और पढ़ें: 5 साल के बच्चे के विकास में पेरेंट्स काे इन बातों का ध्यान!
क्या होम्योपैथिक प्रोडक्ट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल?
टीथिंग जेल के रूप में बाजार में बहुत से प्रोडक्ट मिलते हैं। इनमें से होम्योपैथिक प्रोडक्ट का भी कुछ लोग इस्तेमाल करते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आप किसी भी तरह का प्रोडक्ट का अगर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो डॉक्टर से राय जरूर लें। बच्चों के लिए टीथिंग जेल के रूप में होम्योपैथी प्रोडक्ट बेलाडोना (Belladonna) का इस्तेमाल किया जाता है। यह बच्चों के लिए जोखिम खड़ा कर सकता है। यह दिल की समस्या का कारण, अधिक नींद आना, सांस लेने में परेशानी, आदि समस्याएं पैदा कर सकता है।
होम्योपैथी दवाओं में औषधि या प्राकृतिक पदार्थ की बहुत कम मात्रा का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल किए गए इनग्रिडिएंट किसी भी बीमारी में लाभ पहुंचाने का काम करते हैं लेकिन कुछ इन्ग्रिडिएंट ऐसे भी होते हैं, जो दुष्प्रभाव का कारण भी बन सकते हैं। एफडीए (FDA) होम्योपैथिक लेबल्ड प्रोडक्ट को रेगुलेट करता है लेकिन इसकी सेफ्टी को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं करता है। बच्चों के लिए टीथिंग जेल का चयन करते समय आपको होम्योपैथिक प्रोडक्टर का चुनाव करने से पहले भी इसकी सुरक्षा संबंधी जानकारी डॉक्टर से ले लेनी चाहिए।
और पढ़ें: बेस्ट बेबी कैरियर्स : मां और बच्चे दोनों का काम बना देते हैं आसान!
अगर आपके बच्चों के मसूड़े निकल रहे हैं और साथ ही उनमें दर्द की समस्या भी हो रही है, तो बच्चों के लिए टीथिंग जेल के स्थान पर कुछ उपाय अपनाने चाहिए। आप बच्चे के दांतो को ठंडे कपड़े से हल्की मालिश करें। ऐसा करने से भी बच्चों को दांत दर्द की समस्या से राहत मिलती है। वही आप चाहे तो बच्चे के मसूढ़ों को रगड़ने के लिए फिंगर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। 6 महीने से अधिक उम्र के बच्चों को आप आइस कोल्ड वॉटर दे सकती हैं। कैमोमाइल चाय में एक वॉशक्लॉथ भिगोएं और बच्चे के मसूड़ों पर लगाएं। ऐसा करने से भी बच्चों को बहुत राहत मिलती है। अगर फिर भी दर्द की समस्या ठीक नहीं होती है, तो आप डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद एसिटामिनोफेन जैसे पेन किलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें: क्या बच्चे तकिये के सहारे सो सकते हैं? ये सुरक्षित है या नहीं पढ़ें यहां
बेंजोकेन-आधारित और लिडोकेन-आधारित टीथिंग जैल के साथ-साथ होम्योपैथिक टीथिंग जैल, टैबलेट आदि से आपको बचना चाहिए। बच्चों के दांत निकलना एक आम प्रक्रिया है और इस दौरान मसूड़ों में हल्का दर्द होता ही है। कुछ बच्चों को ज्यादा समस्या महसूस नहीं होती है, वहीं कुछ बच्चों को हल्का दर्द हो सकता है। बच्चों के लिए टीथिंग जेल का इस्तेमाल कई बार हार्म पहुंचाने का काम भी कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई उपाय नहीं अपनाना चाहिए। अगर आप कुछ घरेलू उपाय अपनाते हैं, तो भी बच्चों को बहुत रिलेक्स फील होता है। अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल हो तो डॉक्टर से इस बारे में जानकारी जरूर लें।
इस आर्टिकल में हमने आपको बच्चों के लिए टीथिंग जेल (Teething Gels) से संबंधित जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।