यह कहना गलत नहीं होगा कि हर व्यक्ति की पर्सनालिटी उसके सिर के बालों से कई गुना बढ़ जाती है। वहीं, दूसरी बेजान, रूखे और झड़ते बाल खूबसूरती को कम कर देते हैं तो आपका आत्मविश्वास भी कुछ कम हो जाता है। बालों को लेकर महिला और पुरुष दोनों को ही चिंता होती है। स्ट्रेस से भरी लाइफ, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है। इसके साथ ही जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां भी करते हैं कि बालों की हेल्थ को नुकसान पहुंचता है। जैसे-ज्यादा हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना या जरुरत से ज्यादा कंघी करना आदि। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपके बाल कितने हेल्दी हैं या आप इनकी कितनी देखभाल करते हैं? ये हेयर केयर क्विज को खेलें और जानें कि हेल्दी बालों और हेल्दी स्कैल्प के लिए क्या जरूरी है? क्या नहीं?