उपयोग
रेबामिपाइड (Rebamipide) का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
रेबामिपाइड एक गैस्ट्रोप्रोटेक्टिव ड्रग है। इसका इस्तेमाल गैस्ट्रीक अल्सर के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। ये दवा गैस्ट्रिक कैंसर कोशिकाओं में सूजन और प्रसार को रोकता है। इसके अलावा निम्नलिखित परेशानियों में भी रेबामिपाइड रिकमेंड की जाती है:
- पेट का अल्सर
- केराटोकंजक्टिविज सिक्का
- गैस्ट्रिक एडिनोमा
- गैस्ट्रीक कैंसर की शुरुआत
- गैस्ट्राइटिस के ट्रीटमेंट के लिए
- पेप्टिक अल्सर
- गैस्ट्रिक डिसऑर्डर
मुझे रेबामिपाइड (Rebamipide) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- दवा की खुराक बिल्कुल वैसे लें जैसे इसे आपके डॉक्टर ने आपके लिए निर्धारित किया है।
- दवा की खुराक आपकी मेडिकल कंडिशन और ट्रीटमेंट पर निर्भर करती है।
- दवा का अधिकतम फायदा लेने के लिए इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करें।
- दवा का सेवन रोजाना एक ही समय पर करें। इससे दवा आपके शरीर में एक स्थिर मात्रा तक रहती है।
- अगर आपको ठीक महसूस हो रहा है तो दवा को बीच में न छोड़ें। जह तक डॉक्टर ने इसे रिकमेंड किया है तब तक इसका सेवन करते रहे।
- अगर आपको दवा खाने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स महसूस हो रहे हैं तो इसे लेकर तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
मैं रेबामिपाइड (Rebamipide) को स्टोर कैसे करूं?
रेबामिपाइड को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है कि इसे कमरे के तापमान पर ही रखें। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि दवा धूप और नमी के संपर्क में न आ पाए। इस दवा को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें।
मार्केट में रेबामिपाइड के अलग-अलग ब्रांड हो सकते है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के इस दवा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इस दवा को कैसे डिसपॉज करना है इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या फार्मिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें: Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां और चेतावनी
रेबामिपाइड (Rebamipide) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
रेबामिपाइड का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से निम्नलिखित परिस्थितियों के बारे में चर्चा करें:
- अगर आपको रेबामिपाइड या फिर इसमें मौजूद किसी भी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है तो इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।
- यदि आपको लिवर संबंधित कोई रोग है।
- यदि आपको किसी दवा, फूड्स, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से एलर्जी हो।
- यदि आप किसी दूसरी दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने चिकित्सक को जरूर दें। अपने डॉक्टर संग आपके द्वारा ली जा रही सभी दवाएं और हर्बल की एक लिस्ट बनाकर साझा करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान रेबामिपाइड (Rebamipide) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रेबामिपाइड लेना कितना सुरक्षित है, इसको लेकर अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। इस दवा को लेने से पहले इसके संभावित फायदों और नुकसान का आंकलन करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, रेबामिपाइड प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A=No risk (कोई खतरा नहीं)
- B=No risk in some studies (कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया)
- C=There may be some risk, (कुछ खतरे हो सकते हैं)
- D=Positive evidence of risk, (खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं)
- X=Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
- N=Unknown (पता नहीं)
साइड इफेक्ट्स
रेबामिपाइड (Rebamipide) से मुझे क्या साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं?
रेबामिपाइड से ज्यादातर लोगों को साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। अगर कुछ हल्के साइड इफेक्ट होते भी हैं तो उन्हें खुराक देकर ठीक किया जा सकता है। इस दवा को लेने के बाद सामान्य दुष्प्रभाव कब्ज, सूजन, दस्त, मतली और उल्टी हैं। अतिसंवेदनशिलता और रैशेज 1% से कम रोगियों में देखे गए हैं।
रेबामिपाइड से निम्नलिखित साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- खुजली
- स्किन रैशेज
- सुस्ती आना
- भूख न लगना
- मुंह ड्राय होना
- साफ दिखाई न देना
- आंखों में इरिटेशन होना
- मुंह का स्वाद कड़वा होना
- आंखों से पानी निकलना
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं रेबामिपाइड (Rebamipide) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अन्य दवाओं के साथ रेबामिपाइड का इंटरैक्शन बहुत कम है। अन्य दवाओं के साथ इसका इस्तेमाल सुरक्षित है। नीचे बताई दवाओं को रेबामिपाइड रिकमेंड नहीं की जाती हैं। कई बार ऐसी कुछ दवाओं के साथ इसे देना पड़ सकता है। ऐसे में डॉक्टर दोनों दवाओं की डोज में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
- सेलेकोक्सिब (celecoxib)
- डाइक्लोफिनेक (diclofenac)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ रेबामिपाइड (Rebamipide) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
किसी भी विशेष डायट या एल्कोहॉल के साथ रेबामिपाइड का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
रेबामिपाइड (Rebamipide) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
इस दवा का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। खासतौर पर अगर आपको लिवर, हृदय और किडनी संबंधित कोई रोग है तो इसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। ये लोग इसका इस्तेमाल एवॉइड करें अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। इसके साथ ही बुजुर्गों को भी ये दवा रिकमेंड नहीं करनी चाहिए।
डोसेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
रेबामिपाइड (Rebamipide) की व्यस्कों के लिए क्या डोज है?
व्यसकों के लिए ये दवा 100 मिलीग्राम दिन में तीन बार रिकमेंड की जाती है-
RAU : दिन में 3 टैबलेट (7-14 दिनों के लिए)
बीह्सट्स डिजीज (Behcet’s disease: दिन में 3 टैबलेट (2 महीने के लिए)
रेबामिपाइड (Rebamipide) किन रूपों में उपलब्ध है?
- टैबलेट
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करूं?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
रेबामिपाइड की खुराक भूलने पर क्या करूं?
अगर आप रेबामिपाइड की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[embed-health-tool-bmi]