क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
पैनक्रिओफ्लैट में पैंक्रियेटिन (Pancreatin) और डायमेथीकॉन (Dimethicone) सक्रिय तत्व के रूप में होता है। इस दवा का इस्तेमाल पेट में अतिरिक्त गैस, अपच, ब्लॉटिंग और एसिडिटी के लिए किया जाता है। इसके अलावा ये भोजन को पचाने में मदद करती है। यह दवा अपच की परेशानी और पाचन को आसान बनाने के लिए रिकमंड की जाती है। इस दवा में पाचक एंजाइम्स मौजूद होते हैं जो शरीर में भोजन को पचाने में मदद करते हैं। ऐसा तब होता है जब पैंक्रियाज खाने को डायजेस्ट करने के लिए पर्याप्त पाचक एंजाइम का उत्पादन नहीं कर पाता है।
यह दवा शरीर में एक्सट्रा डायजेस्टिव एंजाइम जैसे प्रोटीएज (protease), लाइपेस (lipase) और एमाइलेज (amylase) को बनाती है जिससे शरीर में मौजूद फैट के ब्रेकडाउन की प्रक्रिया तेजी से होती है, जिससे पाचन में मदद होती है।
इस दवा को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करें। दवा को कभी भी ठंडी जगह पर रखने की गलती न करें। दवा को स्टोर करने को लेकर उसके लेबल पर लिखे जरूरी निर्देखों को पढ़ें और फॉलो करें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। बिना निर्देश के दवा को कभी भी टॉयलेट में फ्लश न करें। दवा की जरूरत ना होने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित और सही तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : Tamsulosin: टैम्सुलोसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
हालांकि इसकी खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर से चर्चा करें। कभी भी खुद से दवा की खुराक निर्धारित करने की गलती न करें। आपके द्वारा की गई छोटी सी गलती आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
और पढ़ें : Aldigesic P: एलडिजेसिक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
अगर पैनक्रिओफ्लैट की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : नॉरफ्लोक्स टीजेड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक और सावधानियां
इस दवा का सेवन करने से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
यदि इनमें से कई साइड इफेक्ट लगातार बना रहता है या खराब स्थिति में पहुंच जाता है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। आपके चिकित्सक ने आपको यह दवा इसलिए रिकमेंड की है क्योंकि इसके नुकसान से ज्यादा फायदे हैं। बहुत सारे लोगों को इस दवा को लेने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। अगर आपको इस दवा के इस्तेमाल से एलर्जिक रिएक्शन जैसे चकते पड़ना, खुजली, चेहरे, जीभ या गले में सूजन होना, सांस लेने में दिक्कत होना आदि की शिकायत होती है तो आप तुरंत मेडिकल सहायता लें।
और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
महिलाओं में प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पैंक्रिओफ्लैट के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। इस दवा का प्रयोग करने से पहले इसके फायदों और नुकसान को लेकर चिकित्सक से संपर्क करें।
(A = कोई जोखिम नहीं है, B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं है, C = कुछ जोखिम हो सकता है, D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण, X = निषेध, N = कोई जानकारी नहीं)।
और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी दवाइयां हो सकती हैं, जो पैनक्रिओफ्लैट के साथ मिलकर रिएक्शन कर सकती हैं। यदि आप इसके रिएक्शन को लेकर चिंतित हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
एल्कोहॉल के साथ किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। इस दवा का एल्कोहॉल के साथ सेवन सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से एल्कोहॉल को एवॉइड करें।
यह दवा आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी तबियत अधिक खराब हो सकती है। इसलिए अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं खासकर अगर आपको निम्नलिखित परेशानी है:
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Pancreatin Dimethicone Overview: https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/1539/pancreatin-dimethicone Accessed March 03, 2020
Pancreatin Dimethicone: https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/1539/pancreatin-dimethicone Accessed March 03, 2020
Pancreatin Dimethicone: https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=96932453-80c2-4a44-e053-2a95a90a7bb6 Accessed March 03, 2020
Pancreatin Dimethicone: https://www.drugs.com/sfx/pancreatin-side-effects.html Accessed March 03, 2020