आपको पता होना चाहिए कि आपके बच्चे को पालतू जानवरों से एलर्जी हो सकती है। यदि आपके घर में कुत्ते, बिल्ली आदि हैं, तो बच्चे में इन लक्षणों का ध्यान रखना चाहिए-
यदि बच्चे में इनमें से कोई भी लक्षण दिखे, तो आपको डॉक्टर को बताना चाहिए। 22 महीने के बच्चे की देखभाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आपका डॉक्टर एलर्जी के लिए दवा दे सकता है, जो खास तरह की एलर्जी को टारगेट करता है। यह उस स्थिति में अच्छा विकल्प है जब पालतू जानवर को घर से निकालने और दवा कराने के बाद भी बच्चा ठीक न हो।
यह भी पढ़ें : महीने के बच्चे की देखभाल बच्चों के लिए इनडोर एक्टिविटी हैं जरूरी, रखती हैं उन्हें फिजीकली एक्टिव
क्या उम्मीद करें?
22 महीने के बच्चे की देखभाल : बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ी क्या चिंताएं करनी चाहिए?
आप अपने बच्चे के दांत निकलने को लेकर चिंतित हो सकते हैं। दांत निकलने से संबंधित कुछ लक्षणों में शामिल हैं- चिड़चिड़ापन, दस्त और हल्का बुखार। यदि आपके बच्चे को दांत निकलने से संबंधित समस्या है, तो उसमें निम्न लक्षण दिखेंगे-
- लार टपकाना (जिससे चेहरे पर रैशेस हो सकते हैं)
- मसूड़ो में सूजन और संवेदनशीलता
- चिड़चिड़ापन या नासमझी
- काटने का व्यवहार
- खाने से मना करना
- नींद की समस्या
यह भी पढ़ें : बच्चों की मालिश के लिए तेल चुनते वक्त रखें इन बातों का ख्याल
22 महीने के बच्चे की देखभाल : मेमोरी का विकास
22 महीने की उम्र में आकर बच्चे चेहरे, जगहों और अन्य चीजों को पहचानने लगते हैं। कई बार यह भी देखा जाता है कि इस उम्र के बच्चे जब किसी परिचित को देखते हैं, तो मुस्कुराते हैं। इसके अलावा अगर आप बच्चे को रोजाना पार्क में लेकर जाते हैं, तो वह उस पार्क को भी पहचानने लगता है और साथ ही वहां रोज आने वाले लोगों और यहां तक कि उनके पेट्स को भी।
ऐसे में पेरेंट्स के लिए अच्छी बात यह है कि जब बच्चा बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाए या फिर नखरें दिखाएं, तो उसे पार्क में ले जाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। साथ ही इससे उसके मेमोरी भी शार्प होती है। इस बारे में अटलांटा स्थित इमोरी यूनिवर्सिटी के रिसर्चर रॉबिन फिबूश कहते हैं कि टॉडलर्स दूसरे साल के अंत में मानसिक विकास होता है। इसके अलावा इस समय बच्चे भविष्य और भूतकाल को समझने लगते हैं और साथ ही दो अलग-अलग इवेंट में फर्क करना भी सिख रहे होते हैं। साथ ही इस समय बच्चे चीजों को भी पहचानने लगते हैं। वे जानते हैं कि जूते क्या होते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या नवजात शिशु के लिए खिलौने सुरक्षित हैं?
22 महीने का बच्चे नाम भी पुकारना कर सकते हैं शुरू
इसके अलावा अगर आप बच्चे को पेट्स को दिखाते हैं और पूछते हैं कि वह उसको जानते हैं, तो ऐसे में बच्चे उन्हें पहचानने लगते हैं। कभी-कभी 22 महीने के बच्चे अपने भाई-बहनों या फिर आस-पास रहने वालों को उनके नाम से भी पुकारना शुरू कर देते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको 22 महीने के बच्चे की देखभाल से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।