backup og meta

Loperamide : लोपेरामाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/07/2020

Loperamide : लोपेरामाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

लोपेरामाइड (loperamide) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

लोपेरामाइड (Loperamide) एक अतिसार रोधी दवा है जो आंतों के संकुचन को कम करती है। लोपेरामाइड (Imodium®) का आमतौर पर उपयोग किया जाता है:

  • डायरिया के इलाज में
  • आंत्र रोग
  • डीहायड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट (रक्त में मौजूद एक पदार्थ जो शरीर के तरल पदार्थों के उचित संतुलन को नियंत्रित करता है) के इलाज में
  • वयस्कों में लूजमोशन के लक्षणों का इलाज में।

मुझे लोपेरामाइड (loperamide) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

कृपया याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का मेडिकल हिस्ट्री और अन्य कारकों के आधार पर इस दवा की खुराक अलग हो सकती है।

मौखिक रूप से दवा लेते समय, आपको चाहिए:

  • डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक उसी समय पर लें जो बताई गई है।
  • लोपेरामाइड का उपयोग करने से पहले दवा पर लगे लेबल को ध्यान से पढ़ें।
  • लेबल पर लिखी किसी भी तरह की जानकारी जो आप समझ नहीं पा रहे हैं, तो इसके बारे में डॉक्टर से परामर्श करें।

यदि आप एक ही समय में अन्य दवाओं या नॉन प्रिस्क्रिप्शन प्रोडक्ट्स का सेवन करते हैं तो दवा का प्रभाव कम हो सकता है। यह दुष्प्रभावों के प्रति आपके जोखिम को बढ़ा सकता है। इसलिए, उन सभी दवाओं, विटामिनों और हर्बल सप्लीमेंट के बारे में अपने डॉक्टर को बताएं जिनका आप प्रयोग कर रहे हैं।

और पढ़ें : Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं लोपेरामाइड (loperamide) को कैसे स्टोर करूं?

मार्केट में लोपेरामाइड के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। लोपेरामाइड को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में न रखें। लोपेरामाइड का इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। लोपेरामाइड (Loperamide) को बाथरूम या ठंडी जगह में भी नहीं रखना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे ना ही टॉयलेट में फ्लश करें और ना ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

और पढ़ें :  Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

लोपेरामाइड का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इस दवा का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं यदि:

  • अन्य दवाओं, खाद्य पदार्थों, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से एलर्जी हो।
  • किसी अन्य स्वास्थ्य स्थिति के दौरान उपयोग की जाने वाली दवाएं जो लोपेरामाइड के साथ रिएक्ट कर सकती हो। उनके बारे में जानकारी।

कृपया याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का मेडिकल हिस्ट्री और अन्य कारकों के आधार पर इस दवा की खुराक अलग हो सकती है।

और पढ़ें : Guaifenesin+Ambroxol+Chlorpheniramine Maleate : गुआइफेनेसिन+एम्ब्रोक्सोल+क्लोरफेनेरमाइन मैलीएट है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान लोपेरामाइड (Loperamide) लेना सुरक्षित है?

अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं प्राप्त हैं कि गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान के दौरान लोपेरामाइड का उपयोग करना कितना सुरक्षित है। लोपेरामाइड लेने से पहले उससे होने वाले लाभ और साइड इफेक्ट्स के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें :  Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

लोपेरामाइड (Loperamide) के साइड-इफेक्ट्स क्या हैं?

अगर आप कुछ दूसरी दवाएं ले रहे हैं तो उस दौरान लोपेरामाइड का सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इस दवा को लेने के बाद आपको कोई समस्या होने पर अपने डॉक्टर से तुरंत परामर्श करना चाहिए।

कुछ दुष्प्रभाव:

  • कब्ज, पेट में दर्द, मतली
  • थकान, चक्कर आना, सिरदर्द
  • सूजन, मुंह सूखना, उल्टी
  • पैरालिसिस के कारण आंतों में रुकावट
  • एलर्जी (allergy)
  • दवा के सेवन के बाद अगर पित्ती, लाल चकत्ते, सूजन (खासतौर पर गाल, जीभ, गर्दन आदि) दिखे तो डॉक्टर से तुरंत ही संपर्क करें ये एलर्जिक रिएक्शन के लक्षण हो सकते हैं।

हालांकि, इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों में इस तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ेंः Clavulanic Acid : क्लैवुलेनिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं लोपेरामाइड के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

लोपेरामाइड के साथ अगर किसी तरह की अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे होने वाली परेशानियों के बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन न करें और न ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। अपनी सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, ना ही दवा लेना बंद करें और ना ही खुराक को बदलें।

लोपेरामाइड का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इस दवा के उपयोग और साइड इफेक्ट्स एक से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए, लोपेरामाइड का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

और पढ़ें: Enterogermina : एंटरोजर्मिना क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ लोपेरामाइड (Loperamide) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी विशेष डायट या एल्कोहॉल के साथ लोपेरामाइड का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।

लोपेरामाइड खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

लोपेरामाइड (Loperamide) का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। जैसे:

किसी भी दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से जरूर एक बार संपर्क करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/07/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement