अगर ओआरएस घोल बनाने में दूषित पानी का इस्तेमाल हुआ है तो क्या होगा?
यदि आप दूषित पानी का उपयोग करते हैं तो फ्लूइड रिप्लेसमेंट (fluid replacement) का लाभ नहीं मिल पाएगा। अगर पानी दूषित है तो उसे उपयोग में लाने से पहले उबालें और ठंडा करें। ऐसी स्थितियों में जहां पानी को उबालना मुश्किल है, फिल्टर किए गए पानी का उपयोग करें।
शिशु और छोटे बच्चे को ओआरएस कब दें?
अगर बच्चे को डायरिया है जिससे उसे दिन में तीन से ज्यादा बार दस्त आ रहे हों, तो ऐसे में बच्चे को ओआरएस का घोल दिया जा सकता है।
और पढ़ें – ईएसआर(एरिथ्रोसाइट सेडीमेंटेशन रेट) लेवल को कम करने के लिए कौन से घरेलू उपाय हैं प्रभावी?
शिशु और बच्चे को ओआरएस कितनी मात्रा में दें?
विश्व स्वास्थ्य संगठन डायरिया के दौरान ओआरएस की निम्नलिखित मात्रा पीने की सलाह देता है:
- 2 साल से कम उम्र : हर दस्त के बाद 50-100 एमएल (¼ से ½ cup)
- 2 से 9 साल : हर दस्त के बाद 100-200 एमएल (½ से 1 कप)
- 10 साल या उससे अधिक उम्र : एक दिन में लगभग दो लीटर (8½) कप) तक
गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान ओआरएस का सेवन करना चाहिए या नहीं?
गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की दवा का बिना डॉक्टरी सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हालांकि, प्रेग्नेंसी व ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ओआरएस का इस्तेमाल ज्यादातर मामलों में सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कुछ मामलें ऐसे भी पाए गए हैं जिनमें प्रेग्नेंसी के दौरान दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह लिए ओआरएस का इस्तेमाल न करें।
रखें इन बातों का भी ध्यान :
- डायरिया के घरेलू उपाय के रूप में ओआरएस का इस्तेमाल किया जा सकता है। शिशुओं को ओआरएस के अलावा स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए।
- वयस्कों को ओआरएस घोल के अलावा ठोस भोजन करना जारी रखना चाहिए।
- कॉफी, एनर्जी ड्रिंक्स, मीठे फलों के रस, चाय, कैफीनयुक्त या शर्करा युक्त पेय से बचें। शराब और कैफीन डिहाइड्रेशन को खराब कर सकते हैं।
- यदि दस्त खूनी होने के साथ फीवर हाई, पीलिया (पीली त्वचा) या लगातार उल्टी हो रही है, तो तुंरत डॉक्टर को दिखाएं।
- ओआरएस के उपयोग के बावजूद डिहायड्रेशन या दस्त में सुधार नहीं होता है, तो डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें – पानी को लुटाएं नहीं, बचाएं : नेचर कंजर्वेशन डे पर जानिए घर में पानी की बर्बादी रोकने के टिप्स
निष्कर्ष
ओआरएस को इलेक्ट्रोलाइट वाटर भी कहा जाता है क्योंकि यह शरीर को जरूरी पोषक तत्व पहुंचाता है जिससे वह सही तरह से कार्य कर पाए। इसमें मुख्य रूप से सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और क्लोराइड मौजूद होता है।
भले ही हर समय इलेक्ट्रोलाइट युक्त तरल पदार्थ पीने को मना किया जाता हो लेकिन कभी-कबार इसका सेवन करना सेहत कर लिए फायदेमंद होता है। आप इसका सेवन बीमारी, लंबे समय तक व्यायाम और उल्टी व डायरिया के समय कर सकते हैं।
अन्य इलेक्ट्रोलाइट वाटर जैसे स्पोर्ट्स ड्रिंक बेहद महंगी होती हैं जिसके कारण हर कोई इनका सेवन नहीं कर सकता है। ऐसे में घर पर बनाए गए ओआरएस की मदद से आप अपने शरीर की पूर्ति कर सकते हैं।
ओआरएस न केवल सस्ते होते हैं बल्कि यह बिना आर्टिफीसियल फ्लेवर के इलेक्ट्रोलाइट प्रदान करता है।