backup og meta

Acoustic: अकूस्टिक न्यूरोमा क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/05/2020

Acoustic: अकूस्टिक न्यूरोमा क्या है?

परिभाषा

अकूस्टिक न्यूरोमा जिसे ध्वनिक न्यूरोमा  भी कहा जाता है, एक नॉन कैंसरस ट्यूमर है जो मुख्य तंत्रिका तंत्र में धीरे-धीरे विकसित होता है, मुख्य तंत्रिका जो आंतरिक कान से मस्तिष्क तक जाती है। भले ही ट्यूमर कैंसरमुक्त होता है, लेकिन इससे कई अन्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। अकूस्टिक न्यूरोमा क्या है और इसका किसी के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है जानिए इस आर्टिकल में।

अकूस्टिक न्यूरोमा क्या है?

कान के अंदर से होते हुए मस्तिष्क तक जाने वाली मुख्य तंत्रिका में विकिसत होने ट्यूमर को अकूस्टिक न्यूरोमा कहा जाता है। हालांकि यह कैंसरमुक्त होता है, लेकिन इससे कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। मुख्य तंत्रिका की शाखाएं जहां ट्यूमर विकसित होता है,वह सुनने की क्षमता और बैलेंस बनाने में मदद करता है, ऐसे में अकूस्टिक न्यूरोमा के दवाब से हियरिंग लॉस , कान में कुछ बजने की आवाज या अस्थिरता की समस्या हो सकती है।

ट्यूमर यदि बड़ा हो तो वह क्रेनियल नर्व्स पर दबाव डालता है, यह नर्व फेसियल एक्सप्रेशन और सेंसेशन महसूस करने वाली मांसपेशियों को नियंत्रित करती है। अकूस्टिक न्यूरोमा आमतौर पर श्वान सेल्स (Schwann cells) से बनती हैं जो नर्व को ढंके रहता है और अकूस्टिक न्यूरोमा धीरे-धीरे बढ़ता या बिल्कुल नहीं बढ़ता। दुर्लभ मामलों में यह तेजी से विकसित होता है और इतना बड़ा हो जाता है कि मस्तिष्क पर दबाव बनाकर उसके महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप करता है। ऐसी स्थिति बहुत घातक होती है।

और पढ़ें : Spinal tumor: स्पाइनल ट्यूमर क्या है?

लक्षण

अकूस्टिक न्यूरोमा के लक्षण

अकूस्टिक न्यूरोमा जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए इसके लक्षणों को पहचानकर तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है। इसके लक्षणों में शामिल हैः

  • कान में दर्द
  • चक्कर आना, संतुलन न बना पाना
  • टिनिटस या कान में कुछ बजने की आवाज आना
  • यदि ट्यूमर कान के अंदर वाले हिस्से को प्रभावित करता है
  • अकूस्टिक न्यूरोमा वाले 90 प्रतिशत लोगों की एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है
  • जीभ के पीछे के आधे हिस्से पर स्वाद महसूस नहीं होना
  • निगलने में कठिनाई और गला बैठना
  • कन्फ्यूजन
  • सेंसेशन महसूस नहीं होना, कई बार चेहरे या मुंह के एक तरफ का हिस्सा इससे प्रभावित होता है
  • सिरदर्द, उल्टी या चेतना में बदलाव महसूस होता है। यदि ट्यूमर बड़ा है और वह मस्तिष्क पर दवाब डाल रहा है।
  • कई बार दृष्टि संबंधी परेशानी भी हो सकती है।

अकूस्टिक न्यूरोमा धीमी गति से बढ़ता है, लेकिन यह मस्तिष्क के महत्वपूर्ण संरचना को प्रभावित करता है और जानलेवा भी साबित हो सकता है।

और पढ़ें : आइसनमेंजर सिंड्रोम क्या है?

कारण

अकूस्टिक न्यूरोमा के कारण

दरअसल, अकूस्टिक न्यूरोमा के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि कुछ रिस्क फैक्टर हैं जो इसका जोखिम बढ़ा देते हैं, इसमें शामिल हैः

फैमिली हिस्ट्री-  न्यूरोफाइब्रोमैटोसिस टाइप 2 परिवार में कई पीढ़ियों से चल रहा हो सकता है। हालांकि, ऐसा केवल 5 प्रतिशत मामलों में ही होता है।

रेडिएशन एक्पोजर- बचपन में सिर और गर्दन में रेडिएशन के अधिक एक्सपोजर से आगे चलकर अकूस्टिक न्यूरोमा का खतरा बढ़ सकता है।

उम्र- अकूस्टिक न्यूरोमा अक्सर 30 से 60 की उम्र में होता है।

अध्ययन के मुताबिक, लंबे समय तक तेज आवाज के संपर्क में रहने से भी अकूस्टिक न्यूरोमा का खतरा बढ़ जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि फोन के अधिक इस्तेमाल से भी अकूस्टिक न्यूरोमा का खतरा रहता है, लेकिन किसी रिसर्च में अभी तक यह साबित नहीं हुआ है।

[mc4wp_form id=’183492″]

निदान

अकूस्टिक न्यूरोमा का निदान

अकूस्टिक न्यूरोमा के निदान के लिए डॉक्टर-

  • जांच करेगा और व्यक्ति से लक्षणों के बारे में पूछेगा।
  • यदि डॉक्टर को अकूस्टिक न्यूरोमा का संदेह होता है तो वह सिर के MRI स्कैन की सलाह देगा। इससे पता चलता है कि ट्यूमर है या नहीं, और है तो किस हिस्से में और कितना बड़ा है।
  • चक्कर आना, हियरिंग लॉस और सिर चकराने के कारणों की जांच के लिए डॉक्टर हियरिंग टेस्टस बैलेंस टेस्ट और मस्तिष्क के कार्यों की जांच के लिए टेस्ट करता है।

और पढ़ें : Pilonidal cyst- पिलोनाइडल सिस्ट क्या है?

अकूस्टिक न्यूरोमा से जुड़ी जटिलताएं

अकूस्टिक न्यूरोमा के कारण कई जटिलताएं हो सकता हैं-

चक्कर आना और संतुलन खोना- ऐसा होना पर आपके लिए रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो जाता है।

हाइड्रोकेफलस- बड़ा ट्यूमिर जो मस्तिष्क को पर दबाव बनाता है के कारण स्पाइनल कॉर्ड और मस्तिष्क के बीच बने वाले तरल पर असर पड़ता है। यदि तरल सिर में जमा हो जाता है तो इससे हाइड्रोकेफलस (Hydrocephalus) होता है।

फेशियल पैरालाइसिस- सर्जरी या दुर्लभ मामलों में ट्यूमर फेशियल नर्व को प्रभावित करती है जिससे फेशियल पैरालाइसिस हो सकता है। ऐसे में चेहरे का एक हिस्सा प्रभावित हो सकता है और आपको बोलने में दिक्कत होगी।

हियरिंग लॉस- यह उपचार के बाद भी पूरी तरह से ठीक नहीं होता है।

अकूस्टिक न्यूरोमा से बचने का कोई तरीका नहीं है। फिलहाल साइंटिस्ट ऐसे थेरेपी का विकास करने में लगे हैं जो अकूस्टिक न्यूरोमा के लिए जिम्मेदार श्वान सेल्स के अधिक निर्माण को कंट्रोल करे।

और पढ़ें : Hypersomnia disorder : हाइपरसोम्निया डिसऑर्डर क्या है?

उपचार

अकूस्टिक न्यूरोमा का उपचार

अकूस्टिक न्यूरोमा के लिए कई उपचार है, लेकिन यह व्यक्ति की उम्र, सामान्य स्वास्थ्य और ट्यूमर के स्थान और आकार पर निर्भर करता है। कुछ मामलों में डॉक्टर इंतजार करके ट्यूमर पर निगरानी रखता है। यदि ट्यूमर छोटा है और धीमी गति से विकसित हो रहा है तो इसके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती। ट्यूमर के उपचार के तरीकों में शामिल हैः

ऑब्जर्वेशन

इसे वॉचफुल वेटिंग भी कहते हैं, क्योंकि अकूस्टिक न्यूरोमा कैंसरस नहीं होता है और धीमी गति से बढ़ता है। इसलिए तुरंत इसका उपचार करना जरूरी नहीं होता। आमतौर पर डॉक्टर समय-समय पर MRI के जरिए ट्यूमर की जांच करता है और यदि उसे लगा कि ट्यूमर अधिक बढ़ रहा है या कोई गंभीर लक्षण दिखने लगे हैं तो वह अन्य उपचार की सलाह देता है।

रेडियोसर्जरी

इस प्रक्रिया में रेडिएशन की मदद से ट्यूमर को टारगेट किया जाता है। डॉक्टर स्कैल्प को सुन्न करके एक हल्का हेड फ्रेम लगाता है। इमेजिंग स्कैन से ट्यूमर का साइज और इसकी स्थिति देखने के बाद रेडिएशन किरण का इस्तेमाल करता है। इस प्रक्रिया से उपचार का असर पता चलने में हफ्ते, महीने या साल भी लग सकते हैं। इतना ही नहीं कई बार ट्यूमर दोबारा भी हो सकता है। सिर्फ 3 सेंटीमीटर या इससे छोटे ट्यूमर के लिए ही रेडियोसर्जरी की जाती है।

और पढ़ें : सेरेब्रल पाल्सी क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

माइक्रोसर्जरी

इस प्रक्रिया में सर्जन चीरा लगाकर पूरे ट्यूमर को निकाल देता है, लेकिन कई बार सर्जन ट्यूमर के कुछ हिस्से को ही निकालता है, क्योंकि पूरा ट्यूमर निकालने पर चेहरे के नर्व्स प्रभावित हो सकते हैं। फेशियल नर्व्स के क्षतिग्रस्त होने पर फेशियल पैरालाइसिस हो सकता है।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/05/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement