एसीक्लोविर (Acyclovir)
बच्चों में हर्पीस जोस्टर के इलाज के लिए एंटीवायरल ड्रग्स (Antiviral drugs to treat herpes zoster in children) में एसीक्लोविर का यूज किया जाता है। यह दवा हर्पीस लेबियालिस, (Herpes labialis),हर्पीस सिम्प्लैक्स वायरस इंफेक्शन (Herpes simplex virus infection), शिंगल्स (Shingles), जेनिटल हर्पीस इंफेक्शन (Genital herpes infection) और चिकनपॉक्स (Chickenpox) के इलाज में उपयोग की जाती है।
एसीक्लोविर एक एंटीवायरल मेडिसिन है। यह हृयूमन सेल्स में वायरस का मल्टीपिलिकेशन रोक कर काम करती है। यह वायरस को नए वायरस के प्रोडक्शन को रोककर और इंफेक्शन को कम करके काम करती है। दवा का कोई भी डोज स्किप ना करें ना ही इसका सेवन ट्रीटमेंट कोर्स पूरा होने के पहले बंद करें। अगर बच्चे को यह दवा दी जा रही है तो उसे पानी अधिक पीने के लिए दें। इससे डीहायड्रेशन और किडनी डैमेज नहीं होता है।
इस बात का भी ध्यान रखें कि यह दवा वायरस इंफेक्शन से बचा नहीं सकती है बल्कि इसके लक्षणों को और इंफेक्शन के ड्यूरेशन को कम कर सकती है। यह वायरस को बॉडी से हटा नहीं सकती, लेकिन उन्हें बढ़ने से रोक सकती है।
इसके कॉमन साइड इफेक्ट्स में सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी, जी मिचलाना, बुखार, लिवर एंजाइम्स का बढ़ना, पेट में दर्द, डायरिया, इंजेक्शन साइट पर रिएक्शन, स्किन रैशेज आदि शामिल हैं। दवा की कीमत 48 रुपए से 512 रुपए की रेंज में है। इसके कई वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं।
और पढ़ें: न्यूकल ट्रांसलुसेंसी स्क्रीनिंग से पता चल सकता है बच्चों में होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में
फैमसिक्लोविर (Famciclovir)
बच्चों में हर्पीस जोस्टर के इलाज के लिए एंटीवायरल ड्रग्स (Antiviral drugs to treat herpes zoster in children) में फैमसिक्लोविर का यूज भी किया जाता है। यह एक एंटीवायरल दवा है। इसके साथ ही यह दवा दवा हर्पीस लेबियालिस, (Herpes labialis),हर्पीस सिम्प्लैक्स वायरस इंफेक्शन (Herpes simplex virus infection), शिंगल्स (Shingles), जेनिटल हर्पीस इंफेक्शन (Genital herpes infection) के इलाज में भी उपयोग की जाती है।
यह हृयूमन सेल्स में वायरस का मल्टीपिलिकेशन रोक कर काम करती है। यह वायरस को नए वायरस के प्रोडक्शन को रोककर और इंफेक्शन को कम करके काम करती है।
इस बात का ध्यान रखें कि दवा के उपयोग के बाद भी बच्चा दूसरों को इंफेक्ट कर सकता है। यह दवा ट्रांसमिशन को रोकने में मदद नहीं करती। यह एक संक्रामक इंफेक्शन है। इसलिए अफेक्टेड एरिया को किसी दूसरे के संपर्क में ना आने दें। इसके कॉमन साइड इफेक्ट्स में सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी, जी मिचलाना, बुखार, लिवर एंजाइम्स का बढ़ना, पेट में दर्द, डायरिया, इंजेक्शन साइट पर रिएक्शन, स्किन रैशेज आदि शामिल हैं। दवा 190 रुपए से 690 रुपए की रेंज में उपलब्ध है।