क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
पाइरिजेसिक टैबलेट (Pyrigesic Tablet) मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, दांत दर्द, गठिया और पीठ-दर्द जैसे मामूली दर्द से राहत देने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग बुखार को दूर करने में भी किया जाता है। इन सबके अलावा भी कई स्थितियों में टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। हो सकता है कि यहां उनका जिक्र न किया गया हो। इसमें एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में पैरासिटामोल / एसिटामिनोफेन पाए जाते हैं।
ध्यान दें दवा की दोहरी खुराक गलती से भी न ली जाए। दवा की खुराक अगर छूट जाए या मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपकी दूसरी डोज का समय हो गया है तो भूली हुई खुराक छोड़कर नेक्स्ट डोज लें। दवा का डबल डोज एक साथ ना लें।
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
दवा जब तक बॉडी के साथ समायोजित नहीं हो जाती है तब तक इसके कुछ दुष्प्रभाव दिख सकते हैं। इस दवा का सेवन करने से निम्नलिखित सामान्य साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। जैसे :
इस दवा के दुर्लभ मामलों में, टैबलेट का सेवन एक गंभीर स्किन रिएक्शन का कारण हो सकता है जो घातक हो सकता है। ऐसे में टैबलेट का उपयोग करना बंद कर दें और अपने डॉक्टर को तुरंत बुलाएं यदि त्वचा पर लालिमा या दाने है जो फैलते जा रहे है। सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी, खुजली, भूख में कमी, गहरे रंग का यूरिनेशन, मिट्टी के रंग का स्टूल जैसी आपको प्रतिक्रिया देखने को मिलती है, तो आपको फिर से ऐसी किसी भी दवा को नहीं लेना चाहिए जिसमें पेरासिटामोल शामिल है।
और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह दवा गर्भवती महिलाओं में जब तक बहुत जरूरी न हो, उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। इस टैबलेट के साथ रिएक्ट करने वाली कुछ दवाएं इस प्रकार हैं-
किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं। इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं।
गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग, चक्कर आना, थकान, कमजोरी, चकत्ते, मतली, जोड़ों का दर्द, बुखार, पीलिया, आदि के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा के इलाज के दौरान एल्कोहॉल के सेवन की सिफारिश नहीं की जाती है। यह दवा विशेष भोजन के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
पाइरिजेसिक टैबलेट को रूम टेम्प्रेचर पर रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
यह दवा टैबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Acetaminophen. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/1983#section=Top. Accessed On 15 July 2020
ACETAMINOPHEN- acetaminophen tablet. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=168da31e-de62-4280-9c66-2b41d2d93c31. Accessed On 15 July 2020
acetaminophen. https://davisplus.fadavis.com/3976/meddeck/pdf/acetaminophen.pdf. Accessed On 15 July 2020
PYRIGESIC. https://www.ndrugs.com/?s=pyrigesic. Accessed On 15 July 2020
Paracetamol. https://www.drugs.com/paracetamol.html. Accessed On 15 July 2020