सेट्रोजिल ओ टैबलेट (Satrogyl-O Tablet) एक संयोजन दवा है जिसका उपयोग दस्त और पेचिश के इलाज के लिए किया जाता है। यह संक्रमण के इलाज के लिए सूक्ष्मजीवों के विकास को रोकता है। सेट्रोजिल ओ टैबलेट उपयोग जिआर्डिएसिस (Giardiasis) के इलाज के लिए किया जाता है। यह जिआर्डिया लंबलिआ (Giardia lamblia) यानी जिआर्डिया पैरासाइट (giardia parasite) के कारण होने वाली छोटी आंतों का संक्रमण है। इस टैबलेट में एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में सैट्रनिडाजोल + ओफ्लॉक्सासिन (Satranidazole + Ofloxacin) पाए जाते हैं। ये दोनों तत्व बैक्टीरिया के विकास को कम करने में मदद करते हैं। सेट्रोजिल ओ टैबलेट फ्लूओरोकुइनोलोन एंटीबायोटिक (fluoroquinolone antibiotics) दवाओं के वर्ग के अंतर्गत आता है। यह बैक्टीरिया को मारने या उनके विकास को रोककर बीमारी पर काम करता है। हालाँकि, सेट्रोजिल ओ टैबलेट (Satrogyl-O Tablet) सर्दी, फ्लू या अन्य वायरस संक्रमण (virus infection) के लिए काम नहीं करता है।
जिआर्डिएसिस (Giardiasis) स्मॉल इंटेस्टाइन का इंफेक्शन है। ये इंफेक्शन माइक्रोस्कोपिक पैरासाइट जिआर्डिआ लैम्बलिया (Giardia lamblia) के कारण होता है। जिआर्डिएसिस की बीमारी संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। वहीं कंटामिनेटेड फूड खाने से भी ये बीमारी हो सकती है। यानी खान-पान की वस्तुओं के साथ ही इंफेक्टेड व्यक्ति इस बीमारी को फैलाने का काम करता है। घरेलू जानवर भी इस बीमारी की चपेट में जा सकते हैं। जिन देशों में साफ पानी की समस्या होती है, वहां ये बीमारी आसानी से फैल जाती है। कुछ बातों का ध्यान रख और डॉक्टर की सलाह मानकर बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। आप को जिआर्डिएसिस की बीमारी के दौरान किस दवा का सेवन करना चाहिए, आप इस बारे में डॉक्टर से भी राय ले सकते हैं।
और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस टैबलेट की सामान्य खुराक हर 12 घंटे में 200-400 मिलीग्राम है। हालांकि, दवा की खुराक व्यक्ति की उम्र और स्थिति के हिसाब से अलग-अलग होती है।
सामान्य वयस्क खुराक: सिस्टाइटिस और यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के लिए
3 दिनों के लिए हर 24 घंटे में 400 मिलीग्राम।
जटिल यूटीआई
10 दिनों के लिए हर 24 घंटे में 400 मिलीग्राम।
स्किन और सॉफ्ट टिश्यू इन्फेक्शंस
10 दिनों के लिए हर 24 घंटे में 800 मिलीग्राम।
यौन संचारित रोग (Sexually Transmitted Diseases) : अनकॉम्प्लिकेटेड गोनोरिया
1 दिन के लिए एकल खुराक के रूप में 400 मिलीग्राम।
प्रोस्टेटाइटिस (Prostatitis)
6 सप्ताह के लिए हर 24 घंटे में 400 मिलीग्राम।
एक्यूट पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (Acute Pelvic Inflammatory Disease)
10-14 दिनों के लिए हर 24 घंटे में 800 मिलीग्राम।
इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
सेट्रोजिल ओ टैबलेट (Satrogyl-O Tablet) की खुराक अगर गलती से छूट जाए या उसका समय मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आए, वैसे ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपके अगली डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
और पढ़ें : Atorvastatin : एटोरवास्टेटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यदि भूल से आपने इस टैबलेट का डबल डोज या ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। ओवरडोज की स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी की जरुरत पड़ सकती है। बेहतर होगा कि आप दवा को खाने का समय निर्धारित करें और ओवरडोज से बचें।
अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन (allergic reaction) के लक्षणों में पित्ती, तेज दिल की धड़कन, साँस लेने में परेशानी, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन तो तुरंत दवा के सेवन बंद करें और डॉक्टर को दिखाएं।
सेट्रोजिल ओ टैबलेट (Satrogyl-O Tablet) का इस्तेमाल टेंडन की स्वेलिंग और रप्चर का कारण बन सकता है। इस टैबलेट के सेवन से आपकी नसों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं, और इससे स्थायी रूप से नर्व डैमेज हो सकती है। इस दवा को लेना बंद करें और अपने डॉक्टर को दिखाएं यदि:
इस टैबलेट के सेवन से दिखने वाले आम दुष्प्रभाव हैं:
यह दुष्प्रभावों की पूरी सूची नहीं है और इसके अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। दवा के साइड इफेक्ट्स के विषय में चिकित्सकीय सलाह के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सेट्रोजिल ओ टैबलेट (Satrogyl-O Tablet) को FDA द्वारा गर्भावस्था श्रेणी C में रखा गया है। हाई डोज का उपयोग करने वाले एनिमल स्टडीज में भ्रूण में विषाक्तता के साक्ष्य सामने आए हैं। हालांकि, ह्यूमन प्रेग्नेंसी में दवा के प्रभाव का कोई कंट्रोल्ड डेटा उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए, जब तक आवश्यक न हो, प्रेग्नेंट महिलाओं में इस टैबलेट के उपयोग की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ जोखिम और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। जब तक बहुत आवश्यक न हो ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
[mc4wp_form id=’183492″]
सभी दवाएं हर व्यक्ति से अलग-अलग इंटरैक्ट करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए।
अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं के बारे में बताएं, जिनका आप उपयोग करते हैं, और जिन्हें आप सेट्रोजिल ओ टैबलेट (Satrogyl-O Tablet) के साथ अपने ट्रीटमेंट के दौरान शुरू या बंद करते हैं, विशेष रूप से:
यह सूची पूर्ण नहीं है। इस दवा के साथ इंटरैक्ट करने वाली अन्य दवाओं के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से परामर्श करना बेहतर रहेगा।
और पढ़ें : Pankreoflat: पैनक्रिओफ्लैट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
गंभीर दुष्प्रभावों के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा के साथ उपचार के दौरान एल्कोहॉल के सेवन की सिफारिश नहीं की जाती है। किसी भी असामान्य प्रतिकूल प्रभाव जैसे कि पेट में ऐंठन, सिरदर्द, मतली, उल्टी, कमजोरी, बेहोशी इत्यादि के बारे में तुरंत डॉक्टर को बताएं। दवा को विशिष्ट खाद्य पदार्थों और विशिष्ट दवाओं के साथ लेने से इंटरैक्शन हो सकता है। हालांकि, यह टैबलेट सभी खाद्य पदार्थों के साथ रिएक्ट नहीं करती है। अधिकांश दवाएं तम्बाकू के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें।
और पढ़ें : Aldigesic P: एलडिजेसिक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सेट्रोजिल ओ टैबलेट (Satrogyl-O Tablet) को रूम टेम्पेरेचर में ही रखें। डायरेक्ट सन लाइट और नमी वाली जगहों पर में ना रखें। बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट के एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन कर लें। इस टैबलेट को कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
यह दवा टैबलेट और कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है।
उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी दवा का सेवन बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं करना चाहिए। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें। आप स्वास्थ्य संबंधि अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Satranidazole. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Satranidazole. Accessed On 20 July 2020
OFLOXACIN. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/search.cfm?labeltype=all&query=OFLOXACIN. Accessed On 20 July 2020
Satrogyl -O Tablet. https://www.medindia.net/drug-price/satranidazole/satrogyl-o.htm. Accessed On 20 July 2020
SATROGYL. https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/6726/satrogyl. Accessed On 20 July 2020
Current Version
30/09/2020
Shikha Patel द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Bhawana Awasthi