नोट: कोऑपरेटिव गेम के दौरान पेरेंट्स को भी थोड़ा ध्यान चाहिए और समझना चाहिए कि उनके बच्चे कोऑपरेटिव गेम (Cooperative Game) में पार्टिसिपेट कर रहें या नहीं।
और पढ़ेंः बच्चों के लिए एंटीसायकोटिक्स : इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लें ये खबर!
बच्चों के लिए कोऑपरेटिव प्ले क्यों आवश्यक है? (Benefits of Cooperative Play)
बच्चों के लिए कोऑपरेटिव प्ले के कई फायदे हैं, इसलिए यह बच्चों के लिए लाभकारी माना गया है। जैसे:
बच्चों के लिए कोऑपरेटिव प्ले इसलिए लाभकारी माना गया है, क्योंकि इससे बच्चों के बढ़ने के साथ-साथ सहयोग की भावना बढ़ती है। बच्चों में सहयोगी खेल (Cooperative Play) में हिस्सा लेने से उनमें लक्ष्य प्राप्ति को आसान बनाने के साथ-साथ उनमें अच्छी भावना के विकास इ मदद करती है।
- संवाद (Communication) करना
सहकारी खेल के दौरान बच्चों को अपनी जरूरतों और इच्छाओं को व्यक्त करने के साथ-साथ दूसरों की जरूरतों और इच्छाओं को सुनना और उनका सम्मान करना चाहिए। इस दौरान बच्चे सीखते हैं कि यदि वे संवाद ठीक तरह से नहीं करते हैं या ध्यान से नहीं सुनते हैं, तो उनका खेल उतना मजेदार नहीं होगा। जैसे-जैसे बच्चों का विकास होता है वैसे-वैसे वे खेल के माध्यम से अपने संवाद बेहतर तरीकों से करने में सक्षम हो पाते हैं।
- सहानुभूति (Empathy) दिखाना
सहकारी खेल के दौरान बच्चों को उनके खेल में खेलने के लिए एक अलग भूमिका होती है। जैसे-जैसे बच्चे नियमों और भूमिकाओं पर बातचीत करते हैं, वे सीखते हैं कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए दूसरों के दृष्टिकोण से सोचना चाहिए कि खेल सभी के लिए “निष्पक्ष” है। यह मान्यता है कि अलग-अलग लोग समान परिस्थितियों का अलग-अलग अनुभव करते हैं, सहानुभूति के शुरुआती रूप भी उन्हीं में से एक है।
सहकारी खेल के दौरान बच्चे एक-दूसरे को उनकी भूमिकाएं बताते हैं और नियमों का पालन करते हैं। फिर इस दौरान यह ध्यान दिया जाता है कि वे वक-दूसरों पर भरोसा करते हैं या नहीं। बच्चे एक दूसरे की ताकत और योगदान को महत्व देना सीखते हैं और एक दूसरों पर विश्वास करना भी सीखते हैं।
- संघर्ष (Conflict resolution) करना
इस गेम के दौरान अगर कोई समस्या होती है, तो उससे संघर्ष कर बाहर निकलने की भी तैयारी करते हैं। इसलिए बच्चों के लिए कोऑपरेटिव प्ले (Cooperative Play) किसी भी संघर्ष से खुद को और अपने ग्रुप के सदस्यों को कैसे बाहर निकालना है इसकी भी सीख मिलती है।
ये हैं कोऑपरेटिव प्ले (Cooperative Play) के एक नहीं, बल्कि अलग-अलग कई फायदे। आइये जानते हैं अब इस खेल को खेलने का तरीका क्या है।