बच्चों को खिलौने बेहद पसंद होते हैं। वे उनके साथ खेलने के साथ ही नई-नई चीजें भी सीखते हैं। आजकल यूनिकॉर्न टॉयज बच्चों को बेहद पसंद आते हैं। ये सॉफ्ट मटेरियल से बने होने के कारण उन्हें अट्रैक्ट करते हैं। इन टॉयज की सबसे अच्छी बात है कि यह बच्चों को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंचाते। मार्केट में यनिकॉर्न टॉयज की कई वैरायटीज उपलब्ध है। इस लेख में बेस्ट यूनिकॉर्न टॉयज (Best Unicorn Toys) के बारे में बताया जा रहा है। आप अपनी पसंद के अनुसार बच्चों के लिए इनका चुनाव कर सकते हैं।
बेस्ट यूनिकॉर्न टॉयज (Best Unicorn Toys)
बता दें कि हमारा उद्देश्य किसी ब्रांड का प्रचार करना नहीं है। हम अपने पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाना चाहते हैं। यहां बताई गई कीमत और जहां से आप टॉय खरीदते हैं उनमें अंतर हो सकता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर बच्चे को किसी प्रकार की कोई एलर्जी है तो किसी भी प्रकार टॉयज को बच्चों को देने से पहले इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
1.गैलेक्सी हाय टैक बबल टॉय (Galaxy Hi-Tech Bubble Toy)
बेस्ट यूनिकॉर्न टॉयज (Best Unicorn Toys) लिस्ट की शुरुआत करते हैं यूनिकॉर्न बबल टॉय से। यह टॉय बच्चों के लिए मजेदार हो सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सिलिकॉन स्ट्रेस रिलीवर टॉय है। यह खिलौना ना केवल बच्चों को स्ट्रेस को कम करता है ब्लकि यह बच्चों को बेसिक मैथ्स और थिंकिंग स्किल्स को ट्रेन करता है। यह घोड़े के मुंह के शेप में आता है। इसमें मौजूद बबल को प्रेस करने पर पॉपिंग साउंड आता है जिसे बच्चे एंजॉय करते हैं।
यह एक सेंसरी टॉय है जो कि एडी, एडीएचडी और ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए भी उपयोगी है। यह लाइटवेट और स्मार्ट साइज में आता है। इसे कैरी करना आसान है। बच्चे को बाहर ले जाते वक्त इसे भी साथ में आसानी से ले जाया जा सकता है। इस खिलौने की कीमत 199 रुपए है।
2.बैबिक्यू यूनिकॉर्न सिटिंग पलस सॉफ्ट टॉय (Babique Unicorn Sitting Plush Soft Toy)
बेस्ट यूनिकॉर्न टॉयज (Best Unicorn Toys) में इस टॉय को भी शामिल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह यूनिकॉर्न टॉये नॉन टॉक्सिक पॉलिस्टर और अच्छी क्वालिटी के फर से बना है। यह काफी सॉफ्ट है। इसकी साइज करीब 30 सेमी है। इसे हाथ से और मशीन दोनों से धोया जा सकता है। बच्चे इसके साथ खेलना जरूर एंजॉय करेंगे। इस छोटे बच्चे को बिठाया भी जा सकता है। इस टॉय की कीमत 465 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: Best Baby Mittens: बेबी मिटन्स के कितने होते हैं प्रकार, जानिए बेबी मिटन्स के बारे में!
3.भोलू एंड गोलू लिटिल रेनबो पोनी होर्स टॉयज (BHOOLU&GOOLU Little Rainbow Pony-Horse Toys)
भोलू एंड गोलू के इस खिलौने को भी बेस्ट यूनिकॉर्न टॉयज (Best Unicorn Toys) की लिस्ट में जरूर जगह दी जा सकती है। यह टॉय पैक 12 खिलौने के साथ आता है जिसमें मल्टीकलर के यूनिकॉर्न हैं। यह बेहद कलरफुल है जो बच्चों को आसानी से अट्रैक्ट करेगा और वे इनके साथ खेलना एंजॉय करेंगे। कंपनी का दावा है कि यह प्रोडक्ट अच्छे क्वालिटी के पीवीसी मटेरियल से बना है जो नॉन टॉक्सिक है। इसे टॉय को बच्चों के रूम को सजाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। इसकी कीमत 499 रुपए के लगभग है।
4.जीनान कॉम्बो यलो एंड पिंक यूनिकॉर्न एनिमल सॉफ्ट टॉय (Zenan Combo yellow and pink unicorn animal soft toy)
छोटे बच्चों के लिए यह टॉय भी बेस्ट है। बेस्ट यूनिकॉर्न टॉयज (Best Unicorn Toys) की लिस्ट में इसे भी शामिल किया जा सकता है। इसमें दो यूनिकॉर्न एनिमल एक साथ आते हैं। यह सॉफ्ट और स्टफ्ड टॉय है। यह नॉन टॉक्सिक पॉलिएस्टर और अच्छे फर के कपड़े से बना है। कंपनी का दावा है कि यह टॉय हाथों के लिए आरामदायक है। यह नरम, आलीशान, हल्के वजन वाला, आकर्षक है। यह बच्चों के लिए बिल्कुल सही बेड कंपेनियन है।
छोटे आकार के स्टफ्ड एनिमल की बड़े आकार के एनिमल की तुलना में अधिक मांग में हैं। यह बच्चों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें शिक्षित करने की क्षमता रखते हैं। यह मशीन से और हाथ से धोने योग्य है। इन्हें बार-बार धूप में पूरी तरह से सुखाना न भूलें जो इन खिलौने को नरम रखने में मदद करता है। इस टॉय की कीमत 340 रुपए के लगभग है।
5.पॉप इट यूनिकॉर्न बैग्स फोर गर्ल्स (Pop it Unicorn Bags for Girls)
बेस्ट यूनिकॉर्न टॉयज (Best Unicorn Toys) में इस बैग को भी शामिल किया जा सकता है। यह टू इन वन डिजाइन में बना बेग है। इसमें आगे के हिस्से में बबल बने हैं, वहीं इसका डिजाइन यूनिकॉर्न थीम पर है। इसे हाथ में पकड़ा जा सकता है और स्लिंग बैग की तरह भी यूज किया जा सकता है। बबल को प्रेस करने पर आने वाली आवाज मजेदार है। कंपनी का कहना है कि इसे बेबी गर्ल्स के लिए बनाया गया है।
यह रेनबो कलर में बना है। यह हाय क्वालिटी सिलिकॉन से बना है। इसमें छोटा पर्स, मोबाइल, सिक्के रखे जा सकते हैं। यह लाइट वेट है और इसे कैरी करना आसान है। इसके स्ट्रेप को बेबी की हाइट के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। माना जाता है कि बबल को प्रेस करना स्ट्रेस को कम करने और फोकस को बढ़ाने में मदद करता है। इस बैग की कीमत 270 रुपए के लगभग है। बेस्ट यूनिकॉर्न टॉयज (Best Unicorn Toys) लिस्ट में शामिल ये सभी खिलौने बच्चे के लिए मजेदार साबित हो सकते हैं, लेकिन बच्चों के खिलौने देते वक्त पेरेंट्स और जब बच्चे खेले रहे हो उस समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
और पढ़ें: Baby’s First Bath: बेबी की पहली बाथ के दौरान किन बातों का रखा जाता है ख्याल?
पेरेंट्स इन बातों का रखें विशेष
बच्चे के साथ खेलेते वक्त निम्न बातों को इग्नोर ना करें।
- बच्चों के साथ किसी भी एक्टिविटी में शामिल होने के दौरान सॉफ्ट कपड़े पहनें जो बेबी को चुभें नहीं।
- ध्यान रखें आपकी जेब में या आपने ज्वेलरी की रूप में ऐसा कोई ऑब्जेक्ट तो नहीं पहना जो बेबी को नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार लोग इस बात का ध्यान रखना भूल जाते हैं और जाने अनजाने में शिशु को नुकसान पहुंचा देते हैं।
- शिशु को ऐसे ही खिलौने दें जो सेफ मटेरियल से बने हो और सेफ हो जिनसे उन्हें किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे।
- शिशु को अपने सामने ही खेलने दें उसे नजर से ओझल ना होने दें। अगर काम किसी काम में बिजी हैं तो किसी अन्य सदस्य को उसका ध्यान रखने के लिए कहें।
और पढ़ें: Best Baby Swings: जानिए बेस्ट बेबी स्विंग और बेबी झूला खरीदने के लिए टिप्स!
उम्मीद करते हैं कि आपको बेस्ट यूनिकॉर्न टॉयज के बारे में जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।
[embed-health-tool-vaccination-tool]