebola Virus) के इलाज के लिए FDA ने दी वैक्सीन को मंजूरी
Zika Virus : जीका वायरस क्या है? जानें इसके कारण , लक्षण और उपाय