मेन्स बूब्स (Men boobs) या गाइनिकोमेस्टिया (Gynecomastia) एक ऐसी समस्या है, जो काफी पुरुषों में देखी जाने लगी है। जब पुरुषों के शरीर में एस्ट्रोजन, टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का बैलेंस बिगड़ने लगता है, तब मेन्स बूब्स (Men boobs) के टिश्यूज सूजने लगते हैं। जिसे गाइनिकोमेस्टिया यानी पुरुषों में स्तनों का बढ़ना कहते हैं। मेन्स बूब्स महिलाओं की तरह स्तनों का विकास नहीं होता है, लेकिन फिर भी कुछ हद तक आकार बढ़ जाता है। सबसे ज्यादा समस्या यह होती है कि चेस्ट के आसपास सूजन आ जाती है। नहाते वक्त छाती पर हाथ फेरते समय स्तनों में हल्का दर्द महसूस होता है। अगर समय रहते हुए इसका डॉक्टर से इलाज नहीं किया गया, तो अंदर इंफेक्शन भी बढ़ सकता है। जिसके कारण पुरुषों में स्तन कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है।
गाइनेकोमास्टिया के लक्षण निम्न प्रकार हैं:
- पुरुषों में स्तन सामान्य से बड़ा होना
- निप्पल के नीचे कठोर सूजन वाले टिश्यू होते हैं, इन्हें हाथ से भी महसूस कर सकते हैं
स्तन में थोड़ा दर्द लेकिन यह गंभीर नहीं माना जा सकता है।
इसके बारे में जानने के लिए मेन्स बूब्स क्विज खेलें और पुरुषों के स्तन के बारे में जाने अनजानी बातें।