बच्चे का पेट जब भर जाता है, तो बच्चा ब्रेस्ट या फिर बॉटल से दूर हटने लगता है। छोटे बच्चे के पेट भरने के साइन (Baby stomach is full) में इसे मुख्य साइन माना जा सकता है।
अगर बच्चा देखे इधर-उधर
अगर बच्चा इधर-उधर देखता है और दूध नहीं पीता है, तो इसे भी छोटे बच्चे के पेट भरने के साइन(Baby stomach is full) के रूप में देखा जाता है। अगर बच्चा दूध पीने से कहीं ज्यादा खेलने में ध्यान देता है, तो ऐसे में मां को समझ जाना चाहिए कि बच्चे का पेट भर चुका है।
और पढ़ें: इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी छोटे बच्चे के पेट में समस्या
जब बच्चा करे कम सकिंग
बच्चे को जब तेजी से भूख लगती है, तो बच्चा तेजी से सकिंग करता है या दूध चूसता है। जब बच्चे का पेट भर जाता है, तो बच्चा सकिंग धीमी कर देता है। ये भी छोटे बच्चे के पेट भरने के साइन(Baby stomach is full) में मुख्य रूप से शामिल है। जब सकिंग की गति को धीमा करने के कुछ समय बाद खुद ही दूध पीना बंद कर देता है।
पेट भरने पर आ जाती है नींद
ये बात तो आपने भी महसूस की होगी कि जब आप पेट भर के खा लेते हैं तो नींद या फिर आलस का एहसास होता है। बच्चों के साथ भी ऐसा ही होता है। जब बच्चे का पेट भर जाता है, तो धीमे-धीमे दूध पीते हुए ही सो जाता है। इसे भी छोटे बच्चे के पेट भरने के साइन (Baby stomach is full) के रूप में देखा जाता है। अगर आपका बच्चा ब्रेस्टफीड करते-करते सो जाए, तो आपको समझ जाना चाहिए कि अब उसका पेट भर चुका है।
और पढ़ें: छोटे बच्चे की नाक कैसे साफ करें? हर मां को परेशान करता है ये सवाल
हाथ कर लेता है खुला
बच्चे का पेट जब भर जाता है, तो बच्चा दूध पीने के दौरान हाथ खोल लेता है। आपने देखा होगा कि बच्चे अक्सर अपने हाथ की मुट्ठी को बंद रखते हैं। लेकिन जब बच्चों का पेट भर जाता है, तो उन्हें रिलेक्स फील होता है और वो अपनी मुट्टी को खोल लेते हैं। आप इसे भी छोटे बच्चे के पेट भरने के साइन (Baby stomach is full) के रूप में देख सकती है।