बच्चे से लेकर बड़े सभी छुटि्टयां चाहते हैं। बड़े जहां वर्कलोड की थकान को मिटाने के लिए वैकेशन प्लान करते हैं तो वहीं बच्चे भी स्कूली बोरियत की थकान मिटाने को लेकर नए डेस्टिनेशन पर जाने की इच्छा रखते हैं। हो भी क्यों न छुटि्टयों पर किए वैकेशन प्लान की यादें जीवन भर याद रहती है। इसलिए पैरेंट्स भी अपने व बच्चों के दिलों की जरूरत को समझते हुए छुटि्टयों पर वैकेशन ट्रिप प्लान करते हैं। सालभर की थकान मिटाने के लिए बच्चों के संग एक ट्रिप जरूरी होती है। तो आइए इस आर्टिकल में हम बाल अनुकूल अवकाश गंतव्य को लेकर ऐसे टूरिस्ट हैंगआउट प्लेस के बारे में बता रहे हैं जहां बड़ों को सुकून व बच्चे जी भरकर मस्ती कर सकेंगे। जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल।
बाल अनुकूल अवकाश गंतव्य के लिए इन बातों का रखें ध्यान
जब भी आप बच्चों के साथ बाल अनुकूल अवकाश गंतव्य की प्लानिंग करें तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे वैसी जगह प्लानिंग करनी चाहिए जहां बच्चे खेल पाएं। वहीं जमकर मस्ती कर सकें। इसके अलावा ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए जहां सुकून तो हो लेकिन बच्चों के लिए खास एडवेंचरस न हो। यही वजह है कि वैकेशन प्लान करते वक्त बच्चों के लिए मस्ती, फ्रेशनेस, इजी, रिलेक्सेशन आदि तमाम बातों को ध्यान देते हुए ट्रिप प्लान करना चाहिए। बच्चों के लिए ट्रिप प्लान करना जहां यूनिक होता है वहीं यह काफी चैलेंजिंग भी है। लेकिन भारत में ऐसी कई जगह हैं जहां आपके साथ-साथ आपके बच्चे भी ट्रिप इंज्वाय कर सकते हैं। क्योंकि भारत में सी बीच से लेकर बर्फीले पहाड़, कहीं रेत के टीले तो कई पर सुकून देने वाली हरियाली है। इसके अलावा कई ऐसे भी जगह हैं जहां बच्चे एडवेंचर को इंज्वाय कर सकते हैं।
महाबलेश्वर का कर सकते हैं रुख
बाल अनुकूल अवकाश गंतव्य के लिए पैरेंट्स चाहें तो महाबलेश्वर का रूख कर सकते हैं। महाबलेश्वर के मैप्रो गार्डेन में जहां बच्चों के खेलने की पर्याप्त जगह है वहीं वो अपने पैरों के नीचे नर्म घास को महसूस कर तरोताजा महसूस कर सकते हैं। यहां घुड़सवारी का आनंद उठाने के साथ बच्चे बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं। ऐसा कर वो खूब इंज्वाय कर पाएंगे वहीं बड़ी यहां की हसीन वादियों में दिन गुजार खुद को रिफ्रेश महसूस कर सकते हैं।
गोवा है ऑलटाइम फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक
ज्यादातर भारतीय सैलानी गोवा आना पसंद करते हैं, यहां बच्चों के साथ आया जाए तो खूब इंज्वाय कर सकते हैं। यहां का वाइब्रेंट कल्चर आपको बार बार अपनी ओर खींचने पर मजबूर करता है। वहीं यहां के साथ यहां के सी बीच लोगों को लुभाते हैं। बच्चों के लिए यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए काफी कुछ है, बच्चे स्कूबा डाइविंग के साथ बोटिंग, वाटर स्पोर्ट्स, पैरा ग्लाइडिंग की एक्टिविटी को इंज्वाय कर सकते हैं। यहां की शाम सबसे अच्छी शाम में से एक है। यहां बच्चों के इंज्वाय करने के लिए काफी कुछ है।
जीवन में फिटनेस भी काफी जरूरी है, इसलिए वीडियो देख योगा एक्सपर्ट की राय जानकर जीवन में करें योग की शुरुआत
अंडमान और निकोबार आइलैंड, यहां एडवेंचर और नेचर का उठाएं लुत्फ
बाल अनुकूल अवकाश गंतव्य के लिए आप इस जगह का चयन भी कर सकते हैं। यहां नेचर, सीनियरी के साथ एडवेंचर के लिए काफी कुछ है। बंगाल की खाड़ी में करीब 300 आईलैंड हैं, जहां आप व आपके बच्चे इंज्वाय कर सकते हैं। वहीं बच्चे आदिम जनजाति के आदिवासियों को देख उनके बारे में नई जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। बच्चे यहां पर अंग्रेजों के समय में बनाई जेल का भ्रमण भी कर सकेंगे व इतिहास से जुड़ी जानकारी हासिल कर पाएंगे। यहां मस्ती करने के लिए काफी कुछ है, जैसे स्कूबा डाइविंग के साथ सी वाकिंग, स्कूबा डाइविंग के साथ वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर का लुत्फ उठा सकेंगे।